facebookmetapixel
म्युचुअल फंड उद्योग ने SEBI से नियमों में ढील की मांग की, AMCs को वैश्विक विस्तार और नए बिजनेस में एंट्री के लिए चाहिए छूटRBI की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा! SME IPOs में खतरे की घंटीRBI Gold Reserves: रिजर्व बैंक के पास 880 टन से ज्यादा सोना, वैल्यू 95 अरब डॉलरInfosys के प्रमोटर्स ने ₹18,000 करोड़ के शेयर बायबैक से खुद को अलग कियासितंबर में Debt MF से निवेशकों ने क्यों निकाले ₹1.02 लाख करोड़? AUM 5% घटासस्ते आयात, डंपिंग से देश के स्टील सेक्टर को नुकसान; नीतिगत समर्थन की जरूरत: RBIसोशल मीडिया पर AI कंटेंट पर सख्ती, लेबलिंग और वेरिफिकेशन अनिवार्य; MeitY ने जारी किया मसौदा नियमभारत बनेगा AI कंपनियों का नया ठिकाना, OpenAI और Anthropic करेंगी भर्ती और ऑफिस की शुरुआतIndia-US Trade Deal: 50% से 15% होगा टैरिफ! ट्रंप देंगे बड़ा तोहफा, जल्द फाइनल हो सकती है डीलMajhi Ladki Bahin Yojana: महिलाओं की स्कीम में 12 हजार पुरुषों को मिला फायदा! चौंकाने वाला खुलासा

MF Investment: ₹70 लाख करोड़ के पार पहुंची म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री, अप्रैल में निवेश ने बनाया नया रिकॉर्ड

बाजार में उतार-चढ़ाव और 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बावजूद निवेशकों का भरोसा बना रहा।

Last Updated- May 09, 2025 | 3:20 PM IST
Mutual Fund
प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो क्रेडिट: ShutterStock

Mutual Fund Investment: अप्रैल 2025 में म्यूचुअल फंड में निवेश का रुझान मिला-जुला रहा। इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश 3.24 फीसदी घटकर 24,269 करोड़ रुपये रहा। ये लगातार चौथा महीना है जब इक्विटी फंड में निवेश कम हुआ है। फिर भी, ये 50वां महीना है जब इक्विटी फंड में लगातार निवेश आ रहा है। दूसरी तरफ, डेट फंड में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। मार्च में जहां 2.02 लाख करोड़ रुपये की निकासी हुई थी, वहीं अप्रैल में 2.19 लाख करोड़ रुपये का निवेश आया। कुल मिलाकर, म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में अप्रैल में 2.77 लाख करोड़ रुपये का निवेश हुआ, जबकि मार्च में 1.64 लाख करोड़ रुपये की निकासी देखी गई थी। इस निवेश की बदौलत इंडस्ट्री का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 65.74 लाख करोड़ से बढ़कर 70 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। ये आंकड़े एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) ने शुक्रवार को जारी किए।

बाजार में उतार-चढ़ाव और 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बावजूद निवेशकों का भरोसा बना रहा। मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट रिसर्च इंडिया के हिमांशु श्रीवास्तव ने न्यूज एजेंसी PTI से कहा, “हालांकि मार्च के 25,082 करोड़ रुपये की तुलना में अप्रैल में निवेश थोड़ा कम रहा, फिर भी ये रकम काफी है। वैश्विक चुनौतियों और भू-राजनीतिक तनाव के बीच निवेशकों का रुझान पॉजिटिव देखने को मिला है।”

Also Read: SIP में दिख रही मजबूती! फंडों की खरीद से बाजार में लौट आई रौनक, निवेशकों का विश्वास बढ़ा

इक्विटी और डेट फंड का परफॉर्मेंस

इक्विटी फंड में फ्लेक्सी कैप फंड सबसे ज्यादा आकर्षक रहे, जिनमें 5,542 करोड़ रुपये का निवेश आया। वहीं, मिड-कैप फंड में 3,314 करोड़ और स्मॉल-कैप फंड में 4,000 करोड़ रुपये का निवेश हुआ। लार्ज-कैप फंड में भी निवेश बढ़ा, जो मार्च के 2,479 करोड़ से बढ़कर 2,671 करोड़ रुपये हो गया। लेकिन इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम्स (ELSS) में 372 करोड़ रुपये की निकासी देखी गई।

डेट फंड ने इस बार सबको चौंकाया। मार्च में भारी निकासी के बाद अप्रैल में निवेशकों ने इसमें जमकर पैसे लगाए। कुल मिलाकर, म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में निवेशकों का भरोसा बरकरार है। बाजार की अस्थिरता और तनाव के माहौल में भी लोग अपने पैसे को सही जगह लगाने की कोशिश कर रहे हैं। आने वाले महीनों में ये रुझान कैसा रहता है, ये देखना दिलचस्प होगा।

First Published - May 9, 2025 | 3:17 PM IST

संबंधित पोस्ट