मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने अपनी वित्तीय वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (Q2) के नतीजों की घोषणा की तारीख का ऐलान कर दिया है। कंपनी का बोर्ड मीटिंग 17 अक्टूबर 2025 को होगी, जिसमें जुलाई से सितंबर 2025 तक की तिमाही और छह महीने की बिना ऑडिट वाली वित्तीय रिपोर्ट को मंजूरी दी जाएगी।
कंपनी ने अपने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि 17 अक्टूबर, शुक्रवार को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक होगी, जिसमें Standalone और Consolidated रिपोर्ट पर विचार किया जाएगा और उन्हें मंजूरी दी जाएगी। बोर्ड मीटिंग के बाद रिलायंस एक एनालिस्ट मीटिंग भी आयोजित करेगा, जहां कंपनी अपने तिमाही और छमाही वित्तीय नतीजों पर चर्चा करेगी।
रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस के Q2 के नतीजे 17 अक्टूबर 2025 को बाजार बंद होने के बाद जारी किए जाने की उम्मीद है।
आज बीएसई पर रिलायंस का शेयर दोपहर 3 बजे 0.37% की बढ़त के साथ ₹1383 पर ट्रेड कर रहा था। पिछले एक साल में कंपनी के शेयर की कीमत सबसे कम 1,115.55 रुपये और सबसे ज्यादा 1,551 रुपये के बीच रही है। इस कीमत के साथ कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग 18.71 लाख करोड़ रुपये है।
रिलायंस की इस तिमाही रिपोर्ट पर निवेशकों की नजरें टिकी हुई हैं क्योंकि कंपनी के कारोबार के नतीजे बाजार पर बड़ा असर डाल सकते हैं।
Also Read | IREDA का बड़ा ऐलान! Q2 नतीजों की तारीख तय, शानदार प्रदर्शन के बीच दमदार रिजल्ट की उम्मीद