facebookmetapixel
प्री-इंस्टॉल नहीं रहेगा संचार साथी, सरकार ने आदेश लिया वापसIndiGo की 2 दिन में 300 उड़ान रद्द, नए FDTL नियमों और पायलट कमी ने ऑपरेशन को प्रभावित कियालुढ़कता रुपया 90 के पार पहुंचा, व्यापार करार में अनि​श्चितता, FPI की निकासी से बढ़ा दबावEditorial: कमजोर रुपया निर्यात में मददगार, लेकिन भुगतान संतुलन पर बढ़ रहा दबावदलहन उत्पादन बढ़ाने की इच्छा कम: प्रतिस्पर्धी फसलों के मुकाबले कमजोर मुनाफारक्षा साझेदारी की कसौटी: भारत-रूस शिखर वार्ता से भविष्य के रिश्तों की परीक्षा2025 में इलेक्ट्रिक दोपहिया बिक्री 10% बढ़ी; टीवीएस, बजाज और एथर के बीच कड़ा मुकाबलापहले घरेलू मांग पूरी करने पर ध्यान देगी टीपी लिंक इंडिया, जल्द शुरू करेगी मैन्युफैक्चरिंगJSW-JFE का बनेगा ज्वाइंट वेंचर, ₹15,750 करोड़ में जापानी कंपनी खरीदेगी BPSL के स्टील कारोबार में 50% हिस्सेदारीमार्वल टेक्नॉलजी की R&D पावर बना भारत, 90% से ज्यादा प्रोडक्ट लाइन में दे रहा योगदान: नवीन बिश्नोई

अगले तीन साल के दौरान ब्रिटेन में 5,000 नई नौकरियां सृजित करेगी टीसीएस

टीसीएस 50 से भी अधिक वर्षों से ब्रिटेन के उद्यमों की अग्रणी प्रौद्योगिकी साझेदार रही है और डिजिटल बदलावों का नेतृत्व कर रही है तथा प्रतिभा विकास को बढ़ावा दे रही है

Last Updated- October 10, 2025 | 11:04 PM IST
TCS

आईटी सेवा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने आज कहा कि वह अगले तीन साल के दौरान ब्रिटेन में 5,000 नई नौकरियां सृजित करेगी। कंपनी ने लंदन में आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस (एआई) एक्सपीरियंस जोन और डिजाइन स्टूडियो की भी शुरुआत की।

टीसीएस 50 से भी अधिक वर्षों से ब्रिटेन के उद्यमों की अग्रणी प्रौद्योगिकी साझेदार रही है और डिजिटल बदलावों का नेतृत्व कर रही है तथा प्रतिभा विकास को बढ़ावा दे रही है। उसने देश में प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से करीब 42,000 नौकरियों का सृजन करते हुए रोजगार दिया है।

एआई एक्सपीरियंस जोन और लंदन डिजाइन स्टूडियो दूसरा सबसे बड़ा डिजाइन हब है। सितंबर में न्यूयॉर्क में भी ऐसा ही एक हब खोला गया था। कंपनी ने कहा कि ये डिजानइ हब उसकी प्रमुख पेसपोर्ट इकाई के समान हैं जो पूरे ब्रिटेन में नवाचार और ग्राहक सहयोग को बढ़ावा देने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

ब्रिटेन के निवेश मंत्री जैसन स्टॉकवुड ने कहा, ‘मुझे मुंबई के टीसीएस परिसर में जाकर उनके तकनीकी नवाचार को प्रत्यक्ष देखकर बहुत खुशी हुई। अब जब हम प्रधानमंत्री की भारत की ऐतिहासिक यात्रा का जश्न मना रहे हैं, हमने जुलाई में किए व्यापार समझौते का अधिकतम लाभ उठाने के लिए दोनों अर्थव्यवस्थाओं के बीच किए गए संकल्प की पुनः पुष्टि की है। ब्रिटेन के लिए अहम निवेशक के रूप में टाटा समूह और टीसीएस जैसी उसकी कंपनियां इस मिशन के केंद्र में हैं, जो अंततः रोजगार पैदा करेंगी, लोगों के पास पैसा पहुंचाएंगी और दोनों देशों में आर्थिक विकास को रफ्तार देंगी।’

First Published - October 10, 2025 | 10:44 PM IST

संबंधित पोस्ट