facebookmetapixel
सुस्त शुरुआत के बाद सोने-चांदी की कीमतों में तेजी, घरेलू बाजार में जानें आज के भावपहले कमाते थे ₹52, अब मिलते हैं ₹45; दो-दो ऑर्डर एक साथ ले जाने से डिलीवरी बॉय की कमाई घटीबिहार विधानसभा चुनाव 2025: पहले चरण में 121 सीट के लिए मतदान शुरू, रेस में 1,314 उम्मीदवारFortis से Paytm तक, MSCI की नई लिस्ट में 4 भारतीय शेयर शामिल – चीन ने भी दिखाई ताकतStocks to Watch today: पेटीएम, ब्रिटानिया, अदाणी एनर्जी जैसे दिग्गजों के नतीजे तय करेंगे दिशाStock Market today: शेयर बाजार में हल्की बढ़त, शुरुआती गिरावट के बाद निफ्टी में रिकवरीऋण घटाने की दिशा में अस्पष्ट नीति आर्थिक प्रगति पर पड़ सकती है भारीमहिलाओं को नकदी हस्तांतरण, बढ़ते खर्च राज्यों के लिए बड़ी चुनौतीभारत के प्रति निवेशकों का ठंडा रुख हो सकता है विपरीत सकारात्मक संकेतभारतीय मूल के जोहरान ममदानी होंगे न्यूयॉर्क के मेयर

Stock Market today: शेयर बाजार में हल्की बढ़त, शुरुआती गिरावट के बाद निफ्टी में रिकवरी

वैश्विक बाजारों की मजबूती, मजबूत कॉर्पोरेट नतीजों और आईपीओ हलचल के बीच आज सेंसेक्स और निफ्टी की मजबूत शुरुआत की उम्मीद।

Last Updated- November 06, 2025 | 9:27 AM IST
Stock Market Today

Stock Market Today: गुरुवार को भारतीय शेयर बाजारों ने हल्की बढ़त के साथ शुरुआत की। शुरुआती गिरावट के बाद बाजार में तेजी लौटी। सुबह 9:18 बजे निफ्टी 50 इंडेक्स 25,642.95 पर था, जो पिछले बंद से 45.30 अंक (0.18%) ऊपर था। वहीं, सेंसेक्स 83,516.69 पर खुला, जो पिछले बंद 83,459.15 से करीब 0.06% ऊंचा रहा।

आज के व्यापक बाजारों में हलचल मिली-जुली रही। निफ्टी मिडकैप 100 लगभग स्थिर रहा और बिना किसी बड़ी बढ़त या गिरावट के कारोबार करता दिखा। वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप 100 में हल्की गिरावट दर्ज की गई और यह 0.14% नीचे कारोबार कर रहा था। निफ्टी 100 में 0.19% की बढ़त देखी गई और यह 26,333.75 के स्तर पर था। निफ्टी 200 0.16% ऊपर 14,355.75 पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 500 23,699.15 पर था, जिसमें 0.10% की बढ़त रही। निफ्टी मिडकैप 50 0.03% ऊपर और निफ्टी मिडकैप 100 0.01% की मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।

दूसरी ओर, निफ्टी स्मॉलकैप 50 0.06% नीचे रहा, निफ्टी स्मॉलकैप 250 में 0.22% की गिरावट आई, और निफ्टी मिडस्मॉलकैप 400 भी थोड़ा कमजोर दिखा। इंडिया VIX, जो बाजार की अस्थिरता को दर्शाता है, 0.92% की गिरावट के साथ 12.54 पर आ गया। कुल मिलाकर, मिडकैप शेयरों में स्थिरता रही, जबकि स्मॉलकैप शेयरों में हल्की कमजोरी नजर आई।

सेक्टोरल इंडेक्स में मिला-जुला रुख देखने को मिला। निफ्टी ऑटो इंडेक्स 0.83 प्रतिशत की बढ़त के साथ सबसे आगे रहा और 26,831.45 के स्तर पर पहुंचा। निफ्टी आईटी इंडेक्स में भी 0.60 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई, जबकि निफ्टी एफएमसीजी 0.59 प्रतिशत ऊपर रहा।

निफ्टी फार्मा में 0.39 प्रतिशत की तेजी रही और निफ्टी पीएसयू बैंक 0.40 प्रतिशत चढ़ा। वहीं, निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.16 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स भी 0.23 प्रतिशत ऊपर रहा।

दूसरी ओर, कुछ सेक्टरों में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी मेटल इंडेक्स 1.20 प्रतिशत टूट गया और सबसे कमजोर प्रदर्शन करने वाला सेक्टर रहा। निफ्टी मीडिया में 0.38 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि निफ्टी रियल्टी 0.01 प्रतिशत नीचे रहा। निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 25/50 इंडेक्स भी 0.08 प्रतिशत की हल्की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था।

सुबह 6:38 बजे गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स 25,754.50 पर 46 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। हालांकि, विश्लेषकों का मानना है कि यह मामूली गिरावट बाजार के मजबूत खुलने की उम्मीदों को नहीं बदलती।

टॉप गेनर: एशियन पेंट्स और M&M में सबसे ज्यादा बढ़त

सुबह के कारोबार में शेयर बाजार में ज्यादातर दिग्गज शेयर हरे निशान में नजर आए। एशियन पेंट्स आज का सबसे बड़ा गैनर रहा, जिसमें 4.56% की जोरदार बढ़त देखने को मिली। महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) 2.04% ऊपर रहा, जबकि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में 1.31% और रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.25% की मजबूती देखी गई। इसके अलावा लार्सन एंड टूब्रो (L&T) 1.23%, सुन फार्मा 1.12% और आईटीसी 0.91% ऊपर कारोबार कर रहे थे।

टॉप लूजर: पावर ग्रिड और बजाज फाइनेंस पर दबाव

वहीं, कुछ शेयरों में गिरावट भी दर्ज की गई। पावर ग्रिड आज का सबसे बड़ा लूजर (गिरने वाला शेयर) रहा, जो 2.19% नीचे रहा। इसके अलावा इटरनल 1.42%, बजाज फाइनेंस 0.66%, एचडीएफसी बैंक 0.42%, और बीईएल (BEL) 0.17% नीचे कारोबार करते दिखे। कुल मिलाकर, बाजार में तेजी का माहौल बना हुआ है और ज्यादातर ब्लूचिप शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है, जबकि कुछ चुनिंदा बैंकिंग और पावर स्टॉक्स दबाव में हैं।

वैश्विक बाजारों से कैसी मिल रही है दिशा?

एशिया-प्रशांत के बाजारों में गुरुवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। अमेरिकी बाजारों में बुधवार को आई मजबूती का असर एशियाई ट्रेडिंग सत्र में साफ दिखा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 2.5% उछला, जापान का निक्केई 225 1.45% बढ़ा और ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 0.58% चढ़ा।

दूसरी ओर, अमेरिकी बाजारों में भी बुधवार को तेजी का माहौल रहा। कॉर्पोरेट नतीजों और बेहतर प्राइवेट पेरोल्स डेटा से निवेशकों का भरोसा बढ़ा। S&P 500 में 0.37% की बढ़त, Nasdaq में 0.65% की छलांग और Dow Jones में 0.48% की मजबूती दर्ज हुई। अब निवेशकों की नजर अमेरिका के जॉबलेस क्लेम्स डेटा और यूके के बैंक ऑफ इंग्लैंड की ब्याज दर नीति पर है।

घरेलू बाजार का हाल क्या रहा?

मंगलवार, 4 नवंबर को भारतीय बाजारों में गिरावट देखी गई। सेंसेक्स 519.34 अंक टूटकर 83,459.15 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी50 165.70 अंक फिसलकर 25,597.65 पर आ गया। बुधवार को गुरु नानक देव जी के प्रकाश गुरपुरब के मौके पर बाजार बंद रहे।

संस्थागत निवेशकों की बात करें तो विदेशी निवेशकों (FIIs) ने ₹1,160.10 करोड़ के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने ₹1,042.14 करोड़ के शेयर खरीदे।

IPO बाजार में आज क्या हलचल रहेगी?

आईपीओ बाजार में आज कई अहम घटनाक्रम हैं। Lenskart Solutions के आईपीओ का बेसिस ऑफ अलॉटमेंट आज तय होगा, जबकि Orkla India के शेयर आज बाजार में लिस्ट होंगे। इसी बीच, Groww IPO का सब्सक्रिप्शन का दूसरा दिन रहेगा।

एसएमई (SME) सेगमेंट में भी तेजी है – Finbud Financial Services IPO आज खुल रहा है, Shreeji Global FMCG का सब्सक्रिप्शन दूसरे दिन जारी रहेगा और Safecure Services के शेयर आज पहली बार बाजार में उतरेंगे।

किन कंपनियों के आएंगे Q2 नतीजे?

आज कई बड़ी कंपनियों के दूसरी तिमाही (Q2 FY26) के वित्तीय नतीजे आने वाले हैं। इनमें एलआईसी (LIC), मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX), कमिंस इंडिया, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस, जायडस लाइफसाइंसेज, अपोलो हॉस्पिटल्स, लुपिन, बजाज हाउसिंग फाइनेंस, मैनकाइंड फार्मा, एबीबी इंडिया, गॉदरेज प्रॉपर्टीज, एनएचपीसी, प्रॉक्टर एंड गैंबल हाइजीन एंड हेल्थ केयर और ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी जैसी कंपनियां शामिल हैं।

इन कंपनियों के नतीजों से बाजार की दिशा तय हो सकती है, खासतौर पर बैंकिंग, हेल्थकेयर और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर पर निवेशकों की नजर रहेगी।

First Published - November 6, 2025 | 8:06 AM IST

संबंधित पोस्ट