facebookmetapixel
बिटकॉइन ने बनाया नया रिकॉर्ड: कीमत ₹1.11 करोड़ पार, निवेशकों में जोश!शेयर बाजार में इस हफ्ते कैसा रहेगा हाल? TCS रिजल्ट और ग्लोबल फैक्टर्स पर रहेंगी नजरेंUpcoming IPO: टाटा कैपिटल, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स अगले हफ्ते 27,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के आईपीओ लाएंगे15 नवंबर से बदलेंगे टोल टैक्स के नियम, बिना FASTag देना होगा ज्यादा पैसाAadhaar Update: UIDAI का बड़ा फैसला! बच्चों के आधार अपडेट पर अब कोई फीस नहींMCap: टॉप 7 कंपनियों का मार्केट वैल्यू बढ़ा ₹74 हजार करोड़, HDFC बैंक ने मारी छलांगFPI Data: सितंबर में FPIs ने निकाले ₹23,885 करोड़, शेयर बाजार से 3 महीने में भारी निकासीFD Schemes: अक्टूबर 2025 में कौन से बैंक दे रहे हैं सबसे ज्यादा रिटर्न FD? पूरी लिस्ट देखेंभारतीय IPO बाजार रिकॉर्ड महीने की ओर, अक्टूबर में $5 बिलियन से अधिक के सौदे की उम्मीदट्रंप की अपील के बाद भी नहीं थमा गाजा पर इसराइल का हमला, दर्जनों की मौत

Closing Bell: ट्रंप टैरिफ को लेकर बाजार में चिंता, सेंसेक्स 765 अंक टूटा; निफ्टी 24,400 के नीचे फिसला

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से कुल 25 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, कोटक महिंद्रा बैंक, M&M और एक्सिस बैंक सेंसेक्स के टॉप-5 लूजर्स रहें।

Last Updated- August 08, 2025 | 4:56 PM IST
Stock market
Representational Image

Closing Bell: विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली का सिलसिला लगातार जारी रहने और ट्रंप के टैरिफ से जुड़ी चिंताओं के बीच शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट आई।

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 100 अंक से ज्यादा की गिरावट लेकर 80,478.01 पर ओपन हुआ। दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 80,550.40 के हाई और 79,775.84 के लो का स्तर छुआ। अंत में यह इंडेक्स 765.47 अंक यानी 0.95% टूटकर 79,857.79 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी50 (Nifty50) भी गिरावट लेते हुए 24,544.25 पर खुला। दिन के दौरान इस इंडेक्स ने 24,585.50 के हाई और 24,337.50 के लो रेंज में कारोबार किया। अंत में निफ्टी50 232.85 अंक यानी 0.95% टूटकर 24,363.30 पर बंद हुआ।

Top Losers & Gainers

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से कुल 25 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, कोटक महिंद्रा बैंक, M&M और एक्सिस बैंक सेंसेक्स के टॉप-5 लूजर्स रहें। इनमें 1% से 3% से ज्यादा की गिरावट आई। इसके अलावा, रिलायंस, अदाणी पोर्टस, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, HDFC बैंक, टाटा स्टील, इंफोसिस, BEL, L&T, HUL, सन फार्मा, TCS, ईटरनल, मारुति, पावर ग्रिड, ICICI बैंक, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, SBI और HCL टेक भी नुकसान में रहे।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से केवल 5 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। NTPC, टाइटन, ट्रेंट, ITC और बजाज फिनसर्व सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर्स रहें। ये शेयर 1% से ज्यादा चढ़ें।

ब्रॉडर इंडेक्स में भी भारी गिरावट

ब्रॉडर इंडेक्स में भी भारी गिरावट रही। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1.64% टूटकर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.49% की गिरावट रही।

सभी सेक्टर लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी रियल्टी 2.11% गिरावट के साथ सबसे ज्यादा नुकसान में रहा। इसके बाद निफ्टी मेटल में 1.76%, ऑटो में 1.40% और फार्मा में 1.30% की गिरावट दर्ज हुई।

ग्लोबल मार्केटस से क्या संकेत?

वॉल स्ट्रीट पर उतार-चढ़ाव भरे सत्र के बाद शुक्रवार को एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार हुआ। वॉल स्ट्रीट पर तीन प्रमुख अमेरिकी इंडेक्स में से दो ने शुरुआती बढ़त खो दी और गिरावट के साथ बंद हुए।

जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 1.18 प्रतिशत बढ़ा। जबकि ब्रोडर टॉपिक्स इंडेक्स 1.42 प्रतिशत बढ़कर 3,031.78 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। दूसरी तरफ, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.13 प्रतिशत, ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 इंडेक्स 0.29 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.59 प्रतिशत गिर गया।

अमेरिका में गुरुवार को वॉल स्ट्रीट मिले-जुले रुख के साथ बंद हुआ। ब्रोडर एसएंडपी 500 और डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज दोनों क्रमशः 0.10 प्रतिशत और 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए। एली लिली के शेयरों में उसकी वज़न घटाने वाली दवा के निराशाजनक आंकड़ों के बाद गिरावट आई। इस बीच, टेक्नीकल बेस्ड नैस्डैक कंपोजिट ने इस रुझान के उलट 0.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें: ₹8,300 करोड़ का विदेशी निवेश आने की संभावना, इस तारीख को MSCI इंडेक्स में शामिल होंगी 4 दिग्गज कंपनियां

भारत से ट्रेड बातचीत बंद: ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साफ कहा है कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक बातचीत तब तक नहीं होगी, जब तक दोनों देशों के बीच चल रहा टैरिफ विवाद सुलझ नहीं जाता।

अमेरिका ने भारतीय सामान पर 50% तक टैरिफ लगा दिया है। इसका पहला 25% शुल्क गुरुवार से लागू हो चुका है। दूसरा 25% शुल्क, जो भारत द्वारा रूसी तेल खरीदने की वजह से पेनल्टी के तौर पर लगाया गया है, 27 अगस्त से लागू होगा।

जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या टैरिफ बढ़ाने के बाद भी भारत के साथ व्यापारिक बातचीत की उम्मीद है, तो उन्होंने सीधे कहा – “नहीं, जब तक यह मसला हल नहीं हो जाता।”

Q1 results today: SBI और Tata Motors के आज आएंगे नतीजे

कई कंपनियां आज अपने पहली तिमाही के नतीजे घोषित करने वाली हैं। इनमें भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), सीमेंस, टाटा मोटर्स, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट, एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर, अकम्स ड्रग्स, सीगल इंडिया, चोलामंडलम फाइनेंशियल होल्डिंग्स, कॉनकॉर्ड बायोटेक, क्यूपिड, डीसीडब्ल्यू, डोम्स इंडस्ट्रीज, एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस, गंधार ऑयल रिफाइनरी, गरवारे टेक्निकल फाइबर्स, जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स, गरवारे हाई-टेक फिल्म्स, गुजरात अल्कलीज एंड केमिकल्स, हाई-टेक पाइप्स, हिंदुस्तान फूड्स, इंफीबीम एवेन्यूज, जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज, लेमन ट्री होटल्स और मणप्पुरम फाइनेंस शामिल हैं।

FIIs की बिकवाली जारी

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 7 अगस्त को ₹5,214.04 करोड़ मूल्य के शेयर बेचे। इस बीच, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 7 अगस्त को ₹10,760.13 करोड़ मूल्य के शेयर खरीदे।

First Published - August 8, 2025 | 8:41 AM IST

संबंधित पोस्ट