facebookmetapixel
सोने और चांदी में निवेश करने से पहले जान लें कि ETF पर कैसे लगता है टैक्सMarket This Week: विदेशी निवेशकों की वापसी, 3 महीने की सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़त; निवेशकों ने वेल्थ ₹3.5 लाख करोड़ बढ़ीस्टॉक या MF में नहीं लगाना पैसा! AIF है नया विकल्प, कैसे शुरू कर सकते हैं निवेशइ​क्विटी MF में लगातार दूसरे महीने गिरावट, सितंबर में ₹30,421 करोड़ आया निवेश; Gold ETF में करीब 4 गुना बढ़ा इनफ्लोमुकेश अंबानी की RIL के Q2 नतीजे जल्द! जानिए तारीख और समय2025 में रियल एस्टेट को बड़ा बूस्ट, विदेशी और घरेलू निवेशकों ने लगाए ₹75,000 करोड़Canara HSBC Life IPO: ₹2516 करोड़ का आईपीओ, प्राइस बैंड ₹100-₹106; अप्लाई करने से पहले चेक करें डिटेल्सNobel Peace Prize 2025: ट्रंप की उम्मीदें खत्म, वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिला शांति का नोबेलTata Capital IPO का अलॉटमेंट हुआ फाइनल; जानिए ग्रे मार्केट से क्या संकेत मिल रहे हैंTCS अगले 3 साल में यूके में देगी 5,000 नए जॉब, लंदन में लॉन्च किया AI एक्सपीरियंस जोन

नोमुरा और बोफा सिक्योरिटीज की Nifty 2026 पर सतर्कता, निवेशकों के लिए क्या है संदेश?

नोमूरा का कहना है कि निफ्टी 20.5 गुना एक वर्षीय आगामी आय पर कारोबार कर रहा है, जो पिछले तीन वर्षों के दौरान उसके कारोबारी दायरे की ऊपरी सीमा के नजदीक है।

Last Updated- June 02, 2025 | 10:36 PM IST
NSE
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

विदेशी ब्रोकरेज फर्में भारतीय इक्विटी बाजारों की आगामी राह को लेकर सतर्क बनी हुई हैं। हालांकि नोमूरा के विश्लेषकों ने अपने मार्च 2026 के निफ्टी लक्ष्य को पहले के 24,970 के स्तर से संशोधित कर 26,140 कर दिया है, लेकिन मौजूदा स्तरों से यह मामूली 6 प्रतिशत की वृद्धि है। दूसरी ओर, बोफा सिक्योरिटीज ने अपने वर्ष के अंत के निफ्टी लक्ष्य में कोई बदलाव नहीं किया है।

नोमूरा का कहना है कि निफ्टी 20.5 गुना एक वर्षीय आगामी आय पर कारोबार कर रहा है, जो पिछले तीन वर्षों के दौरान उसके कारोबारी दायरे की ऊपरी सीमा के नजदीक है।

नोमूरा में भारत के लिए इक्विटी शोध प्रमुख एवं प्रबंध निदेशक सायन मुखर्जी ने अमलान ज्योति दास के साथ मिलकर तैयार की गई रिपोर्ट में लिखा है, ‘हालांकि, अर्निंग यील्ड और बॉन्ड यील्ड के बीच -1.4 प्रतिशत का अनुकूल अंतर (जो पिछले चार वर्षों में प्रचलित सीमा के उच्च स्तर पर है) आरामदायक है। वित्त वर्ष 2027 की आय के 21 गुना पीई के आधार पर हमने अपना मार्च 2026 का निफ्टी लक्ष्य 26,140 तय किया है।’

बोफा सिक्योरिटीज के विश्लेषक भी कमजोर वैश्विक वृहद हालात की वजह से अल्पावधि के लिहाज से बाजारों पर सतर्क बने हुए हैं।

बोफा सिक्योरिटीज में इंडिया इक्विटी स्ट्रैटजिस्ट अमीश शाह ने एक रिपोर्ट में कहा है, ‘ताजा तेजी को देखते हुए, हमें निफ्टी के लिए वर्ष के अंत के लक्ष्य 25,000 में वृद्धि की कोई गुंजाइश नहीं दिख रही है। अल्पावधि में, धीरे-धीरे, हमें सात उभरते जोखिम दिखते हैं जो हमें निफ्टी / लार्जकैप पर सतर्क करते हैं और हम बाजारों पर मंदी का रुख बरकरार रखे हुए हैं।’बोफा सिक्योरिटीज ने कहा कि बाजार अब भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को ज्यादा महत्व दे रहे हैं, जिससे भारत वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं को स्थानांतरित करने का एक महत्वपूर्ण लाभार्थी बन गया है। हालांकि, चल रहे व्यापार युद्ध के बीच किसी भी संभावित वैश्विक मंदी का अभी असर नहीं दिखा है।

बोफा का कहना है कि घरेलू और विदेशी, दोनों के संबंध में इक्विटी बाजारों के लिए निवेश प्रवाह जोखिमपूर्ण बना हुआ है। डीआईआई प्रवाह आने वाले महीनों में अस्थिर रह सकता है और कमजोर भी हो सकता है। आंकड़े से पता चलता है कि घरेलू प्रवाह अक्टूबर 2024 में 8.6 अरब डॉलर की ऊंचाई पर था और उसके बाद से अप्रैल 2025 में नरम पड़कर 6.1 अरब डॉलर रह गया।

क्षेत्रों पर नजर

एक रणनीति के रूप में, नोमूरा वैश्विक अनिश्चितताओं को देखते हुए निर्यातकों की तुलना में घरेलू-केंद्रित क्षेत्रों को पसंद करता है और निवेश थीमों की तुलना में खपत पर जोर देता है। नोमूरा ने कहा कि वैश्विक अनिश्चितताओं के कारण निवेश चक्र में देरी होने की आशंका है।

ऑटो, फार्मास्युटिकल्स/केमिकल्स और इलेक्ट्रॉनिक सेगमेंट जैसे सप्लाई-चेन रीलोकेशन थीम उनके पसंदीदा क्षेत्र हैं। फाइनैंशियल, कंज्यूमर स्टेपल्स, ऑटो, डिस्क्रेशनरी, तेल और गैस, पावर, टेलीकॉम, इंटरनेट, रियल एस्टेट और चुनिंदा घरेलू हेल्थकेयर क्षेत्र उनके कुछ अन्य प्रमुख दांव हैं।

मुखर्जी ने लिखा है, ‘इंडस्ट्रियल में, हम उन कंपनियों पर सकारात्मक हैं जो पावर सेक्टर में निवेश पर जोर दे रही हैं। हम निर्यात क्षेत्रों और पूंजीगत थीमों पर सतर्क हैं। इनमें आईटी सेवाएं, इंडस्ट्रियल, सीमेंट और धातुएं शामिल हैं।’

First Published - June 2, 2025 | 10:09 PM IST

संबंधित पोस्ट