facebookmetapixel
सोना-चांदी ने मचाई धूम, गोल्ड 22% और सिल्वर 39% चढ़ी, 30 साल का रिकॉर्ड टूटाखेल प्रशासक और मनमोहन सिंह को चुनावी मात देने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय कुमार मल्होत्रा का निधनAmazon Great Indian Festival Sale: पहले 48 घंटे में आए 38 करोड़ ग्राहक, छोटे और मझोले शहरों से 70% बिक्रीराजेश अग्रवाल बुधवार को वाणिज्य सचिव के रूप में पदभार संभालेंगे, सुनील बड़थ्वाल की जगह लेंगेPower of SIP: ₹10,000 की SIP से बनेगा ₹7 करोड़ का फंड, जानें कितने साल लगेंगेउत्तर प्रदेश के हर जिले में खुलेंगे यूनिटी मॉल, दीवाली से पहले आयोजित होंगे स्वदेशी मेलेPPF समेत स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर आया सरकार का फैसला, जानें कितना मिलेगा इंटरेस्टबिहार विधानसभा चुनाव: ECI ने जारी की वोटर लिस्ट; कहां और कैसे देखें अपना नाम?कैसे चुनें सबसे बेहतर म्युचुअल फंड? इन 6 जरूरी बातों का रखें ध्यानसुर​क्षित निवेश के लिए FD में लगा रहे हैं पैसा? जान लें सीए क्यों कहते हैं इसे ‘मनी मिथक’

Power of SIP: ₹10,000 की SIP से बनेगा ₹7 करोड़ का फंड, जानें कितने साल लगेंगे

SIP का सबसे बड़ा फायदा है कंपाउंडिंग का असर, जो समय के साथ धीरे-धीरे फंड को बड़ा बना देता है

Last Updated- September 30, 2025 | 8:16 PM IST
SIP

SIP calculator: अगर आप हर महीने म्युचुअल फंड में 10,000 रुपये की systematic investment plan (SIP) करते हैं और औसतन 12 फीसदी सालाना रिटर्न मिलता है, तो लॉन्ग टर्म में यह निवेश 7 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। यह उदाहरण बताता है कि कंपाउंडिंग और अनुशासित निवेश समय के साथ कितनी बड़ी ताकत बन जाते हैं।

SIP क्यों फायदेमंद है?

SIP म्युचुअल फंड में निवेश का एक बेहतरीन टूल है। SIP के जरिए निवेशक हर महीने, तिमाही या सालाना आधार पर एक तय राशि म्युचुअल फंड में निवेश करते हैं। यह नियमित और अनुशासित निवेश की आदत को बढ़ावा देता है। SIP की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसमें बाजार की टाइमिंग पर जोर नहीं होता, क्योंकि यह ‘रुपी कॉस्ट एवरेजिंग’ (rupee cost averaging) के सिद्धांत पर काम करता है। जब बाजार गिरता है तो आपको ज्यादा यूनिट्स मिलती हैं, और जब चढ़ता है तो कम यूनिट्स, जिससे औसत लागत संतुलित होती है।

Also Read: कैसे चुनें सबसे बेहतर म्युचुअल फंड? इन 6 जरूरी बातों का रखें ध्यान

कितने साल में कितना बनेगा फंड?

10 साल में

कुल निवेश: 12 लाख रुपये

अनुमानित फंड: 23.24 लाख रुपये

पहले दशक में आपका निवेश लगभग दोगुना हो जाता है और यह लंबी अवधि की ग्रोथ की शुरुआत है।

20 साल में

कुल निवेश: 24 लाख रुपये

अनुमानित फंड: 99.93 लाख रुपये

निवेश राशि बढ़ाए बिना आप लगभग करोड़पति बन सकते हैं।

Also Read: NFO: मोतीलाल ओसवाल एमएफ ने उतारा कंजम्पशन फंड, ₹500 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा

25 साल में

कुल निवेश: 30 लाख रुपये

अनुमानित फंड: 1.90 करोड़ रुपये

30 साल में

कुल निवेश: 36 लाख रुपये

अनुमानित फंड: 3.53 करोड़ रुपये

यहां कंपाउंडिंग का असर स्पष्ट दिखता है, जहां फंड की ग्रोथ निवेश से कई गुना ज्यादा होती है।

35 साल में

कुल निवेश: 42 लाख रुपये

अनुमानित फंड: 6.49 करोड़ रुपये

इस समय तक आप 7 करोड़ रुपये के करीब पहुंच जाते हैं।

Also Read: MF vs FPI: मेटल और पावर यूटिलिटीज पर MFs बुलिश, FPIs ने ऑयल और आईटी शेयरों से की ताबड़तोड़ बिकवाली

लॉन्ग टर्म के लिए क्यों बेहतर है SIP?

बीपीएन फिनकैप के डायरेक्टर एके निगम बताते हैं कि SIP लॉन्ग-टर्म निवेश के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। इसका सबसे बड़ा फायदा है कंपाउंडिंग का असर, जो समय के साथ धीरे-धीरे फंड को बड़ा बना देता है। लंबे समय तक SIP करने से आप बाजार की उठापटक (मार्केट वोलैटिलिटी) का फायदा उठा सकते हैं और निवेश की लागत को औसतन कम कर सकते हैं। साथ ही, इसमें आपको एक साथ बड़ी रकम निवेश करने की जरूरत नहीं होती। आप हर महीने थोड़ी-थोड़ी रकम लगाकर धीरे-धीरे एक बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं, वो भी कम जोखिम के साथ।


नोट: यह कैलकुलेशन एसबीआई सिक्योरिटीज के SIP कैलकुलेटर पर आधारित है।

First Published - September 30, 2025 | 7:55 PM IST

संबंधित पोस्ट