facebookmetapixel
चांदी की ऐतिहासिक छलांग: 10 दिन में 1 लाख की बढ़त के साथ 4 लाख रुपये के पार पहुंचा भावडॉलर के मुकाबले रुपया 92 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, वैश्विक अस्थिरता ने बढ़ाया मुद्रा पर दबावमुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन का विश्वास: हर दिन असंभव को संभव कर दिखाएंगे भारतीयइंडियन ऑयल की अफ्रीका और यूरोप के बाजारों में पेट्रोकेमिकल निर्यात बढ़ाने की तैयारी: CMD एएस साहनीUP Budget 2026: 11 फरवरी को आएगा उत्तर प्रदेश का बजट, विकास और जनकल्याण पर रहेगा फोकसEconomic Survey 2026: वै​श्विक खींचतान से निपटने के लिए स्वदेशी पर जोरसुप्रीम कोर्ट ने ट्रेड यूनियनों को फटकारा, औद्योगिक विकास में रुकावट के लिए जिम्मेदार ठहरायाEconomic Survey में ‘ऑरेंज इकोनॉमी’ पर जोर: लाइव कॉन्सर्ट और रचनात्मकता से चमकेगी देश की GDPबारामती विमान दुर्घटना: जांच जारी, ब्लैक बॉक्स बरामद; DGCA सतर्कविदेशों में पढ़ रहे 18 लाख भारतीय छात्र, प्रतिभा पलायन रोकने के लिए बड़े सुधारों की जरूरत: Economic Survey

Share Market Special Trading Session: सक्सेसफुल रही डिजास्टर रिकवरी साइट की टेस्टिंग, बाजार नए रिकॉर्ड पर

आज के सेशन में टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, लार्सन एंड टूब्रो और विप्रो टॉप गेनर हैं। वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा, सनफार्मा, ICICI बैंक जैसे शेयरों में गिरावट देखी जा रही है।

Last Updated- March 02, 2024 | 12:12 PM IST
Stock market holiday

Share Market Special Trading Session: आज यानी शनिवार 2 मार्च को बाजार स्पेसल सेशन के लिए खुला है। आज बाजार में 2 सेशन में कारोबार होगा। इस स्पेशल सेशन में आज डिजास्टर रिकवरी साइट की टेस्टिंग होनी थी, जो कि सफल रही है। NSE, BSE पर बिना किसी परेशानी के ट्रेडिंग चल रही है।

वहीं आज के स्पेशल सेशन में बाजार में तेजी बरकरार है। प्रमुख इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी 22400 के पार है। तो वहीं सेंसेक्स में भी तेजी है। सेंसेक्स आज 74 हजार के स्तर के करीब पहुंच गया। स्पेशल सेशन में मेटल सेक्टर में खरीद जारी रही।

शनिवार को निफ्टी ने 22420 का दिन का उच्चतम स्तर बनाया है जो कि इंडेक्स का अब तक का रिकॉर्ड उच्चतम स्तर है। वहीं सेंसेक्स 73982 के अब तक के रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर पहुंचा है। बीएसई पर लिस्ट स्टॉक में से दो तिहाई स्टॉक्स में आज बढ़त का रुख दिख रहा है।

ये भी पढ़ें- Hero Motocorp Share Price Rise: फरवरी में बिक्री बढ़मे से उछले शेयर, 2 फीसदी बढ़त पर

टॉप गेनर की बात करें तो आज के सेशन में टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, लार्सन एंड टूब्रो और विप्रो टॉप गेनर हैं। वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा, सनफार्मा, ICICI बैंक जैसे शेयरों में गिरावट देखी जा रही है।

बता दें. आज का पहला सेशन प्राइमरी साइट पर हुआ था, वहीं दूसरा सेशन 12.30 बजे तक चलेगा जो डिजास्टर साइट पर है।

ये भी पढ़ें- RK Swamy Ltd IPO: एंकर निवेशकों से जुटाए 187 करोड़ रुपये, सोमवार से खुल रहा इश्यू

छुट्टी वाले दिन 2 सेशन में ट्रेडिंग

शनिवार को 2 सेशन में ट्रेडिंग की जाएगी। प्राइमरी साइट पर पहला ट्रेडिंग सेशन सुबह के 9.15 बजे शुरू होकर 10 बजे खत्म हुआ। इसके बाद NSE, BSE प्राइमरी साइट से डिजास्टर रिकवरी साइट पर स्विचओवर करके 11.30 बजे दोबारा डिजास्टर रिकवरी साइट पर लाइव ट्रेडिंग शुरू हुई जो 12.30 बजे दोपहर में बंद होगी। यानि की थोड़ी ही देर में दूसरे सेशन की ट्रेडिंग बंद हो जाएगी।

 

First Published - March 2, 2024 | 12:12 PM IST

संबंधित पोस्ट