facebookmetapixel
दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर काम करते समय गिरने से 35 वर्षीय मजदूर की मौत, जांच जारीHyundai ने 2030 तक 33 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री का रखा लक्ष्य, EV पोर्टफोलियो में बड़े विस्तार की तैयारीनेपाल की उथल-पुथल, भारत के लिए सबक: दक्षिण एशियाई एकीकरण पर पुनर्विचारEditorial: गाजा में इजरायल की दंडमुक्ति – अमेरिकी समर्थन बढ़ती वैश्विक निंदा का प्रतिकारGST 2.0 सुधार से अर्थव्यवस्था को नई दिशा या सिर्फ आंकड़ों का खेल, उपभोक्ताओं के लिए कितना फायदेमंदCCIL अब अन्य मुद्राओं में भी निपटान सुविधा बनाने की दिशा में बढ़ाएगा कदम: संजय मल्होत्राअमेरिकी दिग्गज कंपनी AMD भारत में चिप डिजाइन और एआई सॉफ्टवेयर कंपनियों में निवेश या अधिग्रहण को तैयारBS Blueprint: बिज़नेस स्टैंडर्ड ला रहा है नई पत्रिका ‘ब्लूप्रिंट’, रक्षा और भू-राजनीति पर रहेगा खास फोकसSEBI ने आरोप खारिज किए तो अदाणी समूह के शेयरों में दिखी जबरदस्त तेजी, मार्केट कैप 66,000 करोड़ रुपये बढ़ाकच्चे तेल की कीमत में गिरावट के बीच ONGC और OIL इंडिया के शेयरों में उछाल की संभावना

Tata Group की कंपनी Q4 रिजल्ट्स के साथ करेगी डिविडेंड का ऐलान, बोर्ड मीटिंग की तारीख हुई फाइनल

टाटा ग्रुप की बिजली उत्पादन कंपनी ने अभी तक डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट की घोषणा नहीं की है। कंपनी Q4 नतीजों के साथ रिकॉर्ड डेट का ऐलान भी कर सकती है।

Last Updated- May 01, 2025 | 8:39 PM IST
Tata Stock Dividend

 

 

Tata Stock Dividend: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पावर ने जनवरी-मार्च तिमाही के फाइनेंशियल रिजल्ट्स जारी करने की तारीख की घोषणा कर दी है। कंपनी ने बताया है कि मई महीने में होने वाली बोर्ड मीटिंग में तिमाही नतीजों के साथ-साथ शेयरधारकों के लिए डिविडेंड की सिफारिश पर भी विचार किया जाएगा।

टाटा पावर की तरफ दी गई जानकारी के मुताबिक, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक बुधवार, 14 मई 2025 को होगी। इसमें कंपनी के ऑडिटेड फाइनेंशियल रिजल्ट्स (स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड) को मंजूरी दी जाएगी। साथ ही वित्त वर्ष 2024-25 के लिए डिविडेंड की सिफारिश भी की जा सकती है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट की घोषणा नहीं की है। संभव है कि तिमाही नतीजों के साथ रिकॉर्ड डेट का ऐलान भी किया जाए।

Also Read: TCS dividend: हर शेयर पर ₹30 का डिविडेंड देगी IT दिग्गज, रिकॉर्ड डेट फाइनल; चेक करें अकाउंट में कब आएंगे पैसे

टाटा पावर डिविडेंड हिस्ट्री

बीएसई वेबसाइट के अनुसार, टाटा पावर ने साल 2023 और 2024 में ₹1 फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर ₹2 का डिविडेंड दिया था। 2022 में कंपनी ने ₹1.75 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था, जबकि 2021 और 2020 में ₹1.55 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया गया था।

बुधवार को एनएसई पर टाटा पावर का शेयर ₹383.45 पर बंद हुआ। पिछले एक साल में टाटा पावर के शेयरों में करीब 15% की गिरावट आई है, जबकि दो साल में इसने 91% का मजबूत रिटर्न दिया है। पिछले 5 वर्षों में टाटा पावर के शेयरों में करीब 1110% का जबरदस्त उछाल देखने को मिला है।

Also Read: Dividend Stocks: Q4 के साथ ये 3 कंपनियां कर सकती है डिविडेंड का एलान, बोर्ड मीटिंग आज; लिस्ट में अदाणी की कंपनी भी शामिल

टाटा पावर शेयर हिस्ट्री

टाटा पावर का शेयर अपने हाई से अभी भी 20 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है। स्टॉक का 52 वीक्स हाई 494.85 रुपये और 52 वीक्स लो 326.25 रुपये है। पिछले एक महीने में स्टॉक में कुछ पॉजिटिव मूवमेंट देखने को मिला है। इस दौरान शेयर 2.34% चढ़ा है। स्टॉक तीन महीने में 9.10% चढ़ा जबकि छह महीने में यह 10% गिरा है। एक साल में स्टॉक में 14.45% की गिरावट आई है। जबकि दो साल में स्टॉक ने 91% और पांच साल में 1110.08% रिटर्न दिया है। टाटा पावर का बीएसई पर मार्केट कैप 1,22,764 करोड़ रुपये है।

 

Pakistan Stock Exchange: मोदी सरकार के रुख से बरबाद हो गया पाक शेयर बाजार

First Published - May 1, 2025 | 1:37 PM IST

संबंधित पोस्ट