facebookmetapixel
सोना-चांदी के भाव में उछाल, MCX पर गोल्ड में ₹1,20,839 पर शुरू हुआ ट्रेडभारत का अब तक का सबसे बड़ा IPO ला सकती है Jio, 170 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है वैल्यूएशनUS प्रेसिडेंट ट्रंप अगले साल आ सकते हैं भारत, PM मोदी को बताया ‘ग्रेट मैन’राष्ट्रीय श्रम नीति पर केंद्र-राज्य करेंगे मंथन, 11 नवंबर से दो दिवसीय बैठक2047 तक विकसित भारत के लिए चाहिए और बैंक, डिजिटल दौर में भी बढ़ेगी बैंकिंग की जरूरत: DFSभारत की समुद्री क्षमता अपार है, हमें सिर्फ साहसिक लक्ष्य तय करने की जरूरत है: मैर्स्क के अधिकारी40 मिनट से 80 मिनट! Amazon MX Player पर दर्शकों का इंगेजमेंट हुआ दोगुनाGoogle Maps में आया AI! अब Gemini बताएगा रास्ते के साथ रेस्टोरेंट, ट्रैफिक और पार्किंग की पूरी जानकारीPetroleum Exports: नीदरलैंड और फ्रांस ने घटाया आयात, भारत ने नए बाजारों में बनाई पकड़अंबानी से चार गुना ज्यादा दान, शिव नादर और परिवार ने FY25 में दिए ₹2,708 करोड़ रुपये

ब्रेकआउट के बाद उड़ान भरने को तैयार ये 3 स्टॉक्स, ₹2860 तक जा सकता है दाम

कुनाल कांबले की राय में इंद्रप्रस्थ मेडिकल, एशियन पेंट्स और सीसीएल प्रोडक्ट्स में दिख रहा है मजबूत बुलिश ट्रेंड; आने वाले दिनों में मिल सकता है अच्छा रिटर्न।

Last Updated- November 07, 2025 | 8:59 AM IST
Stocks to buy

Stocks to buy: शेयर बाजार में आज यानी 7 नवंबर 2025 को तीन शेयरों में दमदार तेजी देखने को मिल सकती है। बोनांजा के सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट कुनाल कांबले का कहना है कि इन शेयरों में तकनीकी चार्ट्स के हिसाब से मजबूत बुलिश ट्रेंड बन चुका है और आने वाले दिनों में ये शेयर अच्छा रिटर्न दे सकते हैं। कांबले के मुताबिक, आज के टॉप 3 स्टॉक्स हैं – इंद्रप्रस्थ मेडिकल कॉरपोरेशन लिमिटेड, एशियन पेंट्स लिमिटेड, और सीसीएल प्रोडक्ट्स (इंडिया) लिमिटेड।

क्या इंद्रप्रस्थ मेडिकल फिर से तेजी पकड़ रहा है?

खरीदारी का दायरा: ₹622 – ₹630
स्टॉप लॉस: ₹572
टारगेट: ₹720

इंद्रप्रस्थ मेडिकल के शेयर ने हाल ही में एक अहम रेजिस्टेंस लेवल के ऊपर मजबूत ब्रेकआउट दिया है। इसके बाद जो हल्की गिरावट आई थी, बाजार ने उसे अच्छी तरह संभाल लिया है। अब शेयर फिर से ऊपर की दिशा में बढ़ रहा है और इसमें लगातार तेजी बनी हुई है। यह स्टॉक अपने सभी प्रमुख मूविंग एवरेज (20, 50, 100 और 200-दिन) से ऊपर बना हुआ है, जो ट्रेंड की मजबूती दिखाता है। RSI भी ऊपर जा रहा है, जिससे संकेत मिलता है कि खरीदारों की रुचि बनी हुई है और बिकवाली का दबाव नहीं है।

क्या एशियन पेंट्स में फिर से रंग भरने लगी है तेजी?

खरीदारी का दायरा: ₹2602
स्टॉप लॉस: ₹2470
टारगेट: ₹2860

एशियन पेंट्स के शेयर ने लंबे समय के कंसोलिडेशन फेज से मजबूत ब्रेकआउट दिया है। यह अपने सभी जरूरी औसत दामों से ऊपर चल रहा है और इसका RSI 69.06 है, जो बताता है कि शेयर में मजबूती बनी हुई है।

क्या सीसीएल प्रोडक्ट्स में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है?

खरीदारी का दायरा: ₹972
स्टॉप लॉस: ₹921
टारगेट: ₹1070

सीसीएल प्रोडक्ट्स के शेयर ने भी अपने कंसोलिडेशन फेज से दमदार ब्रेकआउट दिखाया है। यह अपने सभी प्रमुख मूविंग एवरेज (20, 50, 100 और 200-दिन) से ऊपर बना हुआ है। RSI 77.38 पर है और ऊपर की ओर जा रहा है, जो मजबूत तेजी का संकेत है।

(डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट बोनांजा के सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट कुनाल कांबले की राय पर आधारित है। इसमें व्यक्त विचार उनके निजी हैं। निवेश से पहले किसी योग्य वित्तीय सलाहकार से सलाह अवश्य लें। )

First Published - November 7, 2025 | 8:46 AM IST

संबंधित पोस्ट