Tata Stock Dividend: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पावर ने जनवरी-मार्च तिमाही के फाइनेंशियल रिजल्ट्स जारी करने की तारीख की घोषणा कर दी है। कंपनी ने बताया है कि मई महीने में होने वाली बोर्ड मीटिंग में तिमाही नतीजों के साथ-साथ शेयरधारकों के लिए डिविडेंड की सिफारिश पर भी विचार किया जाएगा।
टाटा पावर की तरफ दी गई जानकारी के मुताबिक, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक बुधवार, 14 मई 2025 को होगी। इसमें कंपनी के ऑडिटेड फाइनेंशियल रिजल्ट्स (स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड) को मंजूरी दी जाएगी। साथ ही वित्त वर्ष 2024-25 के लिए डिविडेंड की सिफारिश भी की जा सकती है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट की घोषणा नहीं की है। संभव है कि तिमाही नतीजों के साथ रिकॉर्ड डेट का ऐलान भी किया जाए।
बीएसई वेबसाइट के अनुसार, टाटा पावर ने साल 2023 और 2024 में ₹1 फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर ₹2 का डिविडेंड दिया था। 2022 में कंपनी ने ₹1.75 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था, जबकि 2021 और 2020 में ₹1.55 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया गया था।
बुधवार को एनएसई पर टाटा पावर का शेयर ₹383.45 पर बंद हुआ। पिछले एक साल में टाटा पावर के शेयरों में करीब 15% की गिरावट आई है, जबकि दो साल में इसने 91% का मजबूत रिटर्न दिया है। पिछले 5 वर्षों में टाटा पावर के शेयरों में करीब 1110% का जबरदस्त उछाल देखने को मिला है।
टाटा पावर का शेयर अपने हाई से अभी भी 20 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है। स्टॉक का 52 वीक्स हाई 494.85 रुपये और 52 वीक्स लो 326.25 रुपये है। पिछले एक महीने में स्टॉक में कुछ पॉजिटिव मूवमेंट देखने को मिला है। इस दौरान शेयर 2.34% चढ़ा है। स्टॉक तीन महीने में 9.10% चढ़ा जबकि छह महीने में यह 10% गिरा है। एक साल में स्टॉक में 14.45% की गिरावट आई है। जबकि दो साल में स्टॉक ने 91% और पांच साल में 1110.08% रिटर्न दिया है। टाटा पावर का बीएसई पर मार्केट कैप 1,22,764 करोड़ रुपये है।
Pakistan Stock Exchange: मोदी सरकार के रुख से बरबाद हो गया पाक शेयर बाजार