IREDA Q2 Results: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) ने अपनी दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2025) के वित्तीय नतीजों की तारीख तय कर दी है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग मंगलवार, 14 अक्टूबर 2025 को होगी। इस मीटिंग में कंपनी के ऑडिटेड स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड वित्तीय नतीजे को मंजूरी दी जाएगी। यह नतीजे क्वार्टर और आधे साल (हाफ ईयर) दोनों के लिए जारी किए जाएंगे।
9 अक्टूबर (गुरुवार) दोपहर में IREDA का शेयर BSE पर ₹149.15 पर हल्की बढ़त के साथ ट्रेड हुआ। निवेशक रिजल्ट से पहले स्थिर रुख अपना रहे हैं और कंपनी के प्रदर्शन पर नजर बनाए हुए हैं।
इस तिमाही में IREDA ने बिजनेस के मामले में शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी ने जुलाई-सितंबर 2025 में कुल ₹33,148 करोड़ के लोन सैंक्शन किए, जो पिछले साल की इसी तिमाही के ₹17,860 करोड़ से 86% ज्यादा है। वहीं लोन डिस्बर्समेंट (जारी किए गए लोन) ₹15,043 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹9,787 करोड़ था। यानी 54% की तेज़ बढ़त दर्ज हुई। इन आंकड़ों से साफ है कि नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में मांग तेजी से बढ़ रही है और IREDA इस मौके का फायदा उठा रही है।
यह भी पढ़ें: TCS Q2FY26 Result: मुनाफा 1.3% बढ़कर ₹12,075 करोड़ हुआ, आय बढ़ी लेकिन कर्मचारियों की संख्या घटी
IREDA ने नवंबर 2023 में अपना IPO लॉन्च किया था, जिसमें शेयर की कीमत ₹32 तय की गई थी। लिस्टिंग के दिन शेयर ₹50 पर खुला, यानी निवेशकों को 56% का शानदार लिस्टिंग गेन मिला। तब से अब तक कंपनी का शेयर कई गुना बढ़ चुका है और बिज़नेस भी तेजी से विस्तार कर रहा है। इसलिए बाजार को अब तिमाही नतीजों से बड़ी उम्मीदें हैं।
लोन ग्रोथ के मजबूत आंकड़े आने के बाद अब निवेशक यह जानना चाहते हैं कि कंपनी की आय (Revenue), मुनाफा (Profit) और एसेट क्वालिटी में कितना सुधार हुआ है। 14 अक्टूबर को आने वाले Q2 रिज़ल्ट यह तय करेंगे कि IREDA आने वाले समय में कितना और आगे बढ़ सकती है।
यह भी पढ़ें: जुलाई की छंटनी के बाद TCS के कर्मचारियों की संख्या 6 लाख से कम हुई
IREDA एक मिनीरत्न (कैटेगरी-I) सरकारी कंपनी (PSU) है, जो नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE) के तहत काम करती है। इसकी स्थापना 1987 में एक गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्था (NBFC) के रूप में की गई थी। कंपनी का मुख्य काम सोलर, विंड, बायोमास जैसी नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए वित्तीय सहायता देना है। नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र को आगे बढ़ाने में IREDA देश की सबसे अहम संस्थाओं में से एक है।