Vodafone Idea Stock: टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनियों में शामिल वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) की दिक्कतें फिलहाल कम होती नहीं दिख रही हैं। एजीआर बकाये के समाधान के साथ-साथ ग्राहकों की संख्या में गिरावट कंपनी के लिए बड़ा चैलेंज है। इसका असर वोडाफोन आइडिया (Vi Stock Price) के स्टॉक्स पर देखने को मिल रहा है। Vi का शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब 62 फीसदी गिरावट पर कारोबार कर रहा है। कंपनी के दूसरी तिमाही (Q2FY25) के नतीजे मोटे तौर पर उम्मीद के मुताबिक रहे हैं। Q2 परफॉर्मेंस के बाद ब्रोकरेज हाउस ICICI Securities और नुवामा (Nuvama) ने इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की है। सोमवार (18 नवंबर) को शेयर में हल्की तेजी पर कारोबार शुरू हुआ। हालांकि, बिकवाली के दबाव में शेयर 1.5 फीसदी से ज्यादा टूटकर 52 हफ्ते के नए रिकॉर्ड लो पर आ गया।
ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्युरिटीज ने वोडाफोन आइडिया पर ‘Hold’ की रेटिंग बरकरार रखी है। टारगेट प्राइस 11 रुपये से घटाकर 7 रुपये प्रति शेयर किया है। यह टेलीकॉम स्टॉक अपने 52 हफ्ते (19.15 रुपये) के हाई से करीब 62 फीसदी टूट चुका है।
ब्रोकरेज का कहना है कि दूसरी तिमाही (Q2FY25) में वोडाफोन आइडिया का कस्टमर ARPU (एवरेज रेवेन्यू पर यूजर) 7.8 फीसदी (QoQ) (भारती एयरटेल- 10.6%, रिलायंस जियो- 7.4%) बढ़ा है। यह अनुमान के मुताबिक रहा। हालांकि, वोडाफोन आइडिया के सब्सक्राइबर्स की संख्या में तेज गिरावट आई है। खासकर, सबसे बड़े 4G नेटवर्क एक्सपेंशन के बावजूद डाटा सब्सक्राइबर्स की संख्या 20 लाख घटी है।
VIL को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025 के अंत से कस्टमर बेस बढ़ाकर इस ट्रेंट को उलट देगा। कंपनी बैंक गारंटी पर छूट और एजीआर मामले में हस्तक्षेप के लिए सरकार के साथ बातचीत कर रही है। वोडाफोन डेट फंडिंग के लिए भी तैयार है। उसे उम्मीद है कि सरकारी बकाये को इक्विटी में बदला जागा। ब्रोकरेज ने कंपनी के FY25-27E के दौरान एबिटडा में 2-6% की कटौती की है। नियर टर्म में डेट फंडिंग सेक्योर करने, बैंक गारंटी से रियायत और एजीआर समाधान पर नजर रहेगी।
ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने वोडाफोन आइडिया पर ‘HOLD’ की सलाह दी है। टारगेट 11.3 रुपये से घटाकर 7 रुपये प्रति शेयर किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की दूसरी तिमाही नरम रही। हालांकि, यह अनुमान के मुताबिक रही। टैरिफ बढ़ने से रेवैन्यू में 4 फीसदी (QoQ) का इजाफा हुआ है। ARPU 6.8 (QoQ) फीसदी बढ़ा है। ओवरऑल सब्सक्राइबर बेस घटा है। एबिटडा मार्जिन 160bp (QoQ) बढ़कर 41.6 फीसदी हुआ है। जबकि, तिमाही के लिए एडजस्टेस घाटा 7188 करोड़ रुपये रहा।
ब्रोकरेज का कहना है कि, कैपिटल इन्फ्यूजर और टैरिफ हाइक ने वोडाफोन आइडिया के रिवाइवल की उम्मीदें जगाई हैं, लेकिन एजीआर बकाया पर क्यूरेटिव याचिका को सुप्रीम कोर्ट द्वारा खारिज किए जाने से वीआईएल को बड़ा झटका लगा है। सितंबर तिमाही में कस्टमर बेस में तेज गिरावट ने भी VIL की रिकवरी की उम्मीदों को झटका दिया है। ब्रोकरेज ने सब्सक्राइबर बेस में गिरावट के चलते FY25/26 के अनुमानों में -2%/-5% की कटौती की है।
बाजार में लगातार गिरावट के बीच एजीआर समेत कई चुनौतियों का सामना कर रही वोडाफोन आइडिया के स्टॉक में भी बिकवाली का दबाव बना हुआ है। आज (सोमवार) स्टॉक में 7.45 रुपये पर कारोबार शुरू हुआ। 15 नवंबर को शेयर 7.34 पर सेटल हुआ था। लेकिन बाद में शेयर पर बिकवाली हावी हो गई और यह 12.45 बजे के कारोबार में 7.21 के भाव (करीब 1.7 फीसदी) तक टूट गया। यह शेयर का 52 हफ्ते का नया लो है। स्टॉक का 52 हफ्ते का हाई 19.15 है।
वोडाफोन आइडिया के शेयर की चाल देखें तो बीते एक साल में यह शेयर करीब 50 फीसदी टूट चुका है। जबकि, इस साल अबतक शेयर में 58 फीसदी, 6 महीने में 45 फीसदी, 3 महीने में 55 फीसदी और 1 महीने में करीब 20 फीसदी का निगेटिव रिटर्न रहा है।
डिस्क्लेमर: यहां शेयर पर निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।