Stock to buy: ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेतों ने सप्ताह के लास्ट ट्रेडिंग सेशन में घरेलू शियर बाजार को धराशाही कर दिया। प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 और सेंसेक्स सप्ताह के आखिरी ट्रेडिंग सेशन में बुरी तरह लुढ़क गए। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के टैरिफ, विदेशी निवेशकों (FIIs) की बिक्री और कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई सेंसेक्स 1.32 फीसदी या 985.54 अंक गिरकर 73,658.45 के निचले स्तर पर पहुंच गया। इस बीच, निफ्टी 50 भी बड़ी गिरावट लेते हुए 1.31 फीसदी या 295.95 अंक फिसलकर 22,249.10 के निचले स्तर पर पहुंच गया।
बाजार में गिरावट के बीच ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने आईटी सेक्टर के स्टॉक एलटीआईमाइंडट्री लिमिटेड (LTIMindtree Ltd) को लॉन्ग टर्म लिहाज से खरीदने की सलाह दी है।
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने एलटीआईमाइंडट्री लिमिटेड पर अपनी BUY रेटिंग को बरकरार रखा है। साथ ही स्टॉक पर 6600 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह से स्टॉक भविष्य में 35% का अपसाइड दिखा सकता है। गुरुवार को शेयर 4878 रुपये के भाव पर बंद हुआ था। वहीं, शुक्रवार को शेयर बीएसई पर 127.55 रुपये या 2.61% की गिरावट लेकर 4751 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
शेयर की परफॉर्मेंस की बात करें तो यह अपने हाई से 28% टूट चुका है। पिछले एक महीने में शेयर में 16.50% की गिरावट आई है। वहीं, पिछले तीन महीने में शेयर 23.19 टूट चुका है। जबकि पिछले एक साल में शेयर 12.53% नीचे गिर गया है। स्टॉक का 52 वीक हाई 6,764.80 रुपये और 52 वीक लो 4,518 रुपये है। बीएसई पर स्टॉक का मार्केट कैप 1,40,005 करोड़ रुपये है।
मोतीलाल ओसवाल के अनुसार, कई पॉजिटिव डेवलपमेंट्स के बावजूद पिछले तीन महीनों में LTIMindtree (LTIM) स्टॉक में 22% की गिरावट आई है। हम डेटा इंजीनियरिंग और ईआरपी मॉडर्नाइजेशन में कंपनी की बेहतर पेशकशों के कारण एलटीआईएम पर अपनी खरीद रेटिंग दोहराते हैं। यह कंपनी को प्री-जेनएआई खर्च को पकड़ने के लिए अच्छी स्थिति में रखता है।
ब्रोकरेज ने कहा हमारा अनुमान है कि एलटीआईएम अपने लार्ज-कैप प्रतिस्पर्धियों से बेहतर प्रदर्शन करेगा और वित्त वर्ष 26-27 के लिए 9.1%/11.5% सीसी ग्रोथ की उम्मीद है।
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)