facebookmetapixel
Market This Week: फार्मा-आईटी शेयरों में चमक से इस हफ्ते चढ़ा बाजार, निवेशकों को ₹7 लाख करोड़ का फायदालालू के दोनों लाल क्या बचा पाएंगे अपनी सीट? तेजस्वी दूसरे तो तेज प्रताप तीसरे नंबर पर; बढ़ रहा वोटों का अंतरजेल में बंद JDU नेता अनंत सिंह मोकामा से 28,000 वोटों से जीते, RJD के वीणा देवी को हरायामहिला-EBC गठबंधन, विपक्षी एकता में कमी: बिहार चुनाव में NDA के शानदार प्रदर्शन के पीछे रहे ये पांच बड़े फैक्टरबिहार विधानसभा चुनाव 2025: यहां देखें विजेताओं की पूरी लिस्टदिल्ली के पॉश इलाकों में घर लेना और महंगा! इंडिपेंडेंट फ्लोर की कीमतों में जबरदस्त उछालBihar Assembly Elections 2025: नीतीश के पोस्टरों से पटा पटना, समर्थकों ने कहा-‘टाइगर जिंदा है’बिहार चुनाव में बड़ा झटका! प्रशांत किशोर की जन सुराज हर सीट पर पीछे- ECI रुझानों ने चौंकायाBihar Election Results: क्या NDA 2010 की ऐतिहासिक जीत को भी पीछे छोड़ने जा रही है?Bihar Election 2025: नतीजों पर सियासत गरमाई, जदयू ने कहा ‘नीतीश का करिश्मा’, विपक्ष बोला ‘निराशाजनक’

12 महीने में पैसा डबल! Q2 रिजल्ट के बाद कंज्यूमर स्टॉक पर ब्रोकरेज लट्टू, Q2 में 190% बढ़ा मुनाफा

Stock to buy: ब्रोकरेज का कहना है कि फ्रेंचाइजी की मजबूत क्वालिटी और कम हो रहे कंप्टीशन से कंपनी के प्रदर्शन को समर्थन मिल रहा है।

Last Updated- November 14, 2025 | 2:41 PM IST
Stock to buy

Stock To Buy Today: एशियाई बाजारों में गिरावट के बीच घरेलू शेयर बाजारों में हफ्ते के अंतिम ट्रेडिंग सेशन यानी शुक्रवार (14 नवंबर) को गिरावट देखने को मिली। वैश्विक बाजारों में गिरावट का घरेलू बाजारों पर भी असर देखने को मिला। इसके अलावा आईटी शेयरों में बिकवाली ने बाजार पर और दबाव डाला।

बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच ब्रोक्रेज कंपनियों कंज्यूमर सेक्टर की कंपनी जुबिलेंट फूडवर्क्स (Jubilant FoodWorks) पर पॉजिटिव आउटलुक दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि फ्रेंचाइजी की मजबूत क्वालिटी, चल रही रणनीतिक पहलों और कम हो रहे कंप्टीशन से कंपनी के प्रदर्शन को समर्थन मिल रहा है।

Jubilant FoodWorks पर Jefferies का टारगेट प्राइस: ₹1000

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने जुबिलेंट फूडवर्क्स पर अपनी खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 1000 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, निवेशकों को लगभग 100 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है। जुबिलेंट फूडवर्क्स के शेयर गुरुवार को 573 रुपये पर बंद हुए।

ब्रोकरेज का कहना है कि जूबिलेंट का सेम-स्टोर सेल्स प्रदर्शन अन्य क्विक सर्विस रेस्ट्रोरेंट कंपनियों की तुलना में लगातार बेहतर बना हुआ है। ब्रोकरेज ने यह भी कहा कि दूसरी तिमाही में डोमिनोज की डिलीवरी ग्रोथ, ज़ोमैटो और स्विगी जैसी फूड-टेक प्लेटफ़ॉर्म्स के बराबर रही।

जेफरीज का कहना है कि आगे जाकर इस स्टॉक का मुख्य चालक तीसरी तिमाही से शुरू होने वाली वृद्धि होगी। क्योंकि सेम-स्टोर सेल्स (SSS) का आधार और अधिक चुनौतीपूर्ण होता जा रहा है।

Jubilant FoodWorks पर HSBC का टारगेट प्राइस: ₹660

एचएसबीसी ने जुबिलेंट फूडवर्क्स पर अपनी रेटिंग को अपग्रेड कर ‘BUY’ कर दिया है। साथ ही स्टॉक पर 660 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, निवेशकों को 15 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।ब्रोकरेज के अनुसार, हालिया स्टॉक करेक्शन, कंपनी की फ्रेंचाइजी की मजबूत क्वालिटी, जारी रणनीतिक पहलों और धीमी होती प्रतिस्पर्धा के चलते स्टॉक मजबूती दिख रहा है।

Q2 में 190% उछला मुनाफा

भारत में डोमिनोज और पोपीज का संचालन करने वाली जुबिलेंट फूडवर्क्स (जेएफएल) ने वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ में 190.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और यह 186 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने पिछले वर्ष इसी अवधि में 64.1 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। उसकी शुद्ध बिक्री 19.7 प्रतिशत बढ़कर 2,340 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,954.7 करोड़ रुपये थी।

जुबिलेंट फूडवर्क्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक समीर खेत्रपाल ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘यह कंपनी के लिए वाकई शानदार तिमाही रही है। डोमिनोज ने सभी भौगोलिक क्षेत्रों में शानदार वृद्धि दर्ज की जबकि पोपीज ने स्टोर बिक्री में दो अंक में वृद्धि दर्ज की। डोमिनोज इंडिया 500 शहरों तक पहुंचने वाला पहला क्यूएसआर ब्रांड बन गया और जेएफएल ने अपने पीएटी मार्जिन को और बढ़ाया।’

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधित फैसले करने से पहले अपने एक्सपर्ट से परामर्श कर लें।)

First Published - November 14, 2025 | 2:41 PM IST

संबंधित पोस्ट