HDB Financial Services Dividend: HDFC बैंक की सहायक कंपनी HDB फाइनेंसियल सर्विसेज अपने पहली डिविडेंड घोषणा करने वाली है। कंपनी का IPO 25 जून 2025 को खुला था और तीन दिन बाद 27 जून को बंद हुआ था।
कंपनी ने सिक्योर्ड रिडीमेबल नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCDs) भी प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए जारी किए हैं।
9 अक्टूबर 2025 को हुई मीटिंग में डिबेंचर अलॉटमेंट कमिटी ने 20,000 NCDs जारी करने को मंजूरी दी। हर NCD की फेस वैल्यू ₹1,00,000 है, और कुल जारी राशि ₹200 करोड़ है। ये NCDs BSE की होलसेल डेट मार्केट सेगमेंट में लिस्ट होंगे।
यह भी पढ़ें: 1100% का तगड़ा डिविडेंड! TCS का शेयरधारकों को बड़ा तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्स
जारी किए गए डिबेंचर पर 7.18% का कूपन रेट है और इनकी मैच्योरिटी 22 सितंबर 2028 है। ब्याज हर साल 22 सितंबर को पेमेंट किया जाएगा। ये NCDs अपनी असली कीमत पर चुकाए जाएंगे और कंपनी के पास मौजूद और आने वाले पैसे पर इसका पहला अधिकार रहेगा। पूरी अवधि में कंपनी के पास इस राशि और ब्याज को पूरा करने के लिए पर्याप्त संपत्ति मौजूद होगी।
कंपनी ने एक और फाइलिंग में बताया कि 15 अक्टूबर 2025 को बोर्ड की मीटिंग होगी। इस मीटिंग में कंपनी 30 सितंबर 2025 तक के क्वार्टर और हाफ-ईयर के अनऑडिटेड फाइनेंशियल रिजल्ट को मंजूरी देगी और इंटरिम डिविडेंड की घोषणा पर भी विचार करेगी।
इसके अलावा, उसके कर्मचारियों और उनके करीबी रिश्तेदारों के लिए ट्रेडिंग विंडो 17 अक्टूबर 2025 तक बंद रहेगी, जो SEBI के इनसाइडर ट्रेडिंग नियमों के अनुसार है।