देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा प्रदाता कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 1.3 फीसदी बढ़कर 12,075 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 11,909 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में टीसीएस की आय 2.4 फीसदी बढ़कर 65,799 करोड़ रुपये रही, जो पहली तिमाही की तुलना में 3.7 फीसदी अधिक है। कंपनी की आय ब्लूमबर्ग के अनुमान से बेहतर रही मगर मुनाफे के मोर्चे पर खरी नहीं उतरी। ब्लूमबर्ग ने दूसरी तिमाही में 65,267 करोड़ रुपये की आय और 12,559 करोड़ रुपये शुद्ध मुनाफे का अनुमान लगाया था।
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का ऑर्डर बुक 10 अरब डॉलर रहा। पहली तिमाही में यह 9.4 अरब डॉलर था। कुल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू (टीसीवी) 20 फीसदी बढ़ी है। वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में टीसीवी 8.3 अरब डॉलर थी।
टीसीएस ने लिस्टएंगेज के अधिग्रहण की भी घोषणा की है। हालांकि कंपनी ने अधिग्रहण का ब्योरा साझा नहीं किया मगर कंपनी करीब एक दशक से भी लंबे समय बाद कोई अधिग्रहण करने जा रही है।
टीसीएस के मुख्य कार्याधिकारी और प्रबंध निदेशक के कृत्तिवासन ने कहा, ‘मैं कंपनी के दूसरी तिमाही के प्रदर्शन से खुश हूं। हम दुनिया की सबसे बड़ी एआई-केंद्रित प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी बनने की राह पर हैं। हमारी यात्रा प्रतिभा, बुनियादी ढांचे, पारिस्थितिकी तंत्र साझेदारियों और ग्राहक मूल्य में साहसिक बदलाव पर आधारित है।’
दूसरी तिमाही में टीसीएस के अंतरराष्ट्रीय कारोबार में 0.6 फीसदी का इजाफा हुआ। उत्तरी अमेरिका में 0.8 फीसदी और लैटिन अमेरिका में 0.3 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। ब्रिटेन में कंपनी का कारोबार 1.4 फीसदी घटा जबकि यूरोप में 1.4 फीसदी बढ़ा। पहली तिमाही की तुलना में दूसरी तिमाही के दौरान भारत में टीसीएस की आय 4 फीसदी बढ़ी।
बीएफएसआई खंड में टीसीएस की आय 1.1 फीसदी बढ़ी। इसी तरह लाइफ साइंस और हेल्थकेयर में पिछली तिमाही की तुलना में 3.4 फीसदी इजाफा हुआ मगर पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 2.2 फीसदी कमी दर्ज की गई।
वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में टीसीएस का परिचालन मार्जिन 25.2 फीसदी रहा जो पहली तिमाही की तुलना में 70 आधार अंक अधिक है।
टीसीएस के मुख्य वित्तीय अधिकारी समीर सेकसरिया ने कहा, ‘हमारे अनुशासित कार्यान्वयन ने रणनीतिक निवेश करते हुए हमारे मार्जिन को बढ़ाने में मदद की है। हमने वेतन वृद्धि, भविष्य के लिए तैयार क्षमताओं का निर्माण और नई पारिस्थितिकी साझेदारी बनाने को प्राथमिकता दी है।’
टीसीएस के कर्मचारियों की संख्या 30 सितंबर को समाप्त हुई दूसरी तिमाही में घटकर 5,93,314 रह गई। पहली तिमाही की तुलना में दूसरी तिमाही में कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या 19,755 घटी है। पहली तिमाही में इसने 5,090 कर्मचारी जोड़े थे। कई वर्षों में पहली बार देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा प्रदाता कंपनी के कर्मचारियों की संख्या में इतनी बड़ी गिरावट आई है।