आईपीओ

Canara HSBC Life IPO: ₹2516 करोड़ का आईपीओ, प्राइस बैंड ₹100-₹106; अप्लाई करने से पहले चेक करें डिटेल्स

Canara HSBC Life IPO: आईपीओ पूरी तरह से एक ऑफर फॉर सेल (OFS) है। इसमें प्रमोटर्स और एक निवेशक कुल 23.75 करोड़ इक्विटी शेयर बेचेंगे।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- October 10, 2025 | 3:25 PM IST

Canara HSBC Life IPO: इंश्योरेंस सेक्टर की कंपनी कैनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस का 2516 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्राइब करने के लिए शुक्रवार (10 अक्टूबर) को खुल गया है। इश्यू अप्लाई करने के लिए 14 अक्टूबर तक खुला रहेगा। कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 100 से 106 रुपये प्रति शेयर तय किया है। अपर प्राइस बैंड पर कंपनी की योजना आईपीओ के जरिये 2,516 करोड़ रुपये जुटाने की है।

इश्यू का 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए रिजर्व रखा गया है। 35 प्रतिशत रिटेल निवेशकों के लिए और 15 प्रतिशत नॉन-इंस्टिट्यूशनल निवेशकों के लिए तय किया गया है। निवेशक कम से कम 140 शेयरों के लिए और उसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं।

केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एक जॉइंट वेंचर है। इसे केनरा बैंक ने प्रमोट किया है और इसके पास कंपनी में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है। जबकि एचएसबीसी ग्रुप की कंपनी एचएसबीसी इंश्योरेंस (एशियाई-पैसिफिक) होल्डिंग्स के पास 26 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

कैनरा एचएसबीसी लाइफ का आईपीओ पूरी तरह से एक ऑफर फॉर सेल (OFS) है। इसमें प्रमोटर्स और एक निवेशक कुल 23.75 करोड़ इक्विटी शेयर बेचेंगे। इस OFS के तहत, केनरा बैंक अपनी 13.77 करोड़ इक्विटी शेयरों की हिस्सेदारी बेचेगा, HSBC इंश्योरेंस (एशिया-पैसिफिक) होल्डिंग्स लिमिटेड 47.5 लाख शेयर बेचेगा, और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) अपनी 9.5 करोड़ शेयरों की हिस्सेदारी ऑफलोड करेगा।

यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल पर आधारित है। इसलिए कंपनी को इस आईपीओ से कोई राशि नहीं मिलेगी। आईपीओ से प्राप्त सभी धनराशि बेचने वाले शेयरधारकों को जाएगी।

Also Read | Tata Capital IPO का अलॉटमेंट हुआ फाइनल; जानिए ग्रे मार्केट से क्या संकेत मिल रहे हैं

क्या करती है कंपनी ?

साल 2007 में स्थापित केनरा एचएसबीसी लाइफ एक बैंक-प्रेरित प्रमुख प्राइवेट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के रूप में उभरी है। यह भारतीय जीवन बीमा क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रही है।

Canara HSBC Life Insurance IPO GMP today

बाजार के जानकारों के अनुसार, कैनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के शेयर शुक्रवार को ग्रे मार्केट में 10 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं। इसका मतलब है कि कैनरा एचएसबीस लाइफ इंश्योरेंस आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 10 रुपये है। यह लगभग 10 फीसदी का लिस्टिंग गेन दिखता है।

 

First Published : October 10, 2025 | 3:04 PM IST