facebookmetapixel
Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से पॉजिटिव संकेत, एशियाई बाजारों में तेजी; आज कैसा रहेगा बाजार का मिजाज ?₹4,500 करोड़ की फंडरेजिंग! Biocon ने शुरू किया QIP, फ्लोर प्राइस जानिएTrump Tariffs: ईरान से कारोबार करने वाले देशों पर ट्रंप की कड़ी चेतावनी, 25% टैरिफ लगाने का ऐलानStocks To Watch Today: Biocon, Paytm, NLC India समेत कई स्टॉक्स पर रहेगी नजरफिनटेक के BC नेटवर्क पर RBI की बढ़ सकती है निगरानी, लाइसेंस व्यवस्था पर चल रही चर्चाRBI ने बैंकों को साल भर मजबूत परिचालन अनुशासन और डेटा गवर्नेंस बनाए रखने की सलाह दीवोडाफोन आइडिया को AGR बकाया पर 54,000 करोड़ रुपये से अधिक की राहत मिलने का अनुमानWindsor बनी 2025 की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार, बिक्री 46,735 वाहन तक पहुंचीगुजरात के खोरज में नया संयंत्र लगाएगी मारुति सुजूकी, 10 लाख कारों की होगी सालाना क्षमताक्लीनर टेक्नॉलजी का उभार: भारत में EV-CNG-हाइब्रिड की हिस्सेदारी तीन साल में हुई दोगुनी

अंतिम क्षणों में हुई खरीददारी से खिल उठा सेंसेक्स

Last Updated- December 08, 2022 | 5:40 AM IST

सेंसेक्स का आगाज 73 अंकों की उछाल के साथ 8768 अंको पर हुआ। जिसके बाद शुरुआती दौर में सेंसेक्स ने बढ़त बनाये रखी, हालांकि थोड़ी ही देर बाद बीएसई सूचकांक कारोबारी दिन के निम्मतम स्तर 8659 पर पहुंच गया था और इसके बाद सेंसेक्स में गिरावट का रुख जारी रहा।


कारोबारी दिन के अंतिम क्षणों में हुई खरीददारी के चलते सेंसेक्स में उछाल आया, जिसके चलते बीएसई सूचकांक 403 अंकों की बढ़त बनाकर दिन के उच्चतम स्तर 9062 अंकों पर पहुंच गया। आखिरकार सेंसेक्स में तेजी का रुख बना रहा और यह 331 अंकों की उछाल के साथ 9027 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स का बैंकेक्स सूचकांक 6 फीसदी की उछाल के साथ 4625 अंकों पर बंद हुआ। वहीं तेल एवं गैस सूचकांक 4.4 फीसदी की उछाल के साथ 5648 व मेटल सूचकांक 3.7 फीसदी के साथ 4420 अंकों पर बंद हुआ।

हालांकि सेंसेक्स में गिरने वाले शेयरों की तादाद अधिक रही। कुल 2228 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1222 गिरे, 938 बढ़े और 68 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

सेंसेक्स के जिन शेयरों में तेजी रही…..

सेंसेक्स के जिन शेयरों में कारोबारी दिन में बढ़त दर्ज की गयी, उनमें स्टरलाइट के शेयर सबसे अधिक मजबूती के साथ बंद हुए। स्टरलाइट के शेयर 13 फीसदी चढ़े और यह 231 रुपये पर बंद हुए। आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 9.5 फीसदी उछाल के साथ 351 रुपये और एचडीएफसी बैंक के शेयर 8.5 फीसदी तेजी के साथ 907 रुपये पर बंद हुए।

एनटीपीसी 7 फीसदी की उछाल के साथ 164 रुपये पर बंद हुए। वहीं रिलायंस के शेयर 6 फीसदी मजबूत हुए और यह 1137 रुपये पर बंद हुए। इसके अलावा डीएलएफ और विप्रो के शेयर 5.5 फीसदी मजबूत होकर क्रमशः 199 रुपये व 241 रुपये पर बंद हुए।

एचडीएफसी 5 फीसदी ऊपर चढ़कर 1417 रुपये पर बंद हुआ। रैनबैक्सी और टीसीएस के शेयरों में 4.7 फीसदी की बढ़त दर्ज की गयी और इसके शेयर भाव 213 रुपये व 527 रुपये पर बंद हुए। भारती एयरटेल और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 4.5 फीसदी की तेजी के साथ क्रमशः 655 रुपये व 520 रुपये पर बंद हुए।

जयप्रकाश एसोसिएट्स, एसबीआई और टाटा मोटर्स के शेयरों में 3 फीसदी का उछाल आया और यह क्रमशः 57 रुपये, 1104 रुपये व 140 रुपये पर बंद हुए।

सेंसेक्स में जिन शेयरों में गिरावट रही….

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 2.5 फीसदी फिसल कर 270 रुपये पर खिसक गया। इसके अलावा बीएसई सूचकांक के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में केवल मारुति के शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।

वैल्यू एवं वॉल्यूम के महारथी….

सेंसेक्स के कारोबार में रिलायंस के शेयरों में 356.70 करोड़ रुपये का टर्नओवर हुआ, जिसके चलते रिलायंस वैल्यू चार्ट में अव्वल रहा। इसके अलावा एसबीआई (193.65 करोड़ रुपये), रिलायंस कैपिटल (156.70 करोड़ रुपये), रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (135.25 करोड़ रुपये) और एज्युकॉम्प सॉल्यूशंस (130 करोड़ रुपये) का टर्नओवर भी वैल्यू चार्ट के लिहाज से बेहतर रहा।

वहीं वॉल्यूम चार्ट में यूनीटेक शीर्ष पर रहा, जिसके 2.30 करोड़ शेयरों में लेनदेन हुआ। इसके अलावा सुजलॉन (1.90 करोड़), जीवीके पॉवर (1.26 करोड़), राजेश एक्सपोर्ट्स (65 लाख) और रिलायंस नैचुरल रिर्सोसेज (61.60 लाख) के शेयरों में भी जमकर लेनदेन हुआ।

First Published - November 26, 2008 | 4:52 PM IST

संबंधित पोस्ट