facebookmetapixel
Editorial: टिकाऊ कर व्यवस्था से ही बढ़ेगा भारत में विदेशी निवेशपीएसयू के शीर्ष पदों पर निजी क्षेत्र के उम्मीदवारों का विरोधपहले कार्यकाल की उपलब्धियां तय करती हैं किसी मुख्यमंत्री की राजनीतिक उम्रवित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के दौरान प्रतिभूतियों में आई तेजीलक्जरी ईवी सेगमेंट में दूसरे नंबर पर जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडियाअगले तीन साल के दौरान ब्रिटेन में 5,000 नई नौकरियां सृजित करेगी टीसीएसभारत में 50 करोड़ पाउंड निवेश करेगी टाइड, 12 महीने में देगी 800 नौकरियांसरकार ने विद्युत अधिनियम में ऐतिहासिक संशोधन किया पेश, क्रॉस-सब्सिडी के बोझ से मिलेगी राहतअर्थव्यवस्था बंद कर विकास की गति सीमित कर रहा भारत: जेरोनिम जेटल्मेयरTata Trusts की बैठक में टाटा संस विवाद पर चर्चा नहीं, न्यासियों ने परोपकारी पहल पर ध्यान केंद्रित किया

भारत में 50 करोड़ पाउंड निवेश करेगी टाइड, 12 महीने में देगी 800 नौकरियां

कंपनी एक महत्त्वपूर्ण केंद्र के रूप में भारत के योगदान को मजबूत कर रही है जिससे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय, दोनों तरह के परिचालनों को बल मिल रहा है

Last Updated- October 10, 2025 | 10:46 PM IST
Investment boom in Investors Summit! Kerala received proposals worth ₹1.53 lakh crore, Adani Group made the biggest offer इन्वेस्टर्स समिट में निवेश की धूम! केरल को मिले ₹1.53 लाख करोड़ के प्रस्ताव, Adani ग्रुप ने दिया सबसे बड़ा ऑफर
प्रतीकात्मक तस्वीर

ब्रिटेन की व्यवसाय प्रबंधन फर्म टाइड ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह भारत में अपनी दीर्घाव​धि प्रतिबद्धताओं को मजबूत कर रही है। इसके तहत कंपनी अगले पांच साल में 50 करोड़ पाउंड (करीब 6,000 करोड़ रुपये) का निवेश करेगी।

कंपनी अगले 12 महीने में 800 नौकरियां पैदा करेगी। इसके साथ ही भारत में उसके कुल कर्मियों की संख्या बढ़कर 2,300 हो जाएगी। टाइड ने जून 2021 में किए गए 10 करोड़ पाउंड के निवेश की अपनी प्रतिबद्धता को पांच साल के लक्ष्य से पहले ही पूरा कर लिया है।

नई नौकरियां उत्पाद विकास, सॉफ्टवेयर विकास, विपणन, सदस्य सहायता और संचालन सहित विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी होंगी। टाइड के भारत में पहले से ही 1,500 से अधिक उच्च कुशल कर्मचारी हैं। इनमें से अधिकांश दिल्ली, हैदराबाद और गुरुग्राम के कार्यालयों में काम करते हैं।

टाइड ने हाल में एक अग्रणी वैश्विक वैकल्पिक परिसंपत्ति प्रबंधन फर्म टीपीजी से 12 करोड़ डॉलर का निवेश हासिल किया है। इस निवेश ने टाइड का मूल्यांकन 1.5 अरब डॉलर तक बढ़ा दिया है और यह कंपनी की विकास यात्रा में बड़ी उपलब्धि है।

निवेश की घोषणा के बाद टाइड भारत को अपने विकास इंजनों में से एक के रूप में दोगुना महत्त्व दे रही है। वह एक महत्त्वपूर्ण केंद्र के रूप में भारत के योगदान को मजबूत कर रही है जिससे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय, दोनों तरह के परिचालनों को बल मिल रहा है।

टाइड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओलिवर प्रिल ने कहा, ‘भारत दुनिया के सबसे बड़े और सबसे रोमांचक लघु एवं मध्यम उद्यम (एसएमई) बाजारों में से एक है और वह टाइड की वैश्विक विकास रणनीति का एक प्रमुख स्तंभ है। हमें इस नए निवेश के साथ भारत के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए गर्व हो रहा है। भारत के उद्यमशीलता पारिस्थितिकी तंत्र की मजबूती और इसके विश्वस्तरीय प्रतिभा आधार के साथ टाइड को छोटे व्यवसायों को सशक्त बनाने और फिनटेक में ब्रिटेन-भारत सहयोग को गहन बनाने में मदद मिलेगी।’

वर्ष 2022 के अंत में अपनी शुरुआत के बाद से टाइड के लिए भारत सबसे तेजी से बढ़ता बाजार बन गया है, जो महज 2.5 वर्षों में इस समय 8,00,000 से ज्यादा एसएमई को सेवाएं दे रहा है। टाइड के 16 लाख वैश्विक सदस्यों के आधार में भारतीय एसएमई का बड़ा हिस्सा है।

टाइड का मानना ​​है कि 6.6 करोड़ सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यमों (एमएसएमई) के साथ भारत विकास के लिए बड़ा अवसर मुहैया कराता है।

First Published - October 10, 2025 | 10:39 PM IST

संबंधित पोस्ट