facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

IREDA का बड़ा ऐलान! Q2 नतीजों की तारीख तय, शानदार प्रदर्शन के बीच दमदार रिजल्ट की उम्मीद

14 अक्टूबर को आएंगे Q2 रिजल्ट, निवेशकों की नजर कंपनी के मुनाफे और लोन डिस्बर्समेंट पर

Last Updated- October 10, 2025 | 7:17 AM IST
IREDA Q2 Results

IREDA Q2 Results: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) ने अपनी दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2025) के वित्तीय नतीजों की तारीख तय कर दी है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग मंगलवार, 14 अक्टूबर 2025 को होगी। इस मीटिंग में कंपनी के ऑडिटेड स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड वित्तीय नतीजे को मंजूरी दी जाएगी। यह नतीजे क्वार्टर और आधे साल (हाफ ईयर) दोनों के लिए जारी किए जाएंगे।

9 अक्टूबर (गुरुवार) दोपहर में IREDA का शेयर BSE पर ₹149.15 पर हल्की बढ़त के साथ ट्रेड हुआ। निवेशक रिजल्ट से पहले स्थिर रुख अपना रहे हैं और कंपनी के प्रदर्शन पर नजर बनाए हुए हैं।

दूसरी तिमाही में जबरदस्त बिजनेस ग्रोथ

इस तिमाही में IREDA ने बिजनेस के मामले में शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी ने जुलाई-सितंबर 2025 में कुल ₹33,148 करोड़ के लोन सैंक्शन किए, जो पिछले साल की इसी तिमाही के ₹17,860 करोड़ से 86% ज्यादा है। वहीं लोन डिस्बर्समेंट (जारी किए गए लोन) ₹15,043 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹9,787 करोड़ था। यानी 54% की तेज़ बढ़त दर्ज हुई। इन आंकड़ों से साफ है कि नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में मांग तेजी से बढ़ रही है और IREDA इस मौके का फायदा उठा रही है।

यह भी पढ़ें: TCS Q2FY26 Result: मुनाफा 1.3% बढ़कर ₹12,075 करोड़ हुआ, आय बढ़ी लेकिन कर्मचारियों की संख्या घटी

IPO के बाद लगातार मजबूत प्रदर्शन

IREDA ने नवंबर 2023 में अपना IPO लॉन्च किया था, जिसमें शेयर की कीमत ₹32 तय की गई थी। लिस्टिंग के दिन शेयर ₹50 पर खुला, यानी निवेशकों को 56% का शानदार लिस्टिंग गेन मिला। तब से अब तक कंपनी का शेयर कई गुना बढ़ चुका है और बिज़नेस भी तेजी से विस्तार कर रहा है। इसलिए बाजार को अब तिमाही नतीजों से बड़ी उम्मीदें हैं।

निवेशकों की नजर 14 अक्टूबर पर

लोन ग्रोथ के मजबूत आंकड़े आने के बाद अब निवेशक यह जानना चाहते हैं कि कंपनी की आय (Revenue), मुनाफा (Profit) और एसेट क्वालिटी में कितना सुधार हुआ है। 14 अक्टूबर को आने वाले Q2 रिज़ल्ट यह तय करेंगे कि IREDA आने वाले समय में कितना और आगे बढ़ सकती है।

यह भी पढ़ें: जुलाई की छंटनी के बाद TCS के कर्मचारियों की संख्या 6 लाख से कम हुई

IREDA क्या करती है?

IREDA एक मिनीरत्न (कैटेगरी-I) सरकारी कंपनी (PSU) है, जो नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE) के तहत काम करती है। इसकी स्थापना 1987 में एक गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्था (NBFC) के रूप में की गई थी। कंपनी का मुख्य काम सोलर, विंड, बायोमास जैसी नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए वित्तीय सहायता देना है। नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र को आगे बढ़ाने में IREDA देश की सबसे अहम संस्थाओं में से एक है।

First Published - October 10, 2025 | 7:06 AM IST

संबंधित पोस्ट