facebookmetapixel
Economic Survey 2026: AI डेटा सेंटर्स की बढ़ती बिजली मांग से दुनिया में तांबे की कमी का खतराWorld Gold Demand: सोने की ग्लोबल मांग ने भी बनाया रिकॉर्ड, पहली बार 5,000 टन के पारBudget 2026: क्या घर खरीदना होगा सस्ता? टैक्स छूट व GST कटौती पर रियल एस्टेट सेक्टर को बड़ी उम्मीदेंVedanta Q3FY26 results: मुनाफा 60% बढ़कर ₹7,807 करोड़ पर पहुंचा, रेवेन्यू भी बढ़ाEconomic Survey 2026: FPI इनफ्लो में बना रहेगा उतार-चढ़ाव, FDI निवेश को बढ़ावा देने पर सरकार का फोकसRTI कानून की दोबारा हो समीक्षा- इकोनॉमिक सर्वे, संभावित बदलावों के दिये सुझावभारतीय शहरों की सुस्त रफ्तार पर इकोनॉमिक सर्वे की दो टूक: ट्रैफिक और महंगे मकान बन रहे विकास में रोड़ाछोटी गाड़ियों की बिक्री बढ़ने से दौड़ेगा Auto Stock, नए लॉन्च भी देंगे दम; ब्रोकरेज ने कहा – 25% तक रिटर्न संभवसोने-चांदी कब तक नहीं होगा सस्ता? इकोनॉमिक सर्वे ने बतायाEconomic Survey में स्मार्टफोन की लत को बताया ‘बड़ी मुसीबत’, कहा: इससे बच्चों-युवाओं में बढ़ रहा तनाव

निफ्टी 2024 में 8 से 10 फीसदी और चढ़ सकता है

चुनाव के बाद की गतिविधियों से बाजार को दिशा मिलेगी: एचडीएफसी सिक्योरिटीज

Last Updated- December 19, 2023 | 10:11 PM IST
Clearing Corporation should be separated from the stock exchange: SEBI स्टॉक एक्सचेंज से अलग हो क्लियरिंग कॉरपोरेशन: सेबी

बेंचमार्क निफ्टी और सेंसेक्स अपने मौजूदा स्तर से 8 से 10 फीसदी और चढ़ सकता है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने 2024 के लिए इक्विटी बाजारों के अपने आउटलुक में ये बातें कही हैं। ब्रोकरेज ने कहा कि अगले साल बाजार की चाल एक जैसी नहीं रहेगी और वहां ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा।

आम चुनाव 2024 को लेकर बाजार की प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर एचडीएफसी सिक्योरिटीज के प्रबंध निदेशक और सीईओ धीरज रेली ने कहा कि चुनाव के नतीजों से ज्यादा चुनाव के बाद के तीन से चार महीनों में बाजार की चाल इसकी दिशा तय करेगी।

उन्होंने कहा, ‘अगर हम हर चीज का अनुमान पहले लगा लें और यह मानकर चलें कि मौजूदा सरकार को स्पष्ट बहुमत मिल जाएगा और निफ्टी 21,000 से 23,000 के स्तर पर चला जाता है तो चुनाव के बाद हमें सुस्त प्रतिक्रिया देखने को मिलेगी, चाहे मौजूदा सरकार को जरूरत से ज्यादा बहुमत मिल जाए। हम तब बाजार में बहुत ज्यादा घटबढ़ नहीं देखेंगे या काफी गिरावट देखेंगे क्योंकि तब मुनाफावसूली होगी।’

रेली ने कहा कि बाजारों की प्रकृति हर चीज का अनुमान पहले से लगाने की होती है। हालांकि उच्च मूल्यांकन के कारण खरीदारी के मौके सीमित हैं। उन्होंने कहा, ‘अभी शेयर का चयन मुश्किल है। इस समय अच्छी गुणवत्ता वाली कंपनियों की उचित कीमत का पता लगाना कठिन है। हम मिडकैप व स्मॉलकैप में खासी तेजी देख रहे हैं। हमारा अभी भी मानना है कि लार्जकैप, बड़े बैकों में काफी वैल्यू है।’

रेली ने कहा, अगर ज्यादातर बैंकों के कदम से महंगाई का बेहतर प्रबंधन होता है और अगर फेड ब्याज दरों में कटौती करता है तो हमें चार कटौती देखने को मिलेगी, जो बाजारों के चेहरे पर ज्यादा खुशी लाएगी। फेड कितनी तेजी से दरें घटाता है और कितनी बार कटौती होती है, यह समान रूप से अहम है।

दरों में कटौती का विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों का भारत में निवेश पर भी अहम असर दिखेगा। ब्रोकरेज ने कहा कि लार्जकैप बैंक, इंडस्ट्रियल व रियल एस्टेट, बिजली, ऑटो, फार्मा, ओएमसी, गैस आदि उसके पसंदीदा क्षेत्र हैं।

First Published - December 19, 2023 | 10:11 PM IST

संबंधित पोस्ट