facebookmetapixel
चांदी की ऐतिहासिक छलांग: 10 दिन में 1 लाख की बढ़त के साथ 4 लाख रुपये के पार पहुंचा भावडॉलर के मुकाबले रुपया 92 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, वैश्विक अस्थिरता ने बढ़ाया मुद्रा पर दबावमुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन का विश्वास: हर दिन असंभव को संभव कर दिखाएंगे भारतीयइंडियन ऑयल की अफ्रीका और यूरोप के बाजारों में पेट्रोकेमिकल निर्यात बढ़ाने की तैयारी: CMD एएस साहनीUP Budget 2026: 11 फरवरी को आएगा उत्तर प्रदेश का बजट, विकास और जनकल्याण पर रहेगा फोकसEconomic Survey 2026: वै​श्विक खींचतान से निपटने के लिए स्वदेशी पर जोरसुप्रीम कोर्ट ने ट्रेड यूनियनों को फटकारा, औद्योगिक विकास में रुकावट के लिए जिम्मेदार ठहरायाEconomic Survey में ‘ऑरेंज इकोनॉमी’ पर जोर: लाइव कॉन्सर्ट और रचनात्मकता से चमकेगी देश की GDPबारामती विमान दुर्घटना: जांच जारी, ब्लैक बॉक्स बरामद; DGCA सतर्कविदेशों में पढ़ रहे 18 लाख भारतीय छात्र, प्रतिभा पलायन रोकने के लिए बड़े सुधारों की जरूरत: Economic Survey

Tilaknagar Industries Share Price: लिकर बनाने वाली कंपनी के शेयर बने रॉकेट! 5 साल में 1800% का तगड़ा रिटर्न; Q4 में 146% बढ़ गया मुनाफा

लिकर स्टॉक में पिछले 3 साल के दौरान 550 फीसदी की तेजी आई है और पिछले 5 सालों में शयर ने निवेश को 1800% का रिटर्न दिया है।

Last Updated- May 26, 2025 | 1:03 PM IST
Liquor Stock Allied Blenders and Distillers Share

Tilaknagar Industries Share Price: अल्कोहल बनाने वाली कंपनी तिलकनगर इंडस्ट्रीज (Tilaknagar Industries) के शेयर गुरुवार (15 मई) को सुबह के कारोबार में बीएसई पर 14 फीसदी चढ़कर 355 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी मार्च तिमाही में शानदार प्रदर्शन के चलते आई है।

तिलकनगर इंडस्ट्रीज ने बुधवार को तिमाही नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि जनवरी-मार्च तिमाही में मुनाफा 13.1 फीसदी उछलकर 406 करोड़ रुपये हो गया। यह किसी भी तिमाही में कंपनी का सबसे बड़ा प्रॉफिट है। हालांकि, वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में आंध्र प्रदेश में कीमतों में कटौती के कारण राजस्व वृद्धि वॉल्यूम ग्रोथ से पीछे रह गई। इसकी वजह से कंपनी का नेट सेल रेवन्यू वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में घटकर 1,182 रुपये प्रति केस रह गया।

5 साल में 1800% चढ़ा कंपनी का शेयर

जनवरी और फरवरी में मुनाफावसूली के बाद मार्च में शेयर में उछाल आया और अप्रैल में भी इसने अपनी बढ़त जारी रखी। इन दो महीनों में शेयर क्रमशः 7% और 21% चढ़ गया। ​​यह तेजी मई महीने में भी जारी रह। इस महीने में शेयर में अब तक 16% की और बढ़त दर्ज की गई है। पिछले 3 सालों में शेयर में 550% की तेजी आई है और पिछले 5 सालों में इसने 1800% का रिटर्न दिया है।

Also Read | Reliance Loan Deal: मुकेश अंबानी की रिलायंस ने लिया $2.9 अरब का विदेशी लोन, बनी साल की सबसे बड़ी डील

मार्च तिमाही में 145% बढ़ा मुनाफा

कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही में 34.2 लाख केस बेचे। यह पिछले साल की समान अवधि में बेचे गए 28.5 लाख केस से सालाना आधार पर 20.1% ज्यादा है। वॉल्यूम वृद्धि मुख्य रूप से आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु में मजबूत वृद्धि से प्रेरित थी। EBITDA में सालाना आधार पर 62.6% की वृद्धि हुई और यह ₹78 करोड़ हो गया। तिमाही के दौरान मुनाफा बढ़कर ₹77 करोड़ हो गया। यह पिछले साल की इसी तिमाही में ₹31 करोड़ के लाभ की तुलना में 145.8% ज्यादा है।

क्या करती है कंपनी?

तिलकनगर इंडस्ट्रीज भारतीय निर्मित विदेशी शराब (IMFL) ब्रांडी सेगमेंट में अग्रणी है। यह सेगमेंट कंपनी के कुल वॉल्यूम का 93% योगदान देता है। वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान कंपनी की ब्रांडी का वॉल्यूम 10.83 लाख केस था। इसकी प्रमुख ब्रांडी मैन्शन हाउस ब्रांडी भारत में सबसे अधिक बिकने वाला ब्रांड और विश्व स्तर पर दूसरा सबसे बड़ा ब्रांड होने है।

First Published - May 15, 2025 | 11:19 AM IST

संबंधित पोस्ट