facebookmetapixel
Nifty outlook: निफ्टी में दिख रहे हैं तेजी के संकेत, एक्सपर्ट्स बोले- रुझान बदल रहा हैVedanta: 8% गिरावट के बावजूद ब्रोकरेज का भरोसा कायम, ₹900 तक का टारगेट; मोटे डिविडेंड की उम्मीदGold, Silver Price Today: मुनाफावसूली से सोने-चांदी के भाव औंधे मुंह गिरे, आगे क्या करें निवेशक?Stocks to Watch today: Tata Motors CV से लेकर Swiggy, ITC और Paytm तक; शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजरStock Market Update: बजट से पहले शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 400 अंक टूटा; मेटल इंडेक्स 4% गिरा₹6,450 लागत में ₹8,550 कमाने का मौका? Bank Nifty पर एक्सपर्ट ने सुझाई बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजीपर्सनल केयर सेक्टर की कंपनी देगी 4:1 के अनुपात में बोनस शेयर, Q3 में मुनाफा और रेवेन्यू में जोरदार बढ़तक्या MRF फिर देगी डिविडेंड? बोर्ड मीटिंग की तारीख नोट कर लेंचांदी की ऐतिहासिक छलांग: 10 दिन में 1 लाख की बढ़त के साथ 4 लाख रुपये के पार पहुंचा भावडॉलर के मुकाबले रुपया 92 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, वैश्विक अस्थिरता ने बढ़ाया मुद्रा पर दबाव

Hero Motocorp Share Price Rise: फरवरी में बिक्री बढ़मे से उछले शेयर, 2 फीसदी बढ़त पर

2018 से ही ग्रामीण बाजार में कंपनी की हिस्सेदारी में टीवीएस मोटर, बजाज ऑटो और होंडा मोटरसाइकल ऐंड स्कूटर इंडिया सेंध लगा रही हैं।

Last Updated- March 02, 2024 | 12:03 PM IST
Hero MotoCorp

Hero Motocorp Share Price: शनिवार को यानि 2 फरवरी को स्पेशल ट्रेडिंग के लिए बाजार खुला है। इस दौरान हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में उछाल देखा गया। शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 2 फीसदी तक चढ़ा।

मार्केट एक्सपर्ट्स की मानें तो शेयरों में बढ़त एक दिन पहले यानी 1 मार्च को आए सेल डेटा के बाद देखने को मिला है। 1 मार्च को कंपनी की फरवरी माह में बिक्री का डाटा आया। आंकड़ों के मुताबिक हीरो मोटोकॉर्प ने फरवरी माह में एक साल पहले के मुकाबले 19 प्रतिशत का उछाल है।

कितने वाहन बिके

कंपनी ने फरवरी में 468,410 टूव्हीलर्स की बिक्री दर्ज की। वहीं एक साल पहले कंपनी ने 394,460 टूव्हीलर्स बेचे थे। वहीं एकत महीने पहले यानी जनवरी 2024 में हीरो मोटोकॉर्प ने 433,598 टूव्हीलर्स की सेल की थी। इसी के साथ फरवरी में कंपनी का एक्सपोर्ट भी लगभग दोगुना होकर 23,153 यूनिट्स पर पहुंच गया।

कितना चढ़ा शेयर

शनिवार 2 मार्च को हीरो मोटोकॉर्प का शेयर बीएसई पर सुबह 4590.95 रुपये पर खुला। कुछ ही देर में यह पिछले बंद भाव से 2 प्रतिशत की तेजी दर्ज करता हुआ 4598.30 रुपये के हाई तक गया। सुबह 11 बजे शेयर 4575 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। पिछले एक साल में शेयर ने लगभग 83 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है। पिछले 6 महीने में शेयर 53 प्रतिशत चढ़ा है। हीरो मोटोकॉर्प का मार्केट कैप 91,464.20 करोड़ रुपये है।

ये भी पढ़ें- अगले वित्त वर्ष में टू-व्हीलर इंडस्ट्री रेवेन्यू में डबल डिजिट ग्रोथ दर्ज करेगा: Hero MotoCorp

ग्रामीण बाजार मे घटी हिस्सेदारी

हालांकि वहीं एक और आंकड़े पर नजर डालें तो हीरो मोटोकॉर्प को ग्रामीण बाजार में हिस्सेदारी धीरे-धीरे घटती जा रही है। हाल ही में जैटो डायनमिक्स से मिले आंकड़े बताते हैं कि 2018 से ही ग्रामीण बाजार में कंपनी की हिस्सेदारी में टीवीएस मोटर, बजाज ऑटो और होंडा मोटरसाइकल ऐंड स्कूटर इंडिया सेंध लगा रही हैं।

ये भी पढ़ें- Play Store से Google ने दी चेतावनी फिर हटा दिए कई भारतीय ऐप, 20 हजार से ज्यादा डेवलपर्स पर कंपनी की नजर

2018 में दोपहिया के ग्रामीण बाजार में हीरो मोटोकॉर्प की हिस्सेदारी 40.4 फीसदी थी, जो 2023 में घटकर 33.3 फीसदी रह गई। मगर बजाज ऑटो का हिस्सा 2018 के 12.7 फीसदी से बढ़कर 2023 में 13.9 फीसदी हो गया और होंडा की हिस्सेदारी इस दौरान 15.5 फीसदी से बढ़कर 17.8 फीसदी हो गई। सुजूकी मोटरसाइकल की बाजार हिस्सेदारी भी इस दौरान 1.7 फीसदी से बढ़कर 2.5 फीसदी पर पहुंच गई।

उद्योग सूत्रों ने बताया कि मार्केटिंग प्रयासों, प्रीमियम दोपहिया की मांग बढ़ने और ग्रामीण इलाकों में डीलरशिप नेटवर्क फैलने से बजाज, होंडा और टीवीएस की पैठ बढ़ी है। मगर 125 सीसी से कम इंजन क्षमता वाले दोपहिया के बल पर हीरो अब भी ग्रामीण बाजार में पहले स्थान पर काबिज है।

 

 

First Published - March 2, 2024 | 12:03 PM IST

संबंधित पोस्ट