facebookmetapixel
Delhi Weather Update: सावधान! दिल्ली-NCR में जहरीली हवा का कहर, IMD ने कोल्ड-वेव अलर्ट जारी कियाNowgam Blast: फरीदाबाद में जब्त विस्फोटकों के कारण श्रीनगर में पुलिस थाने में धमाका; 8 की मौत, 27 घायलDecoded: 8वें वेतन आयोग से कर्मचारी और पेंशनरों की जेब पर क्या असर?DPDP के नए नियमों से बढ़ी ‘कंसेंट मैनेजर्स’ की मांगसरकार ने नोटिफाई किए डिजिटल निजी डेटा संरक्षण नियम, कंपनियों को मिली 18 महीने की डेडलाइनबिहार विधानसभा चुनाव 2025: NDA 200 के पार, महागठबंधन की करारी हारबिहार की करारी हार से राजद-कांग्रेस के समक्ष अस्तित्व का संकट, मोदी बोले- पार्टी अब टूट की ओरबिहार में NDA की प्रचंड जीत से बैकफुट पर विपक्ष, चुनाव आयोग पर उठाए सवालNDA की जीत में पासवान, मांझी गठबंधन ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी: 10 बिंदुओं में बिहार चुनाव नतीजों के निष्कर्षबिहार में बंपर जीत के बाद बोले PM मोदी: पश्चिम बंगाल से भी ‘जंगलराज’ को उखाड़ फेंकेंगे

Stock Market Today: हरे निशान में खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 250 अंक मजबूत, निफ्टी 19900 पर

Stock Market: वैश्विक बाजारों में, एसएंडपी 500 में 0.14 प्रतिशत की ग्रोथ हुई, जबकि डॉव जोन्स और नैस्डैक में क्रमशः 0.22 प्रतिशत और 0.09 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

Last Updated- September 11, 2023 | 10:13 AM IST
Stock market today

Opening Bell: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयम बाजार में तेजी का आज लगातार 7वां दिन है। सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में कारोबार करते दिख रहे है। BSE सेंसेक्स करीब 200 अंकों की उछाल के साथ 66,800 के लेवल पर ट्रेड करता दिखा। वहीं,  निफ्टी भी 80 अंक की बढ़त के साथ 19,900 के पास पहुंच गया है।

Top Gainers

Tata Motors, NTPC, HCL Tech, Wipro, Reliance and Tech M  ने सेंसेक्स पर 0.7-1 फीसदी की बढ़त हासिल की। प्रमोटरों द्वारा Adani Ports और Adani Enterprises में 2 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी बढ़ाने के बाद, दोनों में 2 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिससे निफ्टी 50 में भी उछाल देखने को मिला।

Top Losers

दूसरी ओर, Infosys, Titan, M&M, HUL, Eicher Motors, IndusInd Bank और SBI Life कुछ टॉप लूजर्स रहे।

व्यापक सूचकांक बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों ने 0.8 प्रतिशत की छलांग लगाई, जो बीएसई सेंसेक्स के 0.3 प्रतिशत की बढ़त से कहीं बेहतर प्रदर्शन कर रहा है।

कैसा होगा आज का कारोबार?

ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेतों के बीच आज यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हो सकती है। सुबह 7:15 बजे, गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) 19,930 पर कारोबार कर रहा था,जो कि शुक्रवार के बंद स्तर से लगभग 60 अंक ऊपर था। हालांकि, 8 बजे करीब, इसमें 18 अंक की गिरावट देखने को मिली।

ईसीबी (European Central Bank) के दर निर्णय से पहले भारत और अमेरिका में अगस्त के लिए उपभोक्ता मुद्रास्फीति (consumer inflation) की रीडिंग पर इस सप्ताह नजर रहेगी।

जी-20 शिखर सम्मेलन में ग्लोबल बायोफ्यूल अलायंस के लॉन्च के बाद सोमवार को इथेनॉल उत्पादक कंपनियों जैसे प्राज इंडस्ट्रीज, बीसीएल इंडस्ट्रीज, गुलशन पॉलीओल्स, रेणुका शुगर, बलरामपुर चीनी आदि के शेयरों में स्टॉक विशिष्ट कार्रवाई देखी जा सकती है।

यह भी पढ़ें : आज फोकस में रहेंगे Adani Group, HDFC Bank, RIL, Sonata, IRB Infra जैसे स्टॉक्स; रखें कड़ी नजर

सोमवार को इन स्टॉक्स पर रहेगी नजर:

जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) में ग्लोबल बायोफ्यूल अलायंस (Global Biofuel Alliance) के लॉन्च के बाद सोमवार को इथेनॉल उत्पादक कंपनियों जैसे Praj Industries, BCL Industries, Gulshan Polyols, Renuka Sugar, Balrampur Chini आदि के स्टॉक्स में एक्शन देखने को मिल सकता है। इसके अलावा, भारत-पश्चिम एशिया-यूरोप रेल कॉरिडोर (India-West Asia-Europe rail corridor) जैसी अन्य घोषणाओं पर रेलवे से संबंधित स्टॉक भी रडार पर होंगे।

Global Market:

वैश्विक बाजारों में, एसएंडपी 500 में 0.14 प्रतिशत की ग्रोथ हुई, जबकि डॉव जोन्स और नैस्डैक में क्रमशः 0.22 प्रतिशत और 0.09 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

बीते हफ्ते कैसी थी बाजार की चाल?

8 सितंबर (शुक्रवार) को घरेलू शेयर बाजार लगातार छठे दिन हरे निशान पर बंद हुए थे। दोनों फ्रंटलाइन इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में भारी बढ़त दर्ज की गई थी।

शुक्रवार के कारोबार में BSE सेंसेक्स (Sensex) ने 8 सितंबर को 333 अंकों की उछाल दर्ज किया गया था। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 93 अंको की बढ़त दर्ज की गई थी।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex)  333.35 अंक यानी 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ 66,598.91 अंक पर बंद हुआ। ।वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 92.90 अंक यानी 0.47 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई थी।

यह भी पढ़ें : Sensex की टॉप 10 कंपनियों का Mcap 1.30 लाख करोड़ रुपये बढ़ा

First Published - September 11, 2023 | 8:41 AM IST

संबंधित पोस्ट