facebookmetapixel
कहीं आपकी जेब में तो नहीं नकली नोट? RBI ने बताया पहचानने का आसान तरीकाकई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैपसाल की शुरुआत में FPIs ने निकाले 7,608 करोड़, विदेशी निवेशक रहे सतर्कMarket Outlook: इस हफ्ते बाजार में रुझान तय करेंगे मैक्रो डेटा और FII ट्रेडिंगUS Venezuela Attack: कौन हैं Nicolás Maduro? जिनके पकड़े जाने का दावा अमेरिका ने कियाWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड और घने कोहरे का कहर, IMD ने जारी की चेतावनीUP: लखनऊ में बनेगी AI सिटी, उत्तर प्रदेश को मिलेगा ग्लोबल टेक पहचानHealth Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदार

सोना-चांदी के भाव में उछाल, MCX पर गोल्ड में ₹1,20,839 पर शुरू हुआ ट्रेड

Gold and Silver Rate today: खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में सोने के वायदा भाव 1,20,650 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,47,950 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे

Last Updated- November 07, 2025 | 10:08 AM IST
Gold and Silver Price
MCX पर सोने का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 226 रुपये की तेजी के साथ 1,20,839 रुपये के भाव पर खुला। प्रतीकात्मक फोटो

Gold and Silver Rate today: सोने-चांदी के वायदा भाव कारोबार में तेजी देखने को मिल रही है। दोनों के भाव शुक्रवार (7 नवंबर) को तेजी के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में सोने के वायदा भाव 1,20,650 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,47,950 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के वायदा भाव तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

सोने के वायदा भाव चढ़े

सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 226 रुपये की तेजी के साथ 1,20,839 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 1,20,613 रुपये था।

खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 213 रुपये की तेजी के साथ 1,20,629 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,20,880 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,20,801 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस साल 1,31,699 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी भी चमकी

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेज रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 240 रुपये की तेजी के साथ 1,47,309 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 1,47,069 रुपये था।

खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 880 रुपये की तेजी के साथ 1,47,949 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,48,106 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,47,303 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने इस साल 1,69,200 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी तेज

अंतरराष्ट्रीय बाजार में शुक्रवार को सोने चांदी के वायदा कारोबार की शुरुआत सुस्त रही। लेकिन बाद में दोनों के भाव चढ़ गए। Comex पर सोना 3,986.90 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 3,991 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 7.40 डॉलर की तेजी के साथ 3,998.40 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के भाव ने इस साल 4,398 डॉलर के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

Comex पर चांदी के वायदा भाव 47.86 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला क्लोजिंग प्राइस 47.95 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.14 डॉलर की तेजी के साथ 48.09 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। इसके भाव 53.76 डॉलर का उच्च स्तर छू चुके हैं।

MCX, Comex पर भाव

MCX Open Last Close LTP
सोना 1,20,839 1,20,613 1,20,629
चांदी 1,47,309 1,47,069 1,47,949
Comex Open Last Close LTP
सोना 3,986.90 3,991 3,998.40
चांदी 47.86 47.95 48.09

(नोट: MCX में सोने के वायदा भाव रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी रुपये प्रति किलो में हैं। कॉमेक्स में दोनों के वायदा भाव डॉलर प्रति औंस में हैं। last trading price (LTP) खबर लिखे जाने के समय के हैं।)

First Published - November 7, 2025 | 10:08 AM IST

संबंधित पोस्ट