facebookmetapixel
Curefoods में बिन्नी बंसल की 3स्टेट वेंचर्स ने किया ₹160 करोड़ प्री-आईपीओ निवेशTrump के 100% टैरिफ का भारतीय दवा कंपनियों पर नहीं पड़ेगा ज्यादा असरईकॉमर्स निर्यात को बढ़ावा देने के लिए भारत विदेशी निवेश नियमों में देगा ढील₹70,000 करोड़ के ऑर्डर से उड़ान भरेगा Defence Stock! ब्रोकरेज ने कहा- लगाएं दांव, खरीदारी का सही मौकाभारत की मारुति ने कर दिखाया! ग्लोबल टॉप-10 ऑटो कंपनियों में बनाई जगहJSW Steel को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, ₹19700 करोड़ की भूषण पावर डील को मिली मंजूरीRBI के नए नियम: भुगतान सुरक्षा विफल होने पर बैंक होंगे पूरी तरह जिम्मेदारटैक्स ऑडिट की आखिरी तारीख बढ़ी, 31 अक्टूबर से पहले ये कर लें कामStock Market Crash: 5 दिन में 1800 अंक गिरा सेंसेक्स, निफ्टी 25000 के नीचे फिसला; ये 4 बड़ी वजह बन रही है रोड़ामहीने की सैलरी के हिसाब से कौन सी कार खरीदना सही है? जानें फाइनेंशियल एक्सपर्ट की राय

DSP MF का नया Nifty 500 FlexiCap Quality 30 ETF क्यों है खास? जानें किस स्ट्रैटेजी पर और कहां लगेगा पैसा

NFO Alert: इस फंड में 25 सितंबर 2025 यानी आज से ही सब्सक्रिप्शन शुरू हो गया है। निवेशक 6 अक्टूबर, 2025 तक इसमें निवेश कर सकते हैं।

Last Updated- September 25, 2025 | 5:25 PM IST
DSP MF NFO

DSP Nifty 500 FlexiCap Quality 30 ETF: डीएसपी म्युचुअल फंड ने गुरुवार को भारत के पहले फ्लेक्सी कैप एक्सचेंज ट्रेडेड फंड – डीएसपी निफ्टी 500 फ्लेक्सीकैप क्वालिटी 30 ईटीएफ के लॉन्चिंग की घोषणा की। यह ईटीएफ Nifty 500 FlexiCap Quality 30 TRI इंडेक्स को ट्रैक करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह लार्ज, मिड और स्मॉल कैप कंपनियों में डायनेमिकली इन्वेस्ट करेगा और केवल हाई क्वालिटी वाले बिजनेस पर फोकस करेगा। इस फंड में 25 सितंबर 2025 यानी आज से ही सब्सक्रिप्शन शुरू हो गया है। निवेशक 6 अक्टूबर, 2025 तक इसमें निवेश कर सकते हैं।

DSP Nifty 500 FlexiCap Quality 30 ETF की डिटेल

फंड का नाम – डीएसपी निफ्टी 500 फ्लेक्सीकैप क्वालिटी 30 ईटीएफ

फंड टाइप – ओपन-एंडेड इक्विटी फ्लेक्सी कैप फंड

NFO ओपन डेट – 25 सितंबर, 2025

NFO क्लोजिंग डेट – 6 अक्टूबर, 2025

मिनिमम लंपसम निवेश – 5,000 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में।

एग्जिट लोड: कुछ नहीं यानी आप जब चाहें तब पैसा निकाल सकते हैं।

एक्सपेंश रेश्यो- 0.30% तक

बेंचमार्क: Nifty 500 FlexiCap Quality 30 TRI

रिस्क लेवल: बहुत अधिक

फंड मैनेजर- अनिल घेलानी और दीपेश शाह

Also Read: H-1B वीजा फीस बढ़ने के बाद IT Funds में क्या करें निवेशक? पैसा लगाएं या बना लें दूरी?

अन्य फ्लेक्सी-कैप फंड से कैसे अलग है?

फ्लेक्सी कैप फंड पारंपरिक रूप से एक्टिव म्युचुअल फंड होते हैं, जहां फंड मैनेजर Nifty 500 TRI यूनिवर्स से स्टॉक्स का चयन कर निवेश करते हैं। हाल ही में, कुछ फंड हाउस ने पैसिव फ्लेक्सी फंड लॉन्च करना भी शुरू किया है। ऐसे फंड एक इंडेक्स को ट्रैक करते हैं और उसके प्रदर्शन की नकल करने की कोशिश करते हैं। वहीं, इसके विपरीत डीएसपी निफ्टी 500 फ्लेक्सीकैप क्वालिटी 30 ईटीएफ एक पैसिव फ्लेक्सी कैप फंड है, जिसे स्टॉक एक्सचेंज पर ट्रेड किया जा सकता है।

क्या है इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी?

डीएसपी म्युचुअल फंड में पैसिव इन्वेस्टमेंट्स एंड प्रोडक्ट्स के हेड – CFA अनिल घेलानी ने कहा, “लंबी अवधि के निवेश के लिए फ्लेक्सिबिलिटी और क्वालिटी दो मजबूत विचार हैं। इस ईटीएफ के जरिए हम निवेशकों को ऐसा प्रोडक्ट दे रहे हैं, जो बिना लगातार मॉनिटरिंग या बार-बार बदलाव किए, खुद-ब-खुद बाजार के अलग-अलग चरणों के हिसाब से एडजस्ट हो जाता है। साथ ही, केवल क्वालिटी बिजनेस पर फोकस करके यह ईटीएफ निवेशकों को यह भरोसा देने की कोशिश करता है कि उनका पैसा ऐसी कंपनियों में लगा है, जो लंबे समय तक टिकने के लिए बनी हैं।”

Also Read: म्युचुअल फंड में लिस्टेड कंपनियों का रिकॉर्ड ₹3.8 लाख करोड़ का निवेश, 1990 के बाद सबसे बड़ा आंकड़ा

कैसे चुने जाते हैं स्टॉक?

भारतीय इक्विटी बाजार अक्सर चक्रों में चलते हैं, जहां कभी लार्ज कैप, तो कभी मिड और स्मॉल कैप बेहतर प्रदर्शन करते हैं। ज्यादातर निवेशकों के लिए यह तय करना मुश्किल और महंगा होता है कि कहां निवेश करें, कितना अलोकेट करें और कब बदलाव करें।

फंड हाउस ने कहा, यह ईटीएफ इस मुश्किल को दूर करता है। एक पारदर्शी और नियम-आधारित फ्रेमवर्क का इस्तेमाल करते हुए यह मिड और स्मॉल कैप में तब एक्सपोजर बढ़ाता है जब वे गति में होते हैं और लार्ज कैप की ओर शिफ्ट हो जाता है जब वे आगे रहते हैं। सभी स्टॉक्स को सख्त क्वालिटी फिल्टर्स के आधार पर चुना जाता है, जिससे निवेशक हमेशा मजबूत और मूलभूत रूप से बेहतर कंपनियों में निवेशित रहते हैं।

बेंचमार्क का कैसा रहा है प्रदर्शन?

अक्टूबर 2009 में लॉन्च होने के बाद से, Nifty 500 Flexi Cap Quality 30 TRI इंडेक्स ने 17.6% का सालाना रिटर्न दिया है, जो पूरे बाजार चक्रों में Nifty 500 TRI से बेहतर प्रदर्शन रहा है।

डीएसपी म्युचुअल फंड ने कहा, “इसकी ताकत डायनेमिक एलोकेशन के साथ क्वालिटी पर फोकस है। इंडेक्स में सिर्फ 30 चुने हुए स्टॉक्स शामिल किए जाते हैं। महत्वपूर्ण यह है कि इसने बाजार में गिरावट के समय निवेशकों को सुरक्षा भी दी है। उदाहरण के लिए, 2011 और 2018 में व्यापक बाजार की तुलना में कम गिरा, और 2020 में कोरोना महामारी के दौरान नुकसान को सीमित किया। साथ ही, उसके बाद की रिकवरी का लाभ भी उठाया।

Also Read: JioBlackRock Flexi Cap Fund: स्कीम की 6 खास बातें, निवेश से पहले जरूर जान लें

किसे करना चाहिए निवेश?

फंड हाउस के मुताबिक, यह स्कीम उन निवेशकों के लिए बेहतर साबित हो सकती है जो लॉन्ग टर्म में कैपिटल ग्रोथ हासिल करना चाहते हैं और लार्ज-कैप, मिड-कैप और स्मॉल-कैप शेयरों से जुड़े इक्विटी और उससे जुड़ी इंस्ट्रूमेंट में निवेश करना चाहते हैं। यह एक ही आसान प्रोडक्ट है जो बाजार के विभिन्न चक्रों में अवसरों का फायदा उठाता है। यह केवल क्वालिटी वाली कंपनियों पर फोकस करेगा और कम लागत वाले पैसिव फंड की तरह करेगा। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को बहुत अधिक जोखिम (Very High Risk) की कैटेगरी में रखा गया है।


डिस्क्लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

First Published - September 25, 2025 | 5:15 PM IST

संबंधित पोस्ट