facebookmetapixel
भारत-ब्राजील ने व्यापार, दुर्लभ मृदा खनिजों पर की बातमानवयुक्त विमानों की बनी रहेगी अहमियत : वायु सेना प्रमुखजीवन बीमा कंपनियां वितरकों का कमीशन घटाकर GST कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को देंगीRBI ने ECB उधारी के लिए वित्तीय क्षमता आधारित सीमा और बाजार दरों पर उधार लेने का दिया प्रस्तावभारतीय कंपनियों में IPO की होड़, 185 से ज्यादा DRHP दाखिल होने से प्राइमरी मार्केट हुआ व्यस्तभारतीय को-वर्किंग कंपनियां GCC के बढ़ते मांग को पूरा करने के लिए आसान ऑप्शन कर रही हैं पेशभारतीय दवा कंपनियां अमेरिका में दवा की कीमतें घटाकर टैरिफ से राहत पाने की राह पर!हीरा नगरी सूरत पर अमेरिकी टैरिफ का असर: मजदूरों की आय घटी, कारोबार का भविष्य अंधकार मेंपुतिन ने भारत-रूस व्यापार असंतुलन खत्म करने पर दिया जोरखुदरा पर केंद्रित नए रीट्स का आगमन, मॉल निवेश में संस्थागत भागीदारी बढ़ने से होगा रियल एस्टेट का विस्तार

अमीरों के बल पर एआईएफ में 13 लाख करोड़ रुपये निवेश के वादे

(सेबी) के आंकड़ों से पता चलता है कि एआईएफ की जुटाई कुल राशि 5.27 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई है जबकि दिसंबर में कुल निवेश 5 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया।

Last Updated- March 06, 2025 | 10:05 PM IST
Investment boom in Investors Summit! Kerala received proposals worth ₹1.53 lakh crore, Adani Group made the biggest offer इन्वेस्टर्स समिट में निवेश की धूम! केरल को मिले ₹1.53 लाख करोड़ के प्रस्ताव, Adani ग्रुप ने दिया सबसे बड़ा ऑफर

संपन्न वर्ग के लिए विशेष निवेश साधन- वैकल्पिक निवेश कोष (एआईएफ) ने दिसंबर 2024 तक कुल 13 लाख करोड़ रुपये निवेश के वादे हासिल कर लिए हैं। यह तिमाही आधार पर 5 फीसदी ज्यादा है। इस उछाल का श्रेय अमीर निवेशकों (एचएनआई) की बढ़ती संपत्ति और उतार-चढ़ाव वाले बाजार के माहौल में विविधता पर उनकी जरूरत को जाता है।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के आंकड़ों से पता चलता है कि एआईएफ की जुटाई कुल राशि 5.27 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई है जबकि दिसंबर में कुल निवेश 5 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया। सालाना आधार पर प्रतिबद्धताओं और निवेश में 27 फीसदी से अधिक की वृद्धि हुई है।

एआईएफ अति धनाढ्य निवेशकों पर ध्यान देते हैं। इनमें निवेश किस्तों में किया जाता है, जिसके परिणामस्वरूप जुटाई जाने वाली राशि प्रतिबद्धता राशि से कम होती है। श्रेणी-2 एआईएफ में निवेश प्रतिबद्धताएं ( जिनमें रियल एस्टेट फंड, प्राइवेट इक्विटी फंड और संकटग्रस्त फंड शामिल हैं) दिसंबर 2024 की तिमाही के दौरान पहली बार 10 लाख करोड़ रुपये को पार कर गईं।

एआईएफ उद्योग मात्र 10 वर्षों में 10 लाख करोड़ रुपये की प्रतिबद्धता के उल्लेखनीय स्तर तक पहुंच गया जबकि निजी क्षेत्र के म्युचुअल फंडों को 20 साल से ज्यादा समय लगा।

नॉर्दर्न आर्क के प्रवक्ता ने कहा, एआईएफ उद्योग के भीतर निजी ऋण उद्योग और भी तेज गति से बढ़ा है, जिसमें एआईएफ प्रतिबद्धताओं का 15 फीसदी हिस्सा शामिल है जबकि पांच साल पहले यह 6 फीसदी था। विविधता की जरूरत, उच्च वास्तविक रिटर्न और नियमित आय निजी ऋण खंड की मांग वृद्धि के प्रमुख वाहक हैं।

नॉर्दर्न आर्क ने चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में प्रतिबद्धताओं और फंड परिपक्वता सहित फंड परिसंपत्तियों में सालाना आधार पर 40 फीसदी से अधिक की वृद्धि दर्ज की है। विविधता, उच्च वास्तविक रिटर्न और नियमित आय की जरूरत के कारण निजी ऋण निधियों में निवेशकों की रुचि में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

विवृति ऐसेट मैनेजमेंट के प्रमुख (क्रेडिट) रघुनाथ टी (जिन्होंने दिसंबर तक निजी ऋण रणनीतियों के लिए 4,800 करोड़ रुपये से अधिक की निवेशक प्रतिबद्धताएं जुटाई हैं) ने कहा, पिछले कुछ वर्षों में क्रेडिट एआईएफ में निवेशकों की रुचि में काफी इजाफा हुआ है। बैंक और म्युचुअल फंड मिड मार्केट कॉरपोरेट ऋण या निवेश क्षेत्र को खाली कर रहे हैं। इसका मतलब है कि सही जोखिम समायोजित रिटर्न के साथ एक मजबूत निवेश मौजूद है। निवेशकों को इन अपेक्षाकृत स्थिर योजनाओं से ऊंचा रिटर्न भी मिला है। उम्मीद है कि इक्विटी बाजार की मौजूदा अस्थिरता के कारण वे इस सेगमेंट में निवेश जारी रखेंगे।

हालांकि घरेलू निवेशकों का योगदान सबसे अधिक रहा है। लेकिन एआईएफ के कुल निवेश का 65 फीसदी से अधिक हिस्सा गैर-सूचीबद्ध परिसंपत्तियों में है। दिसंबर तिमाही में जहां अधिकांश क्षेत्रों में निवेश बढ़ा, वहीं रियल एस्टेट में निवेश 75,000 करोड़ रुपये से थोड़ा सा घटकर 73,900 करोड़ रुपये रह गया। आईटी/आईटीईएस और वित्तीय सेवाओं में निवेश बढ़कर क्रमशः 30,300 करोड़ रुपये और 26,800 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

सेबी ऐंजल फंडों के लिए मानदंडों को आसान बनाने के कदम उठाने पर विचार कर रहा है, जिनमें ऐसे फंडों में निवेश के लिए पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की परिभाषा में मान्यता प्राप्त निवेशकों को शामिल करने का प्रस्ताव भी शामिल है। एआईएफ की श्रेणी-1 के तहत आने वाले ऐंजल फंडों के पास दिसंबर 2024 तक 8,700 करोड़ रुपये की प्रतिबद्धता थी।

First Published - March 6, 2025 | 10:01 PM IST

संबंधित पोस्ट