facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

TCS dividend: हर शेयर पर ₹30 का डिविडेंड देगी IT दिग्गज, रिकॉर्ड डेट फाइनल; चेक करें अकाउंट में कब आएंगे पैसे

TCS Dividend: इस घोषणा के साथ FY25 में TCS की तरफ से अब तक दिया गया डिविडेंड FY24 के ₹73 को पार कर चुका है। FY23 में कंपनी ने कुल ₹115 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था।

Last Updated- May 01, 2025 | 2:34 PM IST
TCS Dividend Record Date

TCS dividend Record Date: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने अपने 30 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट फ़ाइनल कर दी है। टीसीएस ने जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजों के साथ डिविडेंड का एलान किया था।

टीसीएस ने 11 अप्रैल को एक्सचेंज फाइलिंग में कहा था, “हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि बोर्ड बैठक में निदेशकों ने ₹1 फेस वैल्यू के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर ₹30 का अंतिम डिविडेंड देने की सिफारिश की है। इसे कंपनी की 30वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) के समापन के पांचवे दिन भुगतान/भेजा जाएगा।’

ये भी पढ़ें: Dividend Stocks: Q4 के साथ ये 3 कंपनियां कर सकती है डिविडेंड का एलान, बोर्ड मीटिंग आज; लिस्ट में अदाणी की कंपनी भी शामिल

TCS Dividend Record Date

टाटा ग्रुप की कंपनी ने बुधवार (30 अप्रैल) को बाजार होने के बाद बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अंतिम डिविडेंड पाने के एलिजिबल शेयरहोल्डर्स की एलिजिबिलिटी फाइनल को लेकर रिकॉर्ड डेट बुधवार, 4 जून 2025 तय की है।

कंपनी ने कहा कि यदि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की तरफ रिकमंड अंतिम डिविडेंड को सालाना आम बैठक (AGM) में मंजूरी मिलती है, तो टीडीएस की कटौती के बाद डिविडेंड का भुगतान मंगलवार, 24 जून 2025 को किया जाएगा। इस घोषणा के साथ FY25 में TCS की तरफ से अब तक दिया गया डिविडेंड FY24 के ₹73 को पार कर चुका है। FY23 में कंपनी ने कुल ₹115 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था।

ये भी पढ़ें: Q4 Results Today: Adani Group की 2 कंपनियों समेत 15 कंपनियों के आज आएंगे नतीजे; Zomato और RailTel पर भी फोकस

TCS Dividend History

Purpose Amount (Rs.) Ex-date Record Date
Interim Dividend 10 17 Jan 2025 17 Jan 2025
Special Dividend 66 17 Jan 2025 17 Jan 2025
Interim Dividend 10 18 Oct 2024 18 Oct 2024
Interim Dividend 10 19 Jul 2024 20 Jul 2024
Final Dividend 28 16 May 2024 16 May 2024

TCS Q4 Results

वैश्विक अनिश्चितता और ग्राहकों द्वारा निर्णय लेने में देरी का असर देश की प्रमुख आईटी कंपनी के नतीजों में दिखा है। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 1.7 फीसदी घटकर 12,224 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में कंपनी को 12,434 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में टीसीएस की आय 5.2 फीसदी बढ़कर 64,479 करोड़ रुपये रही। तीसरी तिमाही के मुकाबले कंपनी की आय महज 0.79 फीसदी बढ़ी है। हालांकि कंपनी के नतीजे ब्लूमबर्ग के अनुमान से कमतर रहे। ब्लूमबर्ग ने टीसीएस की आय 64,848 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 12,766 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया था।

पूरे वित्त वर्ष 2025 में टीसीएस का शुद्ध मुनाफा 5.8 फीसदी बढ़कर 48,553 करोड़ रुपये रहा जबकि कंपनी की आय 6 फीसदी बढ़कर 2,55,342 करोड़ रुपये रही। आय के मामले में टीसीएस ने 30 अरब डॉलर का कीर्तिमान पार कर लिया।

First Published - May 1, 2025 | 10:58 AM IST

संबंधित पोस्ट