facebookmetapixel
Nifty पर बड़ा खतरा! अगर आज 25,372 के नीचे बंद हुआ तो गिर सकता है 1,000 अंक – क्या तैयार हैं आप?Pine Labs का ₹3,899 करोड़ का IPO आज से खुला, ग्रे मार्केट में शेयर 5% प्रीमियम पर कर रहा ट्रेडसोना-चांदी के भाव में उछाल, MCX पर गोल्ड में ₹1,20,839 पर शुरू हुआ ट्रेडभारत का अब तक का सबसे बड़ा IPO ला सकती है Jio, 170 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है वैल्यूएशनUS प्रेसिडेंट ट्रंप अगले साल आ सकते हैं भारत, PM मोदी को बताया ‘ग्रेट मैन’राष्ट्रीय श्रम नीति पर केंद्र-राज्य करेंगे मंथन, 11 नवंबर से दो दिवसीय बैठक2047 तक विकसित भारत के लिए चाहिए और बैंक, डिजिटल दौर में भी बढ़ेगी बैंकिंग की जरूरत: DFSभारत की समुद्री क्षमता अपार है, हमें सिर्फ साहसिक लक्ष्य तय करने की जरूरत है: मैर्स्क के अधिकारी40 मिनट से 80 मिनट! Amazon MX Player पर दर्शकों का इंगेजमेंट हुआ दोगुनाGoogle Maps में आया AI! अब Gemini बताएगा रास्ते के साथ रेस्टोरेंट, ट्रैफिक और पार्किंग की पूरी जानकारी

Stock Market Today: शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 500 अंक टूटा, निफ्टी 25,400 के नीचे फिसला

कमजोर वैश्विक संकेतों, अमेरिकी बाजारों की गिरावट और निवेशकों की सतर्कता के बीच भारतीय बाजार आज कमजोर शुरुआत कर सकते हैं; तिमाही नतीजे और IPO तय करेंगे दिन की दिशा।

Last Updated- November 07, 2025 | 9:34 AM IST
Stock market today

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन पर कमजोर रही। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 83,150.15 पर खुला, जबकि इसका पिछला बंद स्तर 83,311.01 था। वहीं, निफ्टी 25,433.80 पर खुला जो इसके पिछले बंद स्तर 25,509.70 से नीचे था। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 500 अंकों तक गिर गया और निफ्टी 25,400 के नीचे फिसल गया।

बाजार की गिरावट का मुख्य कारण कमजोर वैश्विक संकेत बताए जा रहे हैं। शुक्रवार सुबह 6:38 बजे तक GIFT Nifty फ्यूचर्स 102 अंक नीचे 25,525 पर कारोबार कर रहा था, जो बाजार के लिए सुस्त शुरुआत का संकेत दे रहा था।

शेयर बाजार के व्यापक सूचकांकों में आज कमजोरी देखने को मिली। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 0.75% की गिरावट रही, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.41% नीचे बंद हुआ। अन्य सूचकांक भी दबाव में रहे। निफ्टी 100 0.57% टूटा, निफ्टी 200 0.54% और निफ्टी 500 0.55% गिरा। मिडकैप सेगमेंट में निफ्टी मिडकैप 50 और निफ्टी मिडकैप 150 दोनों में करीब 0.4% की गिरावट दर्ज की गई। वहीं, इंडिया VIX (वोलैटिलिटी इंडेक्स) 0.46% बढ़ा, जो बाजार में हल्की अस्थिरता का संकेत देता है।

सेक्टोरल इंडेक्स में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स आज का सबसे कमजोर इंडेक्स रहा, जो 0.94% गिरा। इसके बाद निफ्टी मेटल इंडेक्स में 0.84% की गिरावट रही। वहीं, निफ्टी फार्मा और निफ्टी मीडिया इंडेक्स आज बढ़त में रहे। फार्मा इंडेक्स में 0.08% और मीडिया इंडेक्स में 0.07% की हल्की तेजी देखी गई। दूसरी ओर, आईटी, एफएमसीजी, ऑटो और फाइनेंशियल सर्विसेज जैसे सेक्टरों में मामूली गिरावट दर्ज की गई।

टॉप गेनर और लूजर: सन फार्मा चमका, भारती एयरटेल सबसे ज्यादा टूटा

आज के कारोबार में सन फार्मा सबसे ज्यादा बढ़त वाला शेयर रहा। इसमें करीब 1.08% की तेजी आई। इसके बाद ट्रेंट, ईटर्नल और इंफोसिस के शेयरों में भी हल्की बढ़त देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर, भारती एयरटेल का शेयर सबसे ज्यादा गिरा, इसमें करीब 3.37% की गिरावट रही। इसके अलावा एनटीपीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचसीएल टेक और टीसीएस के शेयर भी कमजोर रहे।

Stock Market की दिशा किस पर निर्भर करेगी?

आज बाजार की चाल कई बातों पर निर्भर करेगी। सबसे पहले, कंपनियों के दूसरी तिमाही (Q2) के नतीजे और IPO यह तय करेंगे कि निवेशक खरीदारी करें या बिकवाली। इसके साथ ही, दुनिया भर में चल रही आर्थिक खबरें भी असर डालेंगी।

विदेशों में निवेशक चीन के व्यापार के आँकड़े और अमेरिका के रोजगार व बेरोजगारी के नए आंकड़ों का इंतज़ार कर रहे हैं। भारत में निवेशक इस बात पर नज़र रख रहे हैं कि अक्टूबर 2025 के विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) के आँकड़े कैसे आते हैं। ये सभी बातें मिलकर तय करेंगी कि आज शेयर बाजार ऊपर जाएगा या नीचे।

एशियाई बाजारों में गिरावट क्यों?

एशिया-प्रशांत के बाजारों में शुक्रवार सुबह गिरावट देखने को मिली। जापान का Nikkei 225 इंडेक्स 1.38% गिरा, दक्षिण कोरिया का Kospi 0.46% नीचे आया और ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 0.27% टूट गया। यह गिरावट इसलिए आई क्योंकि अमेरिकी शेयर बाजार (वॉल स्ट्रीट) में भी कल नुकसान हुआ था। इसके अलावा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनियों के शेयर बहुत महंगे हो गए हैं — इस बात से निवेशकों में चिंता बढ़ी है।

अमेरिकी बाजार क्यों लुढ़के?

गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। निवेशक इस समय सतर्क हैं क्योंकि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सेक्टर में अनिश्चितता बनी हुई है और कई शेयरों के दाम बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं। S&P 500 1.12% गिरा, Nasdaq 1.90% टूटा और Dow Jones 0.84% नीचे बंद हुआ। इसका मतलब है कि फिलहाल निवेशकों में जोखिम लेने की इच्छा कम हो गई है और वे सुरक्षित निवेश की ओर झुक रहे हैं।

FII और DII ने क्या किया?

6 नवंबर, गुरुवार को विदेशी निवेशकों (FII) ने ₹3,605.66 करोड़ के शेयर बेच दिए। वहीं, घरेलू निवेशकों (DII) ने ₹4,814.78 करोड़ के शेयर खरीदे। इसका मतलब है कि जब विदेशी निवेशक बाजार से पैसा निकाल रहे हैं, तब भारतीय निवेशक खरीदारी करके बाजार को संभालने की कोशिश कर रहे हैं।

आज के IPO बाजार में क्या हलचल है?

मेन बोर्ड में आज Pine Labs का IPO खुल रहा है, यानी निवेशक अब इसके शेयर खरीदने के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं, Studds Accessories के शेयर आज शेयर बाजार में पहली बार लिस्ट होंगे। इसके अलावा, Groww IPO के लिए आज आवेदन करने का आखिरी दिन है।

SME सेगमेंट में भी गतिविधि तेज है। Shining Tools और Curis Lifesciences के IPO आज से खुल रहे हैं, जबकि Finbud Financial Services का IPO आज अपने दूसरे दिन में पहुंच गया है। इसका मतलब है कि निवेशकों के पास नए शेयरों में पैसा लगाने के कई मौके हैं।

किन कंपनियों के नतीजे आज आने वाले हैं?

आज कई बड़ी कंपनियां अपने दूसरी तिमाही (Q2FY26) के नतीजे जारी करेंगी। इनमें Tata Elxsi, Bajaj Finance, ICICI Prudential Life Insurance, CIE Automotive India, LT Technology Services, Happiest Minds, Zensar Technologies, VST Industries, Himadri Speciality Chemical, Syngene International और Can Fin Homes जैसी प्रमुख कंपनियां शामिल हैं।

तेल की कीमतों में क्या रुझान है?

कमोडिटी बाजार में तेल की कीमतों में हलचल बनी हुई है। ब्रेंट क्रूड 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63.38 डॉलर प्रति बैरल पर था, जबकि WTI क्रूड 0.40 प्रतिशत बढ़कर 59.67 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

First Published - November 7, 2025 | 8:02 AM IST

संबंधित पोस्ट