facebookmetapixel
2025 में भारत के शीर्ष 20 स्टार्टअप ने फंडिंग में बनाई बढ़त, पर छोटे स्टार्टअप को करना पड़ा संघर्षReliance Q3FY26 results: आय अनुमान से बेहतर, मुनाफा उम्मीद से कम; जियो ने दिखाई मजबूतीभारत-जापान ने शुरू किया AI संवाद, दोनों देशों के तकनीक और सुरक्षा सहयोग को मिलेगी नई रफ्तारभारत अमेरिका से कर रहा बातचीत, चाबहार बंदरगाह को प्रतिबंध से मिलेगी छूट: विदेश मंत्रालयIndia-EU FTA होगा अब तक का सबसे अहम समझौता, 27 जनवरी को वार्ता पूरी होने की उम्मीदStartup India के 10 साल: भारत का स्टार्टअप तंत्र अब भी खपत आधारित बना हुआ, आंकड़ों ने खोली सच्चाई‘स्टार्टअप इंडिया मिशन ने बदली भारत की तस्वीर’, प्रधानमंत्री मोदी बोले: यह एक बड़ी क्रांति हैसरकार की बड़ी कार्रवाई: 242 सट्टेबाजी और गेमिंग वेबसाइट ब्लॉकआंध्र प्रदेश बनेगा ग्रीन एनर्जी का ‘सऊदी अरब’, काकीनाडा में बन रहा दुनिया का सबसे बड़ा अमोनिया कॉम्प्लेक्सBMC Election: भाजपा के सामने सब पस्त, तीन दशक बाद शिवसेना का गढ़ ढहा

16 अक्टूबर के लिए बदला MCX का ट्रेडिंग टाइम, सोमवार से नए ट्रेडिंग प्लेटफार्म पर हो रहा शिफ्ट

समय में ये बदलाव सिर्फ एक दिन यानी सिर्फ सोमवार 16 अक्टूबर के लिए किया गया है। मंगलवार से एक्‍सचेंज में सुबह 9 बजे से ही ट्रेडिंग होगी।

Last Updated- October 13, 2023 | 12:23 PM IST
MCX

MCX Trading Time Change: सोमवार से MCX नए ट्रेडिंग प्लेटफार्म पर शिफ्ट हो रहा है। इस बड़े बदलाव के चलते ही सोमवार को यानी 16 अक्टूबर के लिए ट्रेडिंग टाइम में बदलाव किया गया है। सोमवार, 16 अक्टूबर को सुबह 9 बजे की जगह सुबह 10:45 बजे से ट्रेडिंग शुरू होगी।

समय में ये बदलाव सिर्फ एक दिन यानी सिर्फ सोमवार 16 अक्टूबर के लिए किया गया है। इसके बाद मंगलवार यानी 17 अक्टूबर से दोबारा से एक्‍सचेंज में पहले की तरह सुबह 9 बजे से ट्रेडिंग शुरू होगी।

3 अक्‍टूबर से MCX नए ट्रेडिंग प्‍लेटफॉर्म पर होना था शिफ्ट

एमसीएक्स ने जानकारी दी थी कि उसका नया कमोडिटी डेरिवेटिव प्लेटफॉर्म की पूरी ट्रेडिंग टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के नए ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर 3 अक्टूबर से शिफ्ट हो जाएगी। लेकिन मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने MCX को अपने नए कमोडिटी डेरिवेटिव प्लेटफॉर्म लॉन्च को फिलहाल के लिए स्थगित रखने की सलाह दी थी, जिसके बाद अब ये 16 अक्टूबर से नए ट्रेडिंग प्लेटफार्म पर शिफ्ट हो रहा है। बता दें कि अभी तक MCX में 63 Moons की टेक्‍नोलॉजी पर ट्रेडिंग हो रही थी।

ये भी पढ़ें- BSE ने किया बड़ा बदलाव, अगले हफ्ते से सोमवार को होगी Bankex की एक्सपायरी

MCX और 63 Moon के बीच हुआ था करार

सितंबर 2014 में MCX और 63 Moons के बीच समझौता हुआ था, जो कि सितंबर 2022 तक के लिए था। हालांकि, सितंबर 2022 के बाद 63 Moons को कई बार एक्सटेंशन मिला। एमसीएक्स ने इस साल जून में 63 Moon के साथ अपना कॉन्ट्रक्ट रिन्यू किया है। 63 Moons के साथ कॉन्ट्रक्ट के इस नवीनीकरण के साथ, एमसीएक्स ने दिसंबर 2023 तक प्लेटफॉर्म सुरक्षित कर लिया है।

ये भी पढ़ें- MCX के नए ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म को मिली SEBI की टेक्निकल एडवायजरी कमेटी से हरी झंडी

यह नवीनीकरण 125 करोड़ रुपये की तिमाही कीमत पर आया है, जिसका अर्थ है जुलाई-दिसंबर 2023 की अवधि के लिए 250 करोड़ रुपये।

First Published - October 13, 2023 | 12:23 PM IST

संबंधित पोस्ट