facebookmetapixel
UP: नए बिजली कनेक्शन के नियमों में बड़ा बदलाव, नए घरेलू कनेक्शनों के लिए लगाए जाएंगे सिर्फ स्मार्ट प्रीपेड मीटरभारत पर लगने जा रहा था 100% टैरिफ? क्या हुई ट्रंप और EU के बीच बातचीतयूपी सरकार की नई पहल, कृषि‑पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘फार्म‑स्टे’ योजना₹10 से कम कीमत वाले ये 5 पैनी स्टॉक्स 48% तक दे सकते हैं रिटर्न, चार्ट पर दिखा ब्रेकआउट‘मां भारती की सेवा में समर्पित जीवन’… मोहन भागवत के 75वें जन्मदिन पर पीएम मोदी का बधाई संदेश3 साल में ₹8 लाख EMI चुकाई, लेकिन लोन घटा सिर्फ ₹82000! कैसे करें प्लानिंग, बता रहे हैं एक्सपर्ट27% करेक्ट होने के बाद फिर दौड़ने को तैयार ये Defence PSU Stock, 40% की बड़ी छलांग का अनुमानमोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स पर दी BUY रेटिंग, 1 साल में 24% तक अपसाइड के टारगेटअदाणी पावर को एमपी सरकार से फिर मिला ऑर्डर, ₹21000 करोड़ करेगी निवेश; शेयर ने लगाई छलांगपूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहल

Eternal Share: नतीजों के बाद खरीदारी की होड़, 2 दिन में 20% उछला, ब्रोकरेज बोले- खरीदें, ₹400 तक जा सकता है भाव

Eternal, Zomato Q1 results review: ब्रोकरेज ने इटरनल पर अपना टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। उनका मानना है कि क्विक कॉमर्स बिजनेस का घाटा अब स्थिर होने लगा है।

Last Updated- July 22, 2025 | 11:52 AM IST
Eternal Share Price

Eternal, Zomato Share Price: अप्रैल-जून 2025-26 तिमाही के नतीजों के बाद फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म ज़ोमैटो और क्विक-कॉमर्स फर्म ब्लिंकिट की पेरेंट कंपनी इटरनल के शेयर खरीदने के लिए निवेशक उमड़ पड़े। शेयर मंगलवार (22 जुलाई) को शुरुआती कारोबार में बीएसई पर 14.8 प्रतिशत बढ़कर 311.6 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। शेयरों में तेजी के साथ इटरनल का मार्केट कैप इंट्रा-डे में 3 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी के शेयरों में यह तेजी सोमवार को अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे जारी करने के बाद देखने को मिल रही है। सोमवार को भी कंपनी के शेयर 5 फीसदी से ज्यादा चढ़कर बंद हुए।

शेयर में जारी जोरदार तेजी के बीच ब्रोकरेज हाउसेस ने इटरनल के शेयर पर अपना टारगेट प्राइस (Eternal Target Price) बढ़ा दिया है। ब्रोकरेज ने खरीदारी की सलाह देते हुए स्टॉक के 400 रुपये तक जाने का अनुमान लगाया है।

Eternal पर Motilal Oswal की राय: टारगेट प्राइस ₹330| रेटिंग BUY|

ब्रोकरेज हॉउस मोतीलाल ओसवाल ने इटरनल के शेयर पर अपनी ‘BUY’ रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने शेयर पर अपना टारगेट प्राइस बढ़ाकर 330 रुपये कर दिया है। यह पहले 310 रुपये था। इस तरह, शेयर मौजूदा भाव से 21 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है। ब्रोकरेज ने तिमाही के दौरान ब्लिंकिट को कंपनी के ग्रोथ का मुख्य इंजन बताया। साथ ही क्विक कॉमर्स सेक्टर में और स्थिरता का अनुमान लगाया।

यह भी पढ़ें: Q1 results today: Paytm से लेकर JSW Infra, IRFC और Colgate तक, आज 52 कंपनियों के आएंगे नतीजे; स्टॉक मूवमेंट पर रखें नजर

Eternal पर ICICI Securities की राय: टारगेट प्राइस ₹315| रेटिंग BUY|

इसी तरह, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने भी इटरनल के शेयर पर अपने टारगेट प्राइस को 310 रुपये से बढ़ाकर 315 रुपये कर दिया। साथ ही क्विक कॉमर्स सेक्टर की लगातार ग्रोथ और कंपनी मैनेजमेंट की उत्साहजनक टिप्पणियों के आधार पर ‘BUY’ रेटिंग बरकरार रखी है।

Eternal पर Jefferies की राय: टारगेट प्राइस ₹400| रेटिंग BUY|

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज भी इटरनल के शेयर पर बुलिश है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर अपनी रेटिंग को ‘HOLD’ से अपग्रेड कर ‘BUY’ कर दिया है। साथ ही टारगेट प्राइस को भी 250 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये कर दिया है।

Eternal Share Price: कैसे रहे Q1 नतीजे?

फूड एग्रीगेटर जोमैटो की मूल कंपनी इटरनल का वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही का मुनाफा सालाना आधार पर 90.11 प्रतिशत घटकर 25 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 253 करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर लाभ 39 करोड़ रुपये से 35.8 प्रतिशत कम रहा। इस तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू पिछले साल की तुलना में 70.3 प्रतिशत बढ़कर 7,167 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 4,206 करोड़ रुपये था। पिछली तिमाही में रेवेन्यू 5,833 करोड़ रुपये था।

इटरनल की क्विक कॉमर्स कंपनी ​ब्लिंकइट का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में 2,400 करोड़ तक पहुंच गया, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही से 154.7 प्रतिशत अधिक रहा। इस तिमाही में प्लेटफॉर्म का जीओवी बढ़कर 11,821 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक तिमाही पहले यह 9,421 करोड़ रुपये था। प्लेटफॉर्म का औसत ऑर्डर मूल्य (एओवी) वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में कुछ बढ़कर 669 रुपये हो गया।

 

(डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)

First Published - July 22, 2025 | 11:12 AM IST

संबंधित पोस्ट