facebookmetapixel
Delhi Weather Update: सावधान! दिल्ली-NCR में जहरीली हवा का कहर, IMD ने कोल्ड-वेव अलर्ट जारी कियाNowgam Blast: फरीदाबाद में जब्त विस्फोटकों के कारण श्रीनगर में पुलिस थाने में धमाका; 8 की मौत, 27 घायलDecoded: 8वें वेतन आयोग से कर्मचारी और पेंशनरों की जेब पर क्या असर?DPDP के नए नियमों से बढ़ी ‘कंसेंट मैनेजर्स’ की मांगसरकार ने नोटिफाई किए डिजिटल निजी डेटा संरक्षण नियम, कंपनियों को मिली 18 महीने की डेडलाइनबिहार विधानसभा चुनाव 2025: NDA 200 के पार, महागठबंधन की करारी हारबिहार की करारी हार से राजद-कांग्रेस के समक्ष अस्तित्व का संकट, मोदी बोले- पार्टी अब टूट की ओरबिहार में NDA की प्रचंड जीत से बैकफुट पर विपक्ष, चुनाव आयोग पर उठाए सवालNDA की जीत में पासवान, मांझी गठबंधन ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी: 10 बिंदुओं में बिहार चुनाव नतीजों के निष्कर्षबिहार में बंपर जीत के बाद बोले PM मोदी: पश्चिम बंगाल से भी ‘जंगलराज’ को उखाड़ फेंकेंगे

Stocks to Watch today, Sep 11: आज फोकस में रहेंगे Adani Group, HDFC Bank, RIL, Sonata, IRB Infra जैसे स्टॉक्स; रखें कड़ी नजर

Stocks to watch on September 11, 2023: सोमवार को F&O बैन में नौ शेयरों में से बलरामपुर, डेल्टा कॉर्प, इंडिया सीमेंट्स, मणप्पुरम, PNB और SAIL शामिल हैं

Last Updated- September 11, 2023 | 8:46 AM IST
Clearing Corporation should be separated from the stock exchange: SEBI स्टॉक एक्सचेंज से अलग हो क्लियरिंग कॉरपोरेशन: सेबी

Stocks to Watch on Monday, September 11, 2023: ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि बेंचमार्क इंडाइसेज जल्द ही नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच सकते हैं ऐसे में बाजार इस थोड़ा पॉजिटिव रुख के साथ ट्रेड शुरू कर सकता है। खासतौर पर Nifty, जो 19,992 के अपने उच्च स्तर से 1 फीसदी से भी कम है।

सुबह 07:00 बजे, GIFT Nifty फ्यूचर्स 19,932 पर कारोबार कर रहा था, जो ओपेनिंग डील में Nifty50 के लिए 40 अंकों की संभावित बढ़त का संकेत देता है।

इस बीच सोमवार को इन शेयरों पर फोकस रहने की संभावना है।

HDFC Bank: विश्लेषकों को उम्मीद है कि BSE Sensex में इंडेक्स के रीबैलेंस यानी फिर से संतुलन और FTSE सूचकांकों में शामिल होने के कारण इस सप्ताह पैसिव ट्रैकर्स से स्टॉक में 600 मिलियन डॉलर तक का भारी इनफ्लो देखने को मिलेगा।

Also Read: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन कैसी रहेगी बाजार की रफ्तार? जानें मार्केट का हाल

Torrent Pharma, Cipla: अहमदाबाद की टॉरेंट समूह के प्रमोटर मेहता परिवार प्रतिस्पर्धी फार्मा कंपनी सिप्ला (Cipla) का अधिग्रहण करने के लिए विदेशी बैंकों से पैसे जुटा सकता है। बैंकरों ने कहा कि विदेशी बैंकों से पूंजी जुटाने के लिए टॉरेंट के प्रवर्तक (प्रमोटर) सूचीबद्ध बिजली उत्पादन इकाई टॉरेंट पावर में अपनी हिस्सेदारी को गिरवी रख सकते हैं। और पढ़ें

Reliance (RIL): मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी ने अपनी गीगा-स्केल बैटरी फैक्ट्री की समयसीमा दो साल बढ़ाकर 2026 कर दी है।

इस बीच, RIL और TCS ने एआई सुपर कंप्यूटर (AI supercomputers) बनाने के लिए अमेरिकी टेक्नोलॉजी दिग्गज एनवीडिया (Nvidia) के साथ अलग-अलग साझेदारी की है।

Adani Group: BSE डेटा से पता चलता है कि गौतम अदाणी के नेतृत्व वाले समूह ने अदाणी एंटरप्राइजेज में हिस्सेदारी 69.87 प्रतिशत से बढ़ाकर 71.93 प्रतिशत और अदाणी पोर्ट्स में 63.06 प्रतिशत से 65.23 प्रतिशत कर दी है।

Grasim: ग्रासिम का कपड़ा डिवीजन (textile division ) अगले कुछ सालों में लगभग 100-120 रिटेल स्टोर खोलकर छोटे शहरों और कस्बों में अपना विस्तार करने की योजना बना रहा है।

Balrampur Chini: कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (MD) विवेक सरावगी ने कहा, देश में चीनी की ऊंची कीमतों और कम सरप्लस के बीच उन्हें ठोस लाभ होने की उम्मीद है क्योंकि इसे उत्तर प्रदेश से अधिक सप्लाई मिलती है।

Also Read: बाजार हलचल: म्युचुअल फंडों ने इक्विटी में बढ़ाया दांव, डेट से निकासी

Sigachi Industries: कंपनी ने 1:10 स्टॉक विभाजन (stock split) के लिए रिकॉर्ड तिथि 09 अक्टूबर तय की है।

Sonata Software: कंपनी के मुख्य राजस्व अधिकारी (Chief Revenue Officer) रोशन शेट्टी ने अपना इस्तीफा दे दिया है, उनका आखिरी वर्किंग डे आज होगा।

IRB Infra: कंपनी ने अगस्त 2023 में 417.21 करोड़ रुपये का कुल टोल रेवेन्यू जुटाया, जो अगस्त 2022 में 335.99 करोड़ रुपये के मुकाबले में 24.2 प्रतिशत ज्यादा है।

Natco Pharma: कंपनी और कुछ अन्य दवा निर्माताओं (drug makers ) को अमेरिका में एक जेनेरिक कैंसर उपचार दवा के संबंध में एक अविश्वास मुकदमे (antitrust lawsuit ) में प्रतिवादी (defendants) नामित किया गया है।

Oil India: सरकारी कंपनी ने प्रोजेक्ट्स में 2 अरब डॉलर का निवेश करने की योजना बनाई है और 2040 तक नेट जीरो लक्ष्य हासिल करने का लक्ष्य रखा है।

SJVN: कंपनी की ग्रीन एनर्जी सेगमेंट ने हिमाचल प्रदेश और पंजाब में 18 मेगावाट की सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (Bhakra Beas Management Board ) के साथ 25 वर्षों के लिए बिजली खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए।

Also Read: FY24 की पहली तिमाही में लौटेगा शराब का खुमार, बेवरेज कंपनियों के परफॉर्मेंस में सुधार के आसार

Shyam Metalics and Energy: कंपनी ने 414 रुपये प्रति शेयर पर 1.3 करोड़ शेयर या 5.11 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री की पेशकश की घोषणा की है।

Stocks in F&O ban today: सोमवार को F&O बैन में नौ शेयरों में बलरामपुर चीनी, चंबल फर्टिलाइजर्स, डेल्टा कॉर्प, हिंदुस्तान कॉपर, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, इंडिया सीमेंट्स, मणप्पुरम फाइनेंस, PNB और SAIL शामिल हैं।

First Published - September 11, 2023 | 8:36 AM IST

संबंधित पोस्ट