Top 5 Fundamental Stocks: ग्लोबल बाजारों से मिले दमदार संकेतों के दम पर मंगलवार (7 जनवरी) को घरेलू बाजार में शानदार रिकवरी हुई। बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी में करीब आधा फीसदी की तेजी के साथ कारोबार शुरू हुआ। इससे पहले सोमवार को HMPV वायरस के भारत में मामले सामने आने के बाद बाजार में सेंटीमेंट बिगड़ा और 1.75 फीसदी गिरकर बंद हुए। निवेशकों को 12 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की चपत लगी।
बाजार में जारी इस उतार-चढ़ाव के बीच लंबी अवधि के लिए मजबूत फंडामेंटल वाले स्टॉक्स पर दांव लगाना अच्छा मुनाफा करा सकता है। ब्रोकरेज रिसर्च फर्म मिराए एसेट शेयरखान (Mirae Asset Sharekhan) अच्छे फंडामेंटल वाले 5 शेयरों को अपने इन्वेस्टमेंट आइडिया में चुना है। इन शेयरों में Tata Motors, Tata Power, HDFC Bank, TCI, BEL शामिल हैं। इन स्टॉक्स पर 12 महीने से ज्यादा के टाइमफ्रेम के लिए टारगेट दिया है। इस अवधि में निवेशकों को 42 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है।
ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने Tata Power पर खरीदारी की सलाह दी है। प्रति शेयर टारगेट प्राइस 540 रुपये दिया है। 6 जनवरी 2025 को स्टॉक का भाव 379 पर बंद हुआ था। इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 42 फीसदी का तगड़ा अपसाइड देखने को मिल सकता है। बीते एक साल में टाटा ग्रुप के इस शेयर का 12 फीसदी से ज्यादा का पॉजिटिव रिटर्न है।
Tata Motors पर शेयरखान ने BUY रेटिंग के साथ 1099 रुपये का टारगेट दिया है। 6 जनवरी 2025 को स्टॉक का भाव 776 पर बंद हुआ था। इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 42 फीसदी का तगड़ा अपसाइड देखने को मिल सकता है। बीते एक साल में टाटा ग्रुप के इस शेयर सपाट रिटर्न है।
दिग्गज बैंकिंग शेयर HDFC Bank पर शेयरखान बुलिश है। खरीदारी की सलाह दी है। प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2100 रुपये रखा है। 6 जनवरी 2025 को स्टॉक का भाव 1711 पर बंद हुआ था। इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 23 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है। बीते एक साल में इस शेयर का 3 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न रहा है।
ब्रोकरेज फर्म ने TCI पर खरीदारी की सलाह दी है। साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1400 रुपये रखा है। 6 जनवरी 2025 को स्टॉक 1122 रुपये पर बंद हुआ था। मौजूदा भाव से स्टॉक आगे करीब 25 फीसदी का दमदार रिटर्न शेयरधारकों को दे सकता है। बीते एक साल में इस शेयर में निवेशकों को 35 फीसदी के आसपास का रिटर्न रहा है।
डिफेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी BEL को शेयरखान ने निवेश के लिए चुना है। स्टॉक पर 380 रुपये के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह है। 6 जनवरी 2025 को स्टॉक का भाव 282 पर सेटल हुआ था। इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 35 फीसदी का तगड़ा रिटर्न निवेशकों का मिल सकता है। पिछले एक साल में इस स्टॉक ने 55 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है।
भारतीय शेयर बाजार की मंगलवार (7 जनवरी) को शानदार शुरुआत हुई। सुबह 9:15 बजे, Sensex 359.41 (0.46%) अंकों की तेजी के साथ 78,324.40 के लेवल पर खुला। वहीं, Nifty50 134.40 (0.57%) अंकों की बढ़त के साथ 23,750.45 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से केवल तीन शेयर गिरावट में रहे। इनमें ज़ोमैटो (3.94% की गिरावट), महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स शामिल हैं। वहीं, टाइटन (1.90% की बढ़त), नेस्ले इंडिया, पावर ग्रिड कॉर्प, टाटा स्टील और इंडसइंड बैंक बढ़त वाले प्रमुख शेयर रहे।
सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में रहे, सिवाय मीडिया इंडेक्स के, जो 0.58% की गिरावट में रहा। ऑयल एंड गैस और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स 1.47% और 1.16% की बढ़त के साथ शीर्ष गेनर रहे। पीएसयू बैंक, मेटल, एफएमसीजी, आईटी, बैंक और फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स भी बढ़त में दिखे।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)