facebookmetapixel
चांदी की ऐतिहासिक छलांग: 10 दिन में 1 लाख की बढ़त के साथ 4 लाख रुपये के पार पहुंचा भावडॉलर के मुकाबले रुपया 92 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, वैश्विक अस्थिरता ने बढ़ाया मुद्रा पर दबावमुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन का विश्वास: हर दिन असंभव को संभव कर दिखाएंगे भारतीयइंडियन ऑयल की अफ्रीका और यूरोप के बाजारों में पेट्रोकेमिकल निर्यात बढ़ाने की तैयारी: CMD एएस साहनीUP Budget 2026: 11 फरवरी को आएगा उत्तर प्रदेश का बजट, विकास और जनकल्याण पर रहेगा फोकसEconomic Survey 2026: वै​श्विक खींचतान से निपटने के लिए स्वदेशी पर जोरसुप्रीम कोर्ट ने ट्रेड यूनियनों को फटकारा, औद्योगिक विकास में रुकावट के लिए जिम्मेदार ठहरायाEconomic Survey में ‘ऑरेंज इकोनॉमी’ पर जोर: लाइव कॉन्सर्ट और रचनात्मकता से चमकेगी देश की GDPबारामती विमान दुर्घटना: जांच जारी, ब्लैक बॉक्स बरामद; DGCA सतर्कविदेशों में पढ़ रहे 18 लाख भारतीय छात्र, प्रतिभा पलायन रोकने के लिए बड़े सुधारों की जरूरत: Economic Survey

Share market Today: लाल निशान में खुले बाजार, 22 हजार के स्तर पर निफ्टी, सेंसेक्स 72 हजार के पार

Share market Today, 27 Feb: डाओ 62 अंक गिरकर और नैस्डैक 20 अंक गिरकर बंद हुआ। जापान का बाजार निक्केई नए लाइफ हाई पर पहुंच गया।

Last Updated- February 27, 2024 | 9:45 AM IST
Stocks to watch today

Share market Today, 27 Feb: बाजार की कमजोर शुरुआत

बाजार में गिरावट का सिलसिला आज भी जारी है। आज यानी 27 फरवरी को बाजार की शुरुआत लाल निशान में ही हुई है। फिलहाल निफ्टी 11.85 अंक यानी 0.05 फीसदी की कमजोरी के साथ 22,110.20 के स्तर पर और सेंसेक्स 51.95 अंक यानी 0.07 फीसदी की कमजोरी के साथ 72,725 के आसपास दिख रहा है।

 प्री-ओपन में बाजार की सुस्त शुरुआत
प्री-ओपन में बाजार ने आज सुस्ती के साथ शुरुआत की है। फिलहाल सेंसेक्स 180 अंक यानी 0.25 फीसदी की कमजोरी के साथ 72,640 के आसपास दिख रहा है। वहीं, निफ्टी 90.65 अंक यानी 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 22,122.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

कैसा रहेगा आज का बाजार

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हो सकती है। आज बाजार के प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में खुल सकते हैं। बाजार पर कमजोर ग्लोबल संकेतों का असर देखने को मिल सकता है। गिफ्ट निफ्टी भी सपाट 22100 के पास ट्रेड कर रहा है।

ग्लोबल मार्केट पर नजर डालें तो डाओ 62 अंक गिरकर और नैस्डैक 20 अंक गिरकर बंद हुआ। जापान का बाजार निक्केई नए लाइफ हाई पर पहुंच गया। डॉलर पर नजर डालें तो डॉलर इंडेक्स लगातार आठवें दिन फिसलकर 103.70 पर रहा।
वहीं कच्चा तेल 1% चढ़ा, ब्रेंट $82 के पास है।

शेयर मार्केट के लिए आज अहम डेटा

US का Q4 GDP डेटा पर आज बाजार की नजर रहेगी। साथ ही आज US का जनवरी का पर्सनल कंजंप्शन एक्सपेंडिचर डेटा भी आने वाला है। इसी के साथ कई रिटेल कंपनियों के नतीजे आएंगे। यूरोप में फरवरी का CPI डेटा भी आज फोकस में रहेगा।

यह भी पढ़ें: कंपनी जगत को चाहिए पूंजी, QIP ने पकड़ी तेज रफ्तार

कल बड़े पैमाने पर दिखी मुनाफावसूली

भारतीय शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से जारी तेजी के बाद सोमवार को बड़े पैमाने पर मुनाफावसूली देखी गई जिससे देसी स्टॉक मार्केट लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में गिरकर बंद हुई।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स आज (BSE Sensex Today) करीब 100 अंक की गिरावट लेकर 73,044.81 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान सेंसेक्स में कोई ख़ास उछाल नहीं दिखा और यह 73,092.26 अंक के हाईएस्ट इंट्रा-डे लेवल तक ही गया। अंत में यह 0.48 प्रतिशत या 352.67 अंक की गिरावट लेकर 72,790.13 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी 0.41 फीसदी या 90.65 अंक की गिरावट के साथ 22,122.05 के लेवल पर बंद हुआ। निफ़्टी-50 की 37 कंपनियों के शेयर लाल जबकि 12 के हरे निशान में बंद हुए।

 

First Published - February 27, 2024 | 8:06 AM IST

संबंधित पोस्ट