facebookmetapixel
Amul ने 700 से ज्यादा प्रोडक्ट्स के घटाए दाम, जानें पनीर, घी और मक्खन कितना हुआ सस्ताम्युचुअल फंड्स और ETF में निवेश लूजर्स का खेल…‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्या सलाह दी?Bonus Stocks: अगले हफ्ते कुल पांच कंपनियां निवेशकों को देंगी बोनस, बिना कोई खर्च मिलेगा अतिरिक्त शेयर10 साल में 1716% का रिटर्न! बजाज ग्रुप की कंपनी निवेशकों को देगी 1600% का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेDividend Stocks: अगले हफ्ते निवेशकों के बल्ले-बल्ले! 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, देखें पूरी लिस्टअमेरिका की नई H-1B वीजा फीस से भारतीय IT और इंजीनियर्स पर असर: NasscomHDFC, PNB और BoB ने MCLR घटाई, EMI में मिल सकती है राहतH-1B वीजा होल्डर्स के लिए अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट, जेपी मॉर्गन की चेतावनी: अभी US छोड़कर नहीं जाएंDividend Stocks: सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर से जुड़ी यह कंपनी देगी 30% का तगड़ा डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेराष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत बना रहा है भारत का अंतरिक्ष कार्यक्रम: ISRO प्रमुख

₹50 से सस्ते शेयर पर ब्रोकरेज बुलिश, कहा- 43% चढ़ सकता है भाव; मारुति-टाटा मोटर्स जैसी कंपनियां हैं क्लाइंट

Stock to Buy: ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के 2 प्लांट मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और M&M को हाई और लो वोल्टेज हार्नेस सप्लाई कर रहे हैं।

Last Updated- August 19, 2025 | 2:12 PM IST
Stock to buy

Stock To Buy: भारतीय शेयर बाजारों में मंगलवार (19 अगस्त) को लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में बढ़त देखने को मिली। जीएसटी दरों में कटौती की खबरों से माहौल पॉजिटिव बना हुआ है। यूक्रेन और रुस में युद्ध को समाप्त करने को लेकर बातचीत होने संभावनाओं से भी निवेशकों का विश्वास बढ़ा है। हालांकि, ट्रंप टैरिफ को लेकर निवेशक अभी भी अनिश्चितता में है। बाजार में इस मूड-माहौल के बीच ब्रोकरेज नुवामा इंस्टीट्यूशनल ने ऑटो कंपोनेंट एंड इक्विपमेंट कंपनी मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया (MSWIL) पर पॉजिटिव रेटिंग दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि घरेलू वायरिंग हार्नेस में मदरसन सुमी वायरिंग प्रमुख कंपनियों में से एक है।

Motherson Sumi Wiring India: टारगेट प्राइस ₹57| रेटिंग BUY|

नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया (MSWIL) पर ‘BUY‘ की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 57 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 43 फीसदी का तगड़ा अपसाइड दिखा सकता है। मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया के शेयर सोमवार को 40 रुपये पर बंद हुए।

ब्रोकरेज का कहना है कि तीन ग्रीनफील्ड प्लांट्स का कुल रेवेन्यू पोटेंशियल 2,100 करोड़ रुपये है। पुणे और नवगाम प्लांट चालू हो चुके हैं और इन्हें धीरे-धीरे पूरी कैपेसिटी पर लाया जा रहा है। खरखौदा प्लांट चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुरू होगा। ये दो प्लांट मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और M&M को हाई और लो वोल्टेज हार्नेस सप्लाई कर रहे हैं।

ब्रोकरेज के अनुसार, इस सेक्टर में याज़ाकी (Yazaki) और एप्टिव (Aptiv) जैसी कंपनियों से प्रतिस्पर्धा है। लेकिन मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया को बड़े स्केल का फायदा है। इससे उसकी कॉस्ट स्ट्रक्चर बेहतर बनती है। ग्रीनफील्ड प्लांट्स के रैंप-अप को देखते हुए हम मानते हैं कि FY25 से FY28 के बीच रेवेन्यू और अर्निंग्स क्रमशः 13% और 19% की दर से बढ़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: क्या GST सुधार और S&P ग्लोबल अपग्रेड से विदेशी निवेशक फिर लौटेंगे भारतीय शेयर बाजार में?

Motherson Sumi Wiring India Share History

मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया के शेयर एक हफ्ते में 10 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए है। एक महीने में शेयर में करीब 4 फीसदी की गिरावट आई है। तीन महीने में शेयर करीब 10 प्रतिशत और छह महीने में 26.37 फीसदी चढ़ा है। हालांकि, एक साल में स्टॉक में 13 फीसदी की गिरावट आई है। जबकि दो साल में शेयर का रिटर्न 5% और तीन साल में 12% रहा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 48.72 रुपये और लो 30 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 27,740 करोड़ रुपये है।

 

 

 

(डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)

First Published - August 19, 2025 | 2:04 PM IST

संबंधित पोस्ट