facebookmetapixel
भारत सरकार का बड़ा फैसला: काबुल में अपने टेक्निकल मिशन को दिया दूतावास का दर्जासोने और चांदी में निवेश करने से पहले जान लें कि ETF पर कैसे लगता है टैक्सMarket This Week: विदेशी निवेशकों की वापसी, 3 महीने की सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़त; निवेशकों ने वेल्थ ₹3.5 लाख करोड़ बढ़ीस्टॉक या MF में नहीं लगाना पैसा! AIF है नया विकल्प, कैसे शुरू कर सकते हैं निवेशइ​क्विटी MF में लगातार दूसरे महीने गिरावट, सितंबर में ₹30,421 करोड़ आया निवेश; Gold ETF में करीब 4 गुना बढ़ा इनफ्लोमुकेश अंबानी की RIL के Q2 नतीजे जल्द! जानिए तारीख और समय2025 में रियल एस्टेट को बड़ा बूस्ट, विदेशी और घरेलू निवेशकों ने लगाए ₹75,000 करोड़Canara HSBC Life IPO: ₹2516 करोड़ का आईपीओ, प्राइस बैंड ₹100-₹106; अप्लाई करने से पहले चेक करें डिटेल्सNobel Peace Prize 2025: ट्रंप की उम्मीदें खत्म, वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिला शांति का नोबेलTata Capital IPO का अलॉटमेंट हुआ फाइनल; जानिए ग्रे मार्केट से क्या संकेत मिल रहे हैं

IREDA का बड़ा ऐलान! Q2 नतीजों की तारीख तय, शानदार प्रदर्शन के बीच दमदार रिजल्ट की उम्मीद

14 अक्टूबर को आएंगे Q2 रिजल्ट, निवेशकों की नजर कंपनी के मुनाफे और लोन डिस्बर्समेंट पर

Last Updated- October 10, 2025 | 7:17 AM IST
IREDA Q2 Results

IREDA Q2 Results: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) ने अपनी दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2025) के वित्तीय नतीजों की तारीख तय कर दी है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग मंगलवार, 14 अक्टूबर 2025 को होगी। इस मीटिंग में कंपनी के ऑडिटेड स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड वित्तीय नतीजे को मंजूरी दी जाएगी। यह नतीजे क्वार्टर और आधे साल (हाफ ईयर) दोनों के लिए जारी किए जाएंगे।

9 अक्टूबर (गुरुवार) दोपहर में IREDA का शेयर BSE पर ₹149.15 पर हल्की बढ़त के साथ ट्रेड हुआ। निवेशक रिजल्ट से पहले स्थिर रुख अपना रहे हैं और कंपनी के प्रदर्शन पर नजर बनाए हुए हैं।

दूसरी तिमाही में जबरदस्त बिजनेस ग्रोथ

इस तिमाही में IREDA ने बिजनेस के मामले में शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी ने जुलाई-सितंबर 2025 में कुल ₹33,148 करोड़ के लोन सैंक्शन किए, जो पिछले साल की इसी तिमाही के ₹17,860 करोड़ से 86% ज्यादा है। वहीं लोन डिस्बर्समेंट (जारी किए गए लोन) ₹15,043 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹9,787 करोड़ था। यानी 54% की तेज़ बढ़त दर्ज हुई। इन आंकड़ों से साफ है कि नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में मांग तेजी से बढ़ रही है और IREDA इस मौके का फायदा उठा रही है।

यह भी पढ़ें: TCS Q2FY26 Result: मुनाफा 1.3% बढ़कर ₹12,075 करोड़ हुआ, आय बढ़ी लेकिन कर्मचारियों की संख्या घटी

IPO के बाद लगातार मजबूत प्रदर्शन

IREDA ने नवंबर 2023 में अपना IPO लॉन्च किया था, जिसमें शेयर की कीमत ₹32 तय की गई थी। लिस्टिंग के दिन शेयर ₹50 पर खुला, यानी निवेशकों को 56% का शानदार लिस्टिंग गेन मिला। तब से अब तक कंपनी का शेयर कई गुना बढ़ चुका है और बिज़नेस भी तेजी से विस्तार कर रहा है। इसलिए बाजार को अब तिमाही नतीजों से बड़ी उम्मीदें हैं।

निवेशकों की नजर 14 अक्टूबर पर

लोन ग्रोथ के मजबूत आंकड़े आने के बाद अब निवेशक यह जानना चाहते हैं कि कंपनी की आय (Revenue), मुनाफा (Profit) और एसेट क्वालिटी में कितना सुधार हुआ है। 14 अक्टूबर को आने वाले Q2 रिज़ल्ट यह तय करेंगे कि IREDA आने वाले समय में कितना और आगे बढ़ सकती है।

यह भी पढ़ें: जुलाई की छंटनी के बाद TCS के कर्मचारियों की संख्या 6 लाख से कम हुई

IREDA क्या करती है?

IREDA एक मिनीरत्न (कैटेगरी-I) सरकारी कंपनी (PSU) है, जो नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE) के तहत काम करती है। इसकी स्थापना 1987 में एक गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्था (NBFC) के रूप में की गई थी। कंपनी का मुख्य काम सोलर, विंड, बायोमास जैसी नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए वित्तीय सहायता देना है। नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र को आगे बढ़ाने में IREDA देश की सबसे अहम संस्थाओं में से एक है।

First Published - October 10, 2025 | 7:06 AM IST

संबंधित पोस्ट