facebookmetapixel
विकसित देशों का भारी कर्ज भारत के लिए बन सकता है खतरा: अश्विनी वैष्णवStocks to watch: Eternal से लेकर Dr Reddys, IndiGo और DLF तक, गुरुवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजरStock Market Today: तीन दिन की गिरावट के बाद बाजार में पलटवार की आहट, राहत की उम्मीद जगीBUY या SELL? कमजोर बाजार में एनालिस्ट ने बताए आज के 3 सबसे अहम स्टॉक्सदावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE

MF vs FPI: मेटल और पावर यूटिलिटीज पर MFs बुलिश, FPIs ने ऑयल और आईटी शेयरों से की ताबड़तोड़ बिकवाली

एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग के एक एनालिसिस से पता चलता है कि म्युचुअल फंड्स और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक दोनों ने सबसे ज्यादा निवेश कंज्यूमर पर फोकस करने वाले सेक्टर्स में किया

Last Updated- September 28, 2025 | 6:41 PM IST
Tiger Global tax case

MF vs FPI ownership trends: पिछले एक साल में, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPIs) भारतीय शेयरों के नेट सेलर रहे हैं और उन्होंने अपने कुल AUC यानी एसेट अंडर कस्टडी का लगभग 2.5% हिस्सा बेच दिया है। इसके विपरीत, म्युचुअल फंड्स (MFs) नेट बायर्स रहे हैं और उन्होंने अपने AUC में लगभग 12% का इजाफा किया है। एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग के एक एनालिसिस से पता चलता है कि म्युचुअल फंड्स और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक दोनों ने सबसे ज्यादा निवेश कंज्यूमर पर फोकस करने वाले सेक्टर्स में किया है, जबकि फाइनैंशियल और निवेश-संबंधित सेक्टर्स में उनकी हिस्सेदारी सबसे कम रही है।

MFs और FPIs का कंज्यूमर सेक्टर्स पर फोकस

सितंबर 2018 से, म्युचुअल फंड्स (MFs) और विदेशी निवेशकों (FPIs) दोनों ने ऑटो, फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और कंज्यूमर सर्विसेज जैसे उपभोक्ता-केंद्रित सेक्टर्स में निवेश को प्राथमिकता दी है। जबकि फाइनैंस, कैपिटल गुड्स और पावर यूटिलिटीज सेक्टर्स में सबसे कम निवेश देखा गया है। वहीं, आईटी सर्विसेज, केमिकल और टेलीकॉम जैसे सेक्टर्स में म्युचुअल फंड्स और विदेशी निवेशकों की इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजीज में अंतर देखा गया है।

Also Read: GST रेट कट के बाद कंजम्प्शन थीम पर अगले हफ्ते खुल रहे दो नए फंड; क्यों है खास? किसे करना चाहिए निवेश

MFs ने मेटल और यूटिलिटीज में की जोरदार खरीदारी

म्युचुअल फंड्स ने लगातार भारतीय शेयरों में निवेश बढ़ाया है और पिछले साल अपने कुल AUC में लगभग 12% का इजाफा किया है। म्युचुअल फंड्स ने मेटल और माइनिंग, पावर यूटिलिटीज, ऑयल एंड गैस, एफएससीजी, रियल एस्टेट और आईटी सर्विसेज सेक्टर्स में जोरदार खरीदारी की है। वहीं, केमिकल्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर, फाइनेंशियल सर्विसेज, ऑटो और अन्य सर्विसेज सेक्टर्स में कम खरीदारी हुई।

FPIs ने ऑयल, आईटी और पावर में की तेज बिकवाली

वहीं, दूसरी तरफ विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक भारतीय शेयरों के नेट सेलर रहे हैं और उन्होंने अपने कुल AUC का लगभग 2.5% हिस्सा बेच दिया। सबसे ज्यादा बिकवाली ऑयल एंड गैस, आईटी सर्विसेज, पावर यूटिलिटीज, सीमेंट, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑटो और एफएमसीजी सेक्टर्स में देखी गई। इस बीच, केमिकल्स, टेलीकॉम और सर्विसेज सेक्टर्स में विदेशी निवेशकों ने कुछ खरीदारी भी की।

Also Read: DSP MF का नया Nifty 500 FlexiCap Quality 30 ETF क्यों है खास? जानें किस स्ट्रैटेजी पर और कहां लगेगा पैसा

FPI का रुझान बदलने से इन सेक्टर्स को होगा फायदा

एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग के विश्लेषकों का मानना है कि विदेशी निवेशकों का भारतीय शेयर बाजार में बिक्री का दौर अब लगभग खत्म हो गया है।

  • अभी FPI का निवेश बाजार पूंजीकरण के हिसाब से -1 स्टैंडर्ड डिविएशन पर है।
  • भारतीय शेयर अब इमर्जिंग और डिवेलप्ड मार्केट्स के मुकाबले महंगे हैं, लेकिन मजबूत कमाई और अच्छी आर्थिक स्थिति के कारण सुरक्षित माने जा रहे हैं।
  • अगर अमेरिका की तरफ से लगाए गए टैरिफ का समाधान हो जाता है, तो FPIs का निवेश और बढ़ सकता है, क्योंकि अमेरिका FPIs के कुल निवेश का लगभग 40% हिस्सा है।

ब्रोकिंग फर्म ने एक नोट में कहा कि यह रुझान फाइनैंशियल सेक्टर्स के पक्ष में बदल सकता है, क्योंकि इन सेक्टर्स का मूल्यांकन आकर्षक है और इनमें कम निवेश हुआ है। अगर FPI की बिक्री में उलटफेर होता है, तो इससे फाइनैंशियल, कैपिटल गुड्स, पावर यूटिलिटीज, रियल एस्टेट, हेल्थकेयर और टेलीकॉम जैसे सेक्टर्स को लाभ हो सकता है।

First Published - September 28, 2025 | 6:24 PM IST

संबंधित पोस्ट