facebookmetapixel
हाई स्ट्रीट में मॉल से भी तेज बढ़ा किराया, दुकानदार प्रीमियम लोकेशन के लिए दे रहे ज्यादा रकमत्योहारों में ऑनलाइन रिटर्न्स में तेजी, रिवर्स लॉजिस्टिक्स कंपनियों ने 25% से ज्यादा वृद्धि दर्ज कीबिहार विधानसभा चुनाव में धनकुबेर उम्मीदवारों की बाढ़, दूसरे चरण में 43% प्रत्याशी करोड़पतिबिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग मंगलवार को, नीतीश सरकार के कई मंत्रियों की किस्मत दांव परफूड कंपनियों की कमाई में क्विक कॉमर्स का बढ़ा योगदान, हर तिमाही 50-100% की ग्रोथRed Fort Blast: लाल किले के पास कार में विस्फोट, 8 लोगों की मौत; PM मोदी ने जताया दुखपेरिस की आईटी कंपनी कैपजेमिनाई भारत में करेगी 58,000 भर्तियां, 3.3 अरब डॉलर में WNS का अधिग्रहण कियासड़क हादसे में मौतें 30 वर्ष में सबसे ज्यादा, प्रति 1 लाख की आबादी पर 12.5 मौतें हुईंछोटी कारों को छूट पर नहीं बनी सहमति, SIAM ने BEE को कैफे-3 और कैफे-4 मसौदे पर अंतिम टिप्पणियां सौंपीJK Tyre का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में निर्यात हिस्सेदारी को 20% तक पहुंचाने का, यूरोपीय बाजारों पर फोकस

Cipla सौदे के लिए शेयर गिरवी रख पैसे जुटाने का प्लान बना सकते हैं टॉरेंट के प्रमोटर

टॉरेंट के अलावा अमेरिका की पीई दिग्गज Blackstone ने भी ​सिप्ला के लिए बोली लगाई है मगर उसकी पेशकश टॉरेंट की तुलना में 30 फीसदी कम है

Last Updated- September 10, 2023 | 10:21 PM IST
Cipla Q1 Results: Third largest pharmaceutical company recorded huge profit, shares made records Cipla Q1 Results: तीसरी सबसे बड़ी दवा कंपनी ने दर्ज किया जबरदस्त मुनाफा, शेयरों ने बना दिए रिकॉर्ड

अहमदाबाद की टॉरेंट समूह का प्रवर्तक मेहता परिवार प्रतिस्पर्धी फार्मा कंपनी सिप्ला का अ​धिग्रहण करने के लिए विदेशी बैंकों से पैसे जुटा सकता है। बैंकरों ने कहा कि विदेशी बैंकों से पूंजी जुटाने के लिए टॉरेंट के प्रवर्तक (प्रमोटर) सूचीबद्ध बिजली उत्पादन इकाई टॉरेंट पावर में अपनी हिस्सेदारी को गिरवी रख सकते हैं।

टॉरेंट पावर में टॉरेंट समूह के प्रवर्तकों की 53.6 फीसदी हिस्सेदारी है, जिसका मूल्य बीते शुक्रवार को बंद शेयर भाव के आधार पर 18,643 करोड़ रुपये बैठता है। ऐसे में यह मेहता के लिए पूंजी जुटाने का महत्त्वपूर्ण जरिया हो सकता है।

बैंकरों का अनुमान है कि टॉरेंट को सिप्ला के प्रवर्तकों से 33.5 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने और 26 फीसदी हिस्सेदारी के लिए खुली पेशकश के लिए करीब 7.3 अरब डॉलर की जरूरत होगी।

इसके अलावा टॉरेंट के प्रवर्तकों की टॉरेंट फार्मास्युटिकल्स में 71.25 फीसदी हिस्सेदारी है। ऐसे में वह पूंजी जुटाने के लिए कंपनी की कुछ हिस्सेदारी भी बेच सकते हैं। बीते शुक्रवार को बंद भाव के आधार पर टॉरेंट फार्मा में प्रवर्तकों की हिस्सेदारी का मूल्य करीब 45,162 करोड़ रुपये था।

विश्लेषकों ने उम्मीद जताई कि सिप्ला के अ​धिग्रहण के वास्ते टॉरेंट के प्रवर्तक निजी इ​क्विटी (पीई) भागीदारों के साथ मिलकर 2.8 अरब डॉलर इ​क्विटी के तौर पर निवेश कर सकते हैं और 4.3 अरब डॉलर कर्ज से जुटाया जा सकता है।
टॉरेंट समूह के प्रवक्ता ने इस बारे में कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

एक सूत्र ने बताया कि समूह अपने गैस वितरण कारोबार को 2025 तक सूचीबद्ध (लिस्ट) कराकर भी पूंजी जुटाने की योजना बना रहा है। गैस वितरण कारोबार का स्वामित्व प्रवर्तक परिवार के पास है। इस कंपनी को देश के 34 जिलों में गैस वितरण का लाइसेंस मिला है और इसे सूचीबद्ध कराने से प्रवर्तकों को सिप्ला के अ​धिग्रहण के लिए लिए जाने वाले कर्ज को कम करने में मदद मिल सकती है।

टॉरेंट समूह ने सिप्ला के प्रवर्तकों को गैर-बाध्यकारी पेशकश की है, जिस पर सिप्ला की ओर से जल्द जवाब मिलने की उम्मीद है।

स्टॉक एक्सचेंजों को दी गई जानकारी के अनुसार प्रवर्तकों ने दोनों सूचीबद्ध इकाइयों में अपनी हिस्सेदारी को गिरवी नहीं रखा है, जिससे उन्हें फार्मा उद्योग में बड़े सौदे के लिए पैसे जुटाने में आसानी होगी।

टॉरेंट के अलावा अमेरिका की पीई दिग्गज ब्लैकस्टोन ने भी ​सिप्ला के लिए बोली लगाई है मगर उसकी पेशकश टॉरेंट की तुलना में 30 फीसदी कम है। बैंकरों के अनुसार टॉरेंट ने करीब 900 रुपये प्रति शेयर के भाव पर सिप्ला के लिए बोली लगाई है।

अगर यह सौदा सिप्ला के वर्तमान मूल्यांकन के आसपास होता है तो पीई तथा अन्य इक्विटी निवेशकों के स्वास्थ् क्षेत्र से रिटर्न हासिल करने की क्षमता प्रभावित हो सकती है। बैंकरों के अनुसार सिप्ला के मौजूदा शेयर भाव पर सौदा होता है तो इसकी संभावना है कि सिप्ला को खरीदने वाले रणनीतिक निवेशक को निजी इ​क्विटी निवेशक से ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे।

बैंकरों ने कहा कि पीई निवेशक सिप्ला के मूल्य का पता लगाने के अवसर भी तलाश सकते हैं, जिसमें स्वास्थ्य देखभाल फ्रैंचाइजी को सूचीबद्ध कराना भी शामिल हो सकता है।

विश्लेषकों ने कहा कि टॉरेंट के लिए यह अ​धिग्रहण उसके घरेलू बाजार में वृद्धि की रणनीति का मुख्य हिस्सा है। बीते समय में कंपनी के तीनों प्रमुख अधिग्रहण – एल्डर फार्मा, यूनिकेम लैबोरेटरीज और क्योरे​श्यो हेल्थकेयर से टॉरेंट को अपने ब्रांड को बढ़ाने और लागत घटाने में सफलता मिली है।

कोटक इंस्टीट्यूशनल सिक्योरिटीज के एक विश्लेषक ने नोट में कहा है, ‘सिप्ला का अ​धिग्रहण टॉरेंट द्वारा अभी तक किए गए किसी भी अ​धिग्रहण से बड़ा होगा। टॉरेंट के पिछले अ​धिग्रहणों से उलट सिप्ला का परिचालन कुशलता से किया जा रहा है और तालमेल बढ़ाने की संभावना सीमित है।’

First Published - September 10, 2023 | 8:07 PM IST

संबंधित पोस्ट