facebookmetapixel
भारत सरकार का बड़ा फैसला: काबुल में अपने टेक्निकल मिशन को दिया दूतावास का दर्जासोने और चांदी में निवेश करने से पहले जान लें कि ETF पर कैसे लगता है टैक्सMarket This Week: विदेशी निवेशकों की वापसी, 3 महीने की सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़त; निवेशकों ने वेल्थ ₹3.5 लाख करोड़ बढ़ीस्टॉक या MF में नहीं लगाना पैसा! AIF है नया विकल्प, कैसे शुरू कर सकते हैं निवेशइ​क्विटी MF में लगातार दूसरे महीने गिरावट, सितंबर में ₹30,421 करोड़ आया निवेश; Gold ETF में करीब 4 गुना बढ़ा इनफ्लोमुकेश अंबानी की RIL के Q2 नतीजे जल्द! जानिए तारीख और समय2025 में रियल एस्टेट को बड़ा बूस्ट, विदेशी और घरेलू निवेशकों ने लगाए ₹75,000 करोड़Canara HSBC Life IPO: ₹2516 करोड़ का आईपीओ, प्राइस बैंड ₹100-₹106; अप्लाई करने से पहले चेक करें डिटेल्सNobel Peace Prize 2025: ट्रंप की उम्मीदें खत्म, वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिला शांति का नोबेलTata Capital IPO का अलॉटमेंट हुआ फाइनल; जानिए ग्रे मार्केट से क्या संकेत मिल रहे हैं

IPO के बाद HDFC बैंक की सहायक कंपनी करेगी पहले डिविडेंड की घोषणा! जानिए बोर्ड मीटिंग की डेट

IPO के बाद HDB फाइनेंसियल सर्विसेज की पहली डिविडेंड घोषणा की तैयारी, बोर्ड मीटिंग 15 अक्टूबर को

Last Updated- October 10, 2025 | 2:31 PM IST
HDB Financial Services Dividend

HDB Financial Services Dividend: HDFC बैंक की सहायक कंपनी HDB फाइनेंसियल सर्विसेज अपने पहली डिविडेंड घोषणा करने वाली है। कंपनी का IPO 25 जून 2025 को खुला था और तीन दिन बाद 27 जून को बंद हुआ था।

कंपनी ने सिक्योर्ड रिडीमेबल नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCDs) भी प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए जारी किए हैं।

9 अक्टूबर 2025 को हुई मीटिंग में डिबेंचर अलॉटमेंट कमिटी ने 20,000 NCDs जारी करने को मंजूरी दी। हर NCD की फेस वैल्यू ₹1,00,000 है, और कुल जारी राशि ₹200 करोड़ है। ये NCDs BSE की होलसेल डेट मार्केट सेगमेंट में लिस्ट होंगे।

यह भी पढ़ें: 1100% का तगड़ा डिविडेंड! TCS का शेयरधारकों को बड़ा तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्स

जारी किए गए डिबेंचर पर 7.18% का कूपन रेट है और इनकी मैच्योरिटी 22 सितंबर 2028 है। ब्याज हर साल 22 सितंबर को पेमेंट किया जाएगा। ये NCDs अपनी असली कीमत पर चुकाए जाएंगे और कंपनी के पास मौजूद और आने वाले पैसे पर इसका पहला अधिकार रहेगा। पूरी अवधि में कंपनी के पास इस राशि और ब्याज को पूरा करने के लिए पर्याप्त संपत्ति मौजूद होगी।

कंपनी ने एक और फाइलिंग में बताया कि 15 अक्टूबर 2025 को बोर्ड की मीटिंग होगी। इस मीटिंग में कंपनी 30 सितंबर 2025 तक के क्वार्टर और हाफ-ईयर के अनऑडिटेड फाइनेंशियल रिजल्ट को मंजूरी देगी और इंटरिम डिविडेंड की घोषणा पर भी विचार करेगी।

इसके अलावा, उसके कर्मचारियों और उनके करीबी रिश्तेदारों के लिए ट्रेडिंग विंडो 17 अक्टूबर 2025 तक बंद रहेगी, जो SEBI के इनसाइडर ट्रेडिंग नियमों के अनुसार है।

First Published - October 10, 2025 | 2:30 PM IST

संबंधित पोस्ट