facebookmetapixel
42 दिनों में बिकीं 52 लाख से ज्यादा गाड़ियां, त्योहारी सीजन में रिकॉर्ड तोड़ बिक्रीStudds Accessories IPO: ग्रे मार्केट में ₹630 तक पहुंचा था शेयर, पर लिस्टिंग पर पड़ा ढीलाNifty पर बड़ा खतरा! अगर आज 25,372 के नीचे बंद हुआ तो गिर सकता है 1,000 अंक – क्या तैयार हैं आप?Pine Labs का ₹3,899 करोड़ का IPO आज से खुला, ग्रे मार्केट में शेयर 5% प्रीमियम पर कर रहा ट्रेडसोना-चांदी के भाव में उछाल, MCX पर गोल्ड में ₹1,20,839 पर शुरू हुआ ट्रेडभारत का अब तक का सबसे बड़ा IPO ला सकती है Jio, 170 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है वैल्यूएशनUS प्रेसिडेंट ट्रंप अगले साल आ सकते हैं भारत, PM मोदी को बताया ‘ग्रेट मैन’राष्ट्रीय श्रम नीति पर केंद्र-राज्य करेंगे मंथन, 11 नवंबर से दो दिवसीय बैठक2047 तक विकसित भारत के लिए चाहिए और बैंक, डिजिटल दौर में भी बढ़ेगी बैंकिंग की जरूरत: DFSभारत की समुद्री क्षमता अपार है, हमें सिर्फ साहसिक लक्ष्य तय करने की जरूरत है: मैर्स्क के अधिकारी

₹50 से सस्ते शेयर पर ब्रोकरेज बुलिश, कहा- 43% चढ़ सकता है भाव; मारुति-टाटा मोटर्स जैसी कंपनियां हैं क्लाइंट

Stock to Buy: ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के 2 प्लांट मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और M&M को हाई और लो वोल्टेज हार्नेस सप्लाई कर रहे हैं।

Last Updated- August 19, 2025 | 2:12 PM IST
Stock to buy

Stock To Buy: भारतीय शेयर बाजारों में मंगलवार (19 अगस्त) को लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में बढ़त देखने को मिली। जीएसटी दरों में कटौती की खबरों से माहौल पॉजिटिव बना हुआ है। यूक्रेन और रुस में युद्ध को समाप्त करने को लेकर बातचीत होने संभावनाओं से भी निवेशकों का विश्वास बढ़ा है। हालांकि, ट्रंप टैरिफ को लेकर निवेशक अभी भी अनिश्चितता में है। बाजार में इस मूड-माहौल के बीच ब्रोकरेज नुवामा इंस्टीट्यूशनल ने ऑटो कंपोनेंट एंड इक्विपमेंट कंपनी मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया (MSWIL) पर पॉजिटिव रेटिंग दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि घरेलू वायरिंग हार्नेस में मदरसन सुमी वायरिंग प्रमुख कंपनियों में से एक है।

Motherson Sumi Wiring India: टारगेट प्राइस ₹57| रेटिंग BUY|

नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया (MSWIL) पर ‘BUY‘ की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 57 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 43 फीसदी का तगड़ा अपसाइड दिखा सकता है। मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया के शेयर सोमवार को 40 रुपये पर बंद हुए।

ब्रोकरेज का कहना है कि तीन ग्रीनफील्ड प्लांट्स का कुल रेवेन्यू पोटेंशियल 2,100 करोड़ रुपये है। पुणे और नवगाम प्लांट चालू हो चुके हैं और इन्हें धीरे-धीरे पूरी कैपेसिटी पर लाया जा रहा है। खरखौदा प्लांट चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुरू होगा। ये दो प्लांट मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और M&M को हाई और लो वोल्टेज हार्नेस सप्लाई कर रहे हैं।

ब्रोकरेज के अनुसार, इस सेक्टर में याज़ाकी (Yazaki) और एप्टिव (Aptiv) जैसी कंपनियों से प्रतिस्पर्धा है। लेकिन मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया को बड़े स्केल का फायदा है। इससे उसकी कॉस्ट स्ट्रक्चर बेहतर बनती है। ग्रीनफील्ड प्लांट्स के रैंप-अप को देखते हुए हम मानते हैं कि FY25 से FY28 के बीच रेवेन्यू और अर्निंग्स क्रमशः 13% और 19% की दर से बढ़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: क्या GST सुधार और S&P ग्लोबल अपग्रेड से विदेशी निवेशक फिर लौटेंगे भारतीय शेयर बाजार में?

Motherson Sumi Wiring India Share History

मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया के शेयर एक हफ्ते में 10 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए है। एक महीने में शेयर में करीब 4 फीसदी की गिरावट आई है। तीन महीने में शेयर करीब 10 प्रतिशत और छह महीने में 26.37 फीसदी चढ़ा है। हालांकि, एक साल में स्टॉक में 13 फीसदी की गिरावट आई है। जबकि दो साल में शेयर का रिटर्न 5% और तीन साल में 12% रहा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 48.72 रुपये और लो 30 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 27,740 करोड़ रुपये है।

 

 

 

(डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)

First Published - August 19, 2025 | 2:04 PM IST

संबंधित पोस्ट