facebookmetapixel
Sudeep Pharma IPO: ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहा फार्मा कंपनी का आईपीओ, क्या निवेश करना सही रहेगा?Smart Beta Funds: क्या स्मार्ट-बीटा में पैसा लगाना अभी सही है? एक्सपर्ट्स ने दिया सीधा जवाबपीएम-किसान की 21वीं किस्त जारी! लेकिन कई किसानों के खाते खाली – आखिर वजह क्या है?Gold and Silver Price Today: सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट, MCX पर दोनों के भाव फिसलेक्रिप्टो पर RBI की बड़ी चेतावनी! लेकिन UPI को मिल रही है हाई-स्पीड ग्रीन सिग्नलभारत और पाकिस्तान को 350% टैरिफ लगाने की धमकी दी थी: ट्रंपजी20 विकासशील देशों के मुद्दे आगे बढ़ाएगा: भारत का बयानडेवलपर्स की जान में जान! SC ने रोक हटाई, रुके हुए प्रोजेक्ट फिर पटरी परनीतीश कुमार 10वीं बार मुख्यमंत्री, नई मंत्रिपरिषद में बड़े सरप्राइजराष्ट्रपति के लिए तय नहीं कर सकते समयसीमा: सुप्रीम कोर्ट

उत्तर प्रदेश के हर जिले में खुलेंगे यूनिटी मॉल, दीवाली से पहले आयोजित होंगे स्वदेशी मेले

एमएसएमई मंत्री ने बताया कि त्योहारी सीजन में जिले-जिले में लगने वाले स्वदेशी मेले 9-10 दिनों तक चलेंगे

Last Updated- September 30, 2025 | 7:57 PM IST
Yogi adityanath

इंटरनेशनल ट्रेड शो की सफलता के बाद अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार हर जिले में स्वदेशी मेला लगाएगी। प्रदेश के सभी 75 जिलों में ट्रेड शो के बैनर तले स्वदेशी मेलों का आयोजन दीवाली के त्योहार से पहले ही आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार की स्वदेशी उत्पादों के बिक्री के लिए यूनिटी मॉल खोलने की योजना को हर जिले तक ले जाने का ऐलान किया है।

सभी 75 जलों में बनेंगे यूनिटी मॉल

प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री राकेश सचान के मुताबिक सरकार की योजना सभी 75 जलों में यूनिटी मॉल की स्थापना करने की है। इसके जरिए हर जिले का उत्पाद सीधे बाजार से जुड़ सकेगा। उन्होंने बताया कि अभी प्रदेश में केंद्र सरकार की योजना के तहत वाराणसी, लखनऊ और आगरा में यूनिटी मॉल की स्थापना की जा रही है। इनके लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। यूनिटी मॉल की स्थापना के लिए धनराशि केंद्र सरकार दे रही है जबकि जमीन राज्य सरकार ने उपलब्ध करायी है।

Also Read: बिहार विधानसभा चुनाव: ECI ने जारी की वोटर लिस्ट; कहां और कैसे देखें अपना नाम?

ODOP के तहत बनी वस्तुओं की होगी बिक्री

प्रदेश सरकार ने एमएसएमई विभाग से हर जिले में यूनिटी मॉल की स्थापना के लिए जमीन तलाशने के लिए कहा है। जिलों में बनने वाले यूनिटी मॉल का वित्त पोषण प्रदेश सरकार करेगी। इन मॉल में योगी सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) के तहत निर्मित वस्तुओं की बिक्री होगी। इससे पहले प्रदेश सरकार की पहल पर ओडीओपी उत्पादों के स्टोर कई जगहों पर खोले गए हैं और हवाई अड्डों के साथ ही रेलवे स्टेशनों पर भी इनकी बिक्री की जा रही है। प्रदेश सरकार ने ओडीओपी उत्पादों की बिक्री के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्मों के साथ करार भी किया है।

Also Read: कैसे चुनें सबसे बेहतर म्युचुअल फंड? इन 6 जरूरी बातों का रखें ध्यान

स्वदेशी मेले 9-10 दिनों तक चलेंगे

एमएसएमई मंत्री ने बताया कि त्योहारी सीजन में जिले-जिले में लगने वाले स्वदेशी मेले 9-10 दिनों तक चलेंगे। यहां जिला विशेष में निर्मित होने वाले उत्पादों के अलावा अन्य स्वदेशी सामानों की बिक्री होगी। उन्होंने कहा कि बीते साल इस तरह के मेलों का आयोजन मंडल स्तर पर किया गया है जिसे अब सभी जिलों में ले जाया जा रहा है। गौरतलब है कि बीते साल प्रदेश के सभी 18 मंडलों में स्वदेशी मेलों का आयोजन किया गया था। अगले सप्ताह से जिलावार स्वदेशी मेलों के आयोजन की शुरूआत कर दी जाएगी।

First Published - September 30, 2025 | 7:46 PM IST

संबंधित पोस्ट