facebookmetapixel
Groww की एंट्री से से पहले इन 5 Brokerage Stocks में दिख रहे हैं तगड़े मूव्स, चेक करें चार्ट₹500 से बजाज फिनसर्व एएमसी के नए फंड में शुरू कर सकते हैं निवेश; कब खुल रहा ऑफर, क्या है स्ट्रैटेजी?IPO की बाढ़ क्यों आई? Zerodha के नितिन कामत ने बताया टैक्स सिस्टम का असली खेलLIC शेयर पर ब्रोकरेज हाउस का भरोसा, दमदार नतीजों के बाद 23% तक रिटर्न की उम्मीद42 दिनों में बिकीं 52 लाख से ज्यादा गाड़ियां, त्योहारी सीजन में रिकॉर्ड तोड़ बिक्रीStudds Accessories IPO: ग्रे मार्केट में ₹630 तक पहुंचा था शेयर, पर लिस्टिंग पर पड़ा ढीलाNifty पर बड़ा खतरा! अगर आज 25,372 के नीचे बंद हुआ तो गिर सकता है 1,000 अंक – क्या तैयार हैं आप?Pine Labs का ₹3,899 करोड़ का IPO आज से खुला, ग्रे मार्केट में शेयर 5% प्रीमियम पर कर रहा ट्रेडसोना-चांदी के भाव में उछाल, MCX पर गोल्ड में ₹1,20,839 पर शुरू हुआ ट्रेडभारत का अब तक का सबसे बड़ा IPO ला सकती है Jio, 170 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है वैल्यूएशन

42 दिनों में बिकीं 52 लाख से ज्यादा गाड़ियां, त्योहारी सीजन में रिकॉर्ड तोड़ बिक्री

FADA के अनुसार, पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री 23% बढ़कर 7,66,918 यूनिट्स तक पहुंच गई। टू-व्हीलर बिक्री में 22% की बढ़त दर्ज की गई

Last Updated- November 07, 2025 | 12:32 PM IST
FADA Auto Sales
कॉम्पैक्ट और सब-4 मीटर कारों की मांग में जबरदस्त उछाल आया है। प्रतीकात्मक फोटो

Auto Sales: भारत के ऑटो सेक्टर ने इस साल के त्योहारी सीजन में अब तक का रिकॉर्डतोड़ बिक्री की है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के आंकड़ों के अनुसार, इस बार 42 दिनों के त्योहारी सीजन में गाड़ियों की रिटेल बिक्री 21% बढ़कर 52,38,401 यूनिट्स पर पहुंच गई, जो पिछले साल के 43,25,632 यूनिट्स से कहीं अधिक है। इस दौरान पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री 23 फीसदी बढ़कर 7,66,918 यूनिट्स तक पहुंच गई। जबकि, टू-व्हीलर बिक्री में 22% की बढ़त दर्ज की गई, जो 40,52,503 यूनिट्स रही।

फाडा अध्यक्ष सी. एस. विग्नेश्वर ने बताया कि यह त्योहारी सीजन भारत के ऑटो रिटेल इतिहास में एक “मील का पत्थर” साबित हुआ है। GST 2.0 ने वह किया जो लंबे समय से अपेक्षित था। इससे मिडिल क्लास के लिए गाड़ियां खरीदना किफायती और आसान हुआ। कॉम्पैक्ट और सब-4 मीटर कारों की मांग में जबरदस्त उछाल आया है।

Auto Sales: GST 2.0 बना गेमचेंजर , EVs का बढ़ा क्रेज

फाडा रिपोर्ट के अनुसार, टू-व्हीलर सेगमेंट में सुधार बेहतर रूरल सेंटीमेंट, बेहतर लिक्विडिटी और जीएसटी में कमी की वजह से आया। स्कूटर और कम्यूटर बाइक्स की बिक्री मजबूत रही, वहीं इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर भी उपभोक्ताओं की दिलचस्पी बढ़ी है। थ्री-व्हीलर और कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट ने क्रमशः 9% और 15% की वृद्धि दर्ज की।

विग्नेश्वर ने कहा कि ऑटोमोबाइल्स की रिकॉर्ड बिक्री से साफ है कि जीएसटी 2.0 केवल टैक्स सुधार नहीं, बल्कि उपभोग आधारित विकास का इंजन है। इससे गाड़ी खरीदना सस्ता हुआ है। अर्थव्यवस्था में नई ऊर्जा आई है और उपभोक्ताओं में उम्मीदें फिर जाग उठी हैं।

अक्टूबर में भी रिकॉर्ड Auto Sales

अक्टूबर महीने में, ऑटोमोबाइल खुदरा बिक्री साल-दर-साल 41 फीसदी बढ़कर 40,23,923 यूनिट्स हो गई, जो पैसेंजर और टू-व्हीलर्स दोनों की रिकॉर्ड मंथली बिक्री के चलते हुई। पिछले महीने पैसेंजर व्हीकल्स का रजिस्ट्रेशन बढ़कर 5,57,373 यूनिट्स हो गया, जो अक्टूबर 2024 में बेची गई 5,00,578 यूनिट्स की तुलना में 11 फीसदी ज्यादा है। इसी प्रकार, टूव्हीलर्स की बिक्री साल-दर-साल 52 फीसदी बढ़कर अक्टूबर में 31,49,846 यूनिट्स हो गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 20,75,578 थी।

विग्नेश्वर ने कहा कि पैसेंजर व्हीकल्स और टूव्हीलर्स, दोनों ने अपना आल टाइम हाई बनाया है। जिससे कुल खुदरा बिक्री में जबरदस्त उछाल आया। यह कंज्यूमर कॉ​​​​​न्फिडेंस और मजबूत आ​र्थिक गतिवि​धियों का संकेत है। सितंबर के शुरुआती 21 दिनों में GST 2.0 ट्रांजिशन के चलते बिक्री धीमी रही, लेकिन अक्टूबर में मांग ने जबरदस्त वापसी की।

थ्रीव्हीलर्स की खुदरा बिक्री अक्टूबर में साल-दर-साल 5 फीसदी बढ़कर 1,29,517 यूनिट्स हो गई, जबकि कॉम​र्शियल व्हीकल्स की बिक्री में पिछले महीने की इसी अवधि की तुलना में 18 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई।

पैसेंजर व्हीकल्स सेगमेंट में मारुति शीर्ष पर

पैसेंजर व्हीकल्स सेगमेंट में मारुति सुजुकी ने 18 फीसदी की ग्रोथ के साथ 2.39 लाख यूनिट्स बेचकर शीर्ष पर रही। इसके बाद टाटा मोटर्स 13 फीसदी बढ़कर 75,352 यूनिट्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा 9 फीसदी बढ़कर 67,918 यूनिट्स पर पहुंच गई। हालांकि, हुंडई मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री में 7 फीसदी की गिरावट देखी गई, जो अक्टूबर 2025 में घटकर 65,442 यूनिट्स रह गई।

टूव्हीलर्स में हीरो मोटोकॉर्प शीर्ष पर रही। इसकी बिक्री 72 फीसदी बढ़कर 994,787 यूनिट्स हो गई, जबकि अक्टूबर 2024 में यह 577,678 यूनिट्स थी। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की बिक्री भी 48 फीसदी बढ़कर 821,976 यूनिट्स और टीवीएस मोटर की बिक्री 58 फीसदी बढ़कर 558,075 यूनिट्स हो गई।

अगले 3 महीने में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद

फाडा के अनुसार, अगले तीन महीनों में ऑटो रिटेल का रुझान सकारात्मक रहेगा। जीएसटी 2.0 का प्रभाव, स्थिर रूरल इनकम और शादियों व फसलों से होने वाली सीजनल डिमांड से खुदरा बिक्री को बूस्ट मिला है। रिपोर्ट के अनुसार, त्योहारी सीजन में बुकिंग, बेहतर स्टॉक उपलब्धता और नए मॉडल लॉन्च से खुदरा बिक्री में तेजी बनी रहने की उम्मीद है, जिसे साल के अंत में ऑफर और नए साल के रजिस्ट्रेशन से सपोर्ट मिलेगा।

First Published - November 7, 2025 | 12:29 PM IST

संबंधित पोस्ट