facebookmetapixel
India–EU FTA Final! 20 साल बाद हुआ बड़ा सौदा, भारत को क्या मिलेगा?Budget 2026: क्या डेट म्युचुअल फंड्स में लौटेगा इंडेक्सेशन बेनिफिट? जानें निवेशकों के लिए क्यों है यह जरूरीITR की डेडलाइन चूकी? घबराएं नहीं! ITR-U के जरिए सुधारें अपनी गलती और भारी पेनल्टी से खुद को बचाएंAsian Paints Q3 Results: मुनाफे में 4.6% की गिरावट, पर सेल्स और वॉल्यूम ग्रोथ ने दिखाई मजबूतीGoogle Pay से अब मिनटों में मिलेगा पर्सनल लोन, वो भी बिना किसी गारंटी के! जानें पूरा मामलाBudget 2026: सरकार हो राजी तो म्युचुअल फंड बनेंगे बुढ़ापे का सहारा, NPS जैसे ही टैक्स फायदे मिलने की उम्मीद  डॉलर की गिरती साख ने बदला वैश्विक बाजार का मिजाज: क्या रुपये में आगे भी जारी रहेगी गिरावट?वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच SME मार्केट सेंटिमेंट इंडेक्स बढ़ा, बजट से मिलेगा और सहाराEPFO 3.0 के साथ PF सिस्टम में बड़ा बदलाव: नया पोर्टल, कोर बैंकिंग और AI से सेवाएं होंगी आसानGold Jewellery Sales: कीमतों में तेजी के बावजूद सोने की चमक बरकरार, दिसंबर में ज्वेलरी बिक्री 12% बढ़ी

Tilaknagar Industries Share Price: लिकर बनाने वाली कंपनी के शेयर बने रॉकेट! 5 साल में 1800% का तगड़ा रिटर्न; Q4 में 146% बढ़ गया मुनाफा

लिकर स्टॉक में पिछले 3 साल के दौरान 550 फीसदी की तेजी आई है और पिछले 5 सालों में शयर ने निवेश को 1800% का रिटर्न दिया है।

Last Updated- May 26, 2025 | 1:03 PM IST
Liquor Stock Allied Blenders and Distillers Share

Tilaknagar Industries Share Price: अल्कोहल बनाने वाली कंपनी तिलकनगर इंडस्ट्रीज (Tilaknagar Industries) के शेयर गुरुवार (15 मई) को सुबह के कारोबार में बीएसई पर 14 फीसदी चढ़कर 355 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी मार्च तिमाही में शानदार प्रदर्शन के चलते आई है।

तिलकनगर इंडस्ट्रीज ने बुधवार को तिमाही नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि जनवरी-मार्च तिमाही में मुनाफा 13.1 फीसदी उछलकर 406 करोड़ रुपये हो गया। यह किसी भी तिमाही में कंपनी का सबसे बड़ा प्रॉफिट है। हालांकि, वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में आंध्र प्रदेश में कीमतों में कटौती के कारण राजस्व वृद्धि वॉल्यूम ग्रोथ से पीछे रह गई। इसकी वजह से कंपनी का नेट सेल रेवन्यू वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में घटकर 1,182 रुपये प्रति केस रह गया।

5 साल में 1800% चढ़ा कंपनी का शेयर

जनवरी और फरवरी में मुनाफावसूली के बाद मार्च में शेयर में उछाल आया और अप्रैल में भी इसने अपनी बढ़त जारी रखी। इन दो महीनों में शेयर क्रमशः 7% और 21% चढ़ गया। ​​यह तेजी मई महीने में भी जारी रह। इस महीने में शेयर में अब तक 16% की और बढ़त दर्ज की गई है। पिछले 3 सालों में शेयर में 550% की तेजी आई है और पिछले 5 सालों में इसने 1800% का रिटर्न दिया है।

Also Read | Reliance Loan Deal: मुकेश अंबानी की रिलायंस ने लिया $2.9 अरब का विदेशी लोन, बनी साल की सबसे बड़ी डील

मार्च तिमाही में 145% बढ़ा मुनाफा

कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही में 34.2 लाख केस बेचे। यह पिछले साल की समान अवधि में बेचे गए 28.5 लाख केस से सालाना आधार पर 20.1% ज्यादा है। वॉल्यूम वृद्धि मुख्य रूप से आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु में मजबूत वृद्धि से प्रेरित थी। EBITDA में सालाना आधार पर 62.6% की वृद्धि हुई और यह ₹78 करोड़ हो गया। तिमाही के दौरान मुनाफा बढ़कर ₹77 करोड़ हो गया। यह पिछले साल की इसी तिमाही में ₹31 करोड़ के लाभ की तुलना में 145.8% ज्यादा है।

क्या करती है कंपनी?

तिलकनगर इंडस्ट्रीज भारतीय निर्मित विदेशी शराब (IMFL) ब्रांडी सेगमेंट में अग्रणी है। यह सेगमेंट कंपनी के कुल वॉल्यूम का 93% योगदान देता है। वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान कंपनी की ब्रांडी का वॉल्यूम 10.83 लाख केस था। इसकी प्रमुख ब्रांडी मैन्शन हाउस ब्रांडी भारत में सबसे अधिक बिकने वाला ब्रांड और विश्व स्तर पर दूसरा सबसे बड़ा ब्रांड होने है।

First Published - May 15, 2025 | 11:19 AM IST

संबंधित पोस्ट