Studds Accessories IPO Listing: टू-व्हीलर हेलमेट बनाने वाली मशहूर कंपनी स्टड्स एक्सेसरीज (Studds Accessories) के शेयरों की शुक्रवार, 7 नवंबर 2025 को दलाल स्ट्रीट पर कमजोर शुरुआत हुई। निवेशकों की उम्मीदों के विपरीत, कंपनी के शेयरों ने डिस्काउंट पर लिस्टिंग की और शुरुआती कारोबार में हलचल देखने को मिली।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर स्टड्स एक्सेसरीज के शेयर ₹565 पर लिस्ट हुए, जो इसके इश्यू प्राइस ₹585 से करीब 3.5 प्रतिशत कम थे। लिस्टिंग के बाद शेयर में थोड़ी तेजी देखी गई और यह ₹582 तक पहुंचा। वहीं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर शेयर ₹570 पर खुले, जो इश्यू प्राइस से 2.6 प्रतिशत नीचे थे। शुरुआती कारोबार में यह ₹577.7 के स्तर पर पहुंच गया, यानी लिस्टिंग प्राइस से करीब 1.35 प्रतिशत नीचे।
लिस्टिंग से पहले स्टड्स एक्सेसरीज के अनलिस्टेड शेयरों की ग्रे मार्केट में अच्छी मांग थी। वहां ये शेयर ₹630 पर ट्रेड कर रहे थे, जो इश्यू प्राइस ₹585 से करीब ₹45 यानी 7.7 प्रतिशत ऊपर था। लेकिन वास्तविक लिस्टिंग निवेशकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी और शेयर ने बाजार में कमजोर एंट्री ली।
यह भी पढ़ें: Pine Labs का ₹3,899 करोड़ का IPO आज से खुला, ग्रे मार्केट में शेयर 5% प्रीमियम पर कर रहा ट्रेड
स्वस्तिका इनवेस्टमार्ट की वेल्थ हेड शिवानी न्याती के मुताबिक, स्टड्स एक्सेसरीज का ब्रांड भारतीय बाजार में काफी मजबूत है। कंपनी का डीलरशिप नेटवर्क बड़ा है और इसका मैन्युफैक्चरिंग सेटअप आधुनिक तकनीक से लैस है। इस वजह से कंपनी ने भारत के तेजी से बढ़ते दोपहिया सुरक्षा उपकरण बाजार में अपनी मजबूत पकड़ बनाई है।
न्याती का मानना है कि आईपीओ को निवेशकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, जो कंपनी की बाजार में स्थिति और भविष्य की संभावनाओं पर भरोसा दर्शाता है। उनका कहना है कि जिन निवेशकों को शेयर मिले हैं, वे इसे मीडियम से लॉन्ग टर्म के नजरिए से होल्ड करें और ₹500 का स्टॉप लॉस रखें।
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, स्टड्स एक्सेसरीज के आईपीओ को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। यह इश्यू कुल मिलाकर 73.25 गुना सब्सक्राइब हुआ। कुल 5.45 मिलियन शेयरों के मुकाबले 399.2 मिलियन शेयरों के लिए बोली लगी। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) का हिस्सा 160 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NIIs) का 76.99 गुना, और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 22.09 गुना सब्सक्राइब हुआ।
यह भी पढ़ें: भारत का अब तक का सबसे बड़ा IPO ला सकती है Jio, 170 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है वैल्यूएशन
स्टड्स एक्सेसरीज ने अपने इस आईपीओ से ₹455.5 करोड़ जुटाए। यह पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) था, यानी कंपनी को खुद इस इश्यू से कोई राशि नहीं मिलेगी। आईपीओ का प्राइस बैंड ₹557 से ₹585 प्रति शेयर तय किया गया था और न्यूनतम आवेदन 25 शेयरों का रखा गया था। यह इश्यू 30 अक्टूबर से 3 नवंबर 2025 तक खुला रहा। इस पब्लिक इश्यू के लिए एमयूएफजी इनटाइम इंडिया रजिस्ट्रार था, जबकि आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज बुक रनिंग लीड मैनेजर्स रहे।