facebookmetapixel
Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से कमजोर संकेत, आज चढ़ेगा या गिरेगा बाजार ?टेक महिंद्रा समेत दो स्टॉक्स में तेज उछाल के संकेत – क्या ₹1,640 तक जाएगा भाव?प्री-इंस्टॉल नहीं रहेगा संचार साथी, सरकार ने आदेश लिया वापसIndiGo की 2 दिन में 300 उड़ान रद्द, नए FDTL नियमों और पायलट कमी ने ऑपरेशन को प्रभावित कियालुढ़कता रुपया 90 के पार पहुंचा, व्यापार करार में अनि​श्चितता, FPI की निकासी से बढ़ा दबावEditorial: कमजोर रुपया निर्यात में मददगार, लेकिन भुगतान संतुलन पर बढ़ रहा दबावदलहन उत्पादन बढ़ाने की इच्छा कम: प्रतिस्पर्धी फसलों के मुकाबले कमजोर मुनाफारक्षा साझेदारी की कसौटी: भारत-रूस शिखर वार्ता से भविष्य के रिश्तों की परीक्षा2025 में इलेक्ट्रिक दोपहिया बिक्री 10% बढ़ी; टीवीएस, बजाज और एथर के बीच कड़ा मुकाबलापहले घरेलू मांग पूरी करने पर ध्यान देगी टीपी लिंक इंडिया, जल्द शुरू करेगी मैन्युफैक्चरिंग

FY26 की पहली छमाही में रुपये पर रहा गिरावट का दबाव, अब तक 3.7% कमजोर हुआ

मंगलवार को यह 88.79 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह लगातार दूसरे सत्र में डॉलर के मुकाबले नया निचला स्तर है

Last Updated- September 30, 2025 | 9:52 PM IST
Rupee vs Dollar

चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही के दौरान रुपये पर गिरावट का दबाव जारी रहा और डॉलर के मुकाबले रुपया नए निचले स्तर पर पहुंच गया। इसकी वजह डॉलर में मजबूती, कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें और विदेशी पूंजी की निकासी है। मौजूदा वित्त वर्ष में रुपया अब तक 3.7 फीसदी नरम हुआ है जबकि अप्रैल में उसने अच्छी शुरुआत की थी।

पहली तिमाही के दौरान स्थानीय मुद्रा में उतार-चढ़ाव रहा। लेकिन अंततः वह अवधि काफी हद तक स्थिर रही और रुपये में डॉलर के मुकाबले 0.3 फीसदी कमजोर रही। मंगलवार को यह 88.79 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह लगातार दूसरे सत्र में डॉलर के मुकाबले नया निचला स्तर है।

हालांकि, दूसरी तिमाही के दौरान बाहरी और घरेलू दोनों तरह की चुनौतियों के कारण रुपये पर गिरावट का दबाव बढ़ा । भारतीय वस्तुओं पर अमेरिका के जवाबी शुल्कों के लागू होने और इसमें इजाफे, कुछ सेक्टरों में प्रभावी शुल्क 50 फीसदी तक कर दिए गए, ने भारतीय बाजारों के प्रति निवेशकों की धारणा को कमजोर कर दिया।

एक निजी बैंक के ट्रेजरी प्रमुख ने कहा, पहली छमाही में रुपये पर दबाव का मुख्य कारण अमेरिकी टैरिफ थे। उन्होंने कहा, दूसरी तिमाही में आरबीआई का हस्तक्षेप कम रहा। उन्होंने तीव्र उतार-चढ़ाव को नियंत्रित करने के लिए कभी-कभी डॉलर बेचे, लेकिन ज्यादातर समय रुपये को बाजार की ताकतों के अनुसार चलने दिया। दूसरी ओर, बेंचमार्क 10-वर्षीय सरकारी बॉन्ड पर यील्ड वित्तीय वर्ष की पहली छमाही में स्थिर रहा जबकि दूसरी तिमाही में इसमें करीब 23 आधार अंकों की वृद्धि हुई, जिससे पहली तिमाही के लाभ में कमी आई।

वर्ष की पहली छमाही में बेंचमार्क 10-वर्षीय सरकारी बॉन्ड पर प्रतिफल में 3 आधार अंकों की गिरावट आई। बाजार के प्रतिभागियों ने बताया कि आपूर्ति दबाव और केंद्रीय बैंक के खुले बाजार परिचालन न करने से दूसरी तिमाही में प्रतिफल में वृद्धि हुई। नीतिगत दरों में कटौती, आरबीआई द्वारा नकदी बढ़ाने और घरेलू निवेशकों की मजबूत मांग के कारण सभी परिपक्वता अवधि के सरकारी बॉन्ड पर प्रतिफल शुरुआत में दबाव में रहा।

First Published - September 30, 2025 | 9:50 PM IST

संबंधित पोस्ट