facebookmetapixel
Editorial: टिकाऊ कर व्यवस्था से ही बढ़ेगा भारत में विदेशी निवेशपीएसयू के शीर्ष पदों पर निजी क्षेत्र के उम्मीदवारों का विरोधपहले कार्यकाल की उपलब्धियां तय करती हैं किसी मुख्यमंत्री की राजनीतिक उम्रवित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के दौरान प्रतिभूतियों में आई तेजीलक्जरी ईवी सेगमेंट में दूसरे नंबर पर जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडियाअगले तीन साल के दौरान ब्रिटेन में 5,000 नई नौकरियां सृजित करेगी टीसीएसभारत में 50 करोड़ पाउंड निवेश करेगी टाइड, 12 महीने में देगी 800 नौकरियांसरकार ने विद्युत अधिनियम में ऐतिहासिक संशोधन किया पेश, क्रॉस-सब्सिडी के बोझ से मिलेगी राहतअर्थव्यवस्था बंद कर विकास की गति सीमित कर रहा भारत: जेरोनिम जेटल्मेयरTata Trusts की बैठक में टाटा संस विवाद पर चर्चा नहीं, न्यासियों ने परोपकारी पहल पर ध्यान केंद्रित किया

Market This Week: विदेशी निवेशकों की वापसी, 3 महीने की सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़त; निवेशकों ने वेल्थ ₹3.5 लाख करोड़ बढ़ी

Market This Week: सप्ताह के दौरान 16 प्रमुख सेक्टरों में से 12 सेक्टरों में बढ़त दर्ज की गई। मिड-कैप शेयरों में 2.1 फीसदी और स्मॉल-कैप शेयरों में 1.4 प्रतिशत की बढ़त हुई।

Last Updated- October 10, 2025 | 5:40 PM IST
Stock Market today

Market This Week: भारत के इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी50 और सेंसेक्स इस सप्ताह (6 अक्टूबर-10 अक्टूबर) तीन महीने से ज्यादा समय में अपनी सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़त के साथ बंद हुए। इसका नेतृत्व आईटी और बैंकिंग शेयरों ने किया। रिजल्ट सीजन से पहले पॉजिटिव सेंटीमेंट्स ने विदेशी निवेशकों को खरीदारी के लिए आकर्षित किया।

निफ्टी 50 (Nifty-50) और बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) ने इस सप्ताह लगभग 1.6 फीसदी की बढ़त दर्ज की। यह तीन महीनों में बेंचमार्क इंडेक्स का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। शुक्रवार को ये दोनों इंडेक्स में 0.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी 25,285.35 और सेंसेक्स 82,500.82 अंकों पर बंद हुआ।

सप्ताह के दौरान 16 प्रमुख सेक्टरों में से 12 सेक्टरों में बढ़त दर्ज की गई। मिड-कैप शेयरों में 2.1 फीसदी और स्मॉल-कैप शेयरों में 1.4 प्रतिशत की बढ़त हुई। इस सप्ताह गुरुवार तक विदेशी निवेशकों ने 1,850 करोड़ रुपये के भारतीय शेयर खरीदे। इसका श्रेय उभरते बाजारों के साथ वैल्यूएशन के अंतर में कमी, भारत–अमेरिका में ट्रेड डील की उम्मीद और कंपनियों के कमाई में संभावित सुधार को दिया जा रहा है।

पीएम मोदी के ट्वीट से निवेशकों ने ली राहत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत की और कहा कि उन्होंने व्यापार वार्ताओं में हुई ‘अच्छी प्रगति की समीक्षा’ की है। हालांकि, इस साल अब तक विदेशी निवेशक भारतीय शेयरों से कुल 18 अरब डॉलर की नेट बिक्री कर चुके हैं।

सेक्टोरल मोर्चे पर फाइनेंशियल सेक्टर में इस सप्ताह 1.6 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। इसे केंद्रीय बैंक की तरफ से ऋण सुधारों और सितंबर तिमाही में बेहतर ऋण वृद्धि की उम्मीदों से समर्थन मिला।

आईटी शेयरों में इस सप्ताह 4.9 फीसदी की जोरदार तेजी आई, जो कि सबसे बड़े गेनर रहे। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की तिमाही आमदनी उम्मीद से बेहतर रही। इससे इंडेक्स को मजबूती मिली। हालांकि, डेटा सेंटर्स स्थापित करने की योजना के चलते टीसीएस का शेयर शुक्रवार को 1.1 फीसदी टूट गया।

पीजीआईएम इंडिया म्यूचुअल फंड के चीफ इनवेस्टमेंट ऑफिसर विनय पहारिया ने कहा, ”हम उम्मीद करते हैं कि दूसरी तिमाही में कमाई में मामूली वृद्धि होगी। जीएसटी सुधारों का प्रभाव देर से दिखाई देगा। हालांकि, तीसरी तिमाही से कमाई में सुधार की संभावना है। ऐसा इसलिए क्योंकि मानसून औसत से बेहतर रहा है और सरकार ने विभिन्न राजकोषीय और मौद्रिक उपाय किए गए हैं।”

Also Read | Canara HSBC Life IPO: ₹2516 करोड़ का आईपीओ, प्राइस बैंड ₹100-₹106; अप्लाई करने से पहले चेक करें डिटेल्स

निवेशकों की वेल्थ 3.5 लाख करोड़ बढ़ी

निवेशकों को इस हफ्ते बाजार में 3.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का फायदा हुआ है। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप इस हफ्ते (6 अक्टूबर- 10 अक्टूबर) को बढ़कर 4,62,08,067 करोड़ रुपये हो गया। यह पिछले हफ्ते शुक्रवार (3 अक्टूबर) को यह 45,853,492 करोड़ रुपये था। इस तरह, बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप साप्ताहिक आधार पर 3,54,575 करोड़ रुपये बढ़ा है।

First Published - October 10, 2025 | 5:04 PM IST

संबंधित पोस्ट