MCX Trading Time Change: सोमवार से MCX नए ट्रेडिंग प्लेटफार्म पर शिफ्ट हो रहा है। इस बड़े बदलाव के चलते ही सोमवार को यानी 16 अक्टूबर के लिए ट्रेडिंग टाइम में बदलाव किया गया है। सोमवार, 16 अक्टूबर को सुबह 9 बजे की जगह सुबह 10:45 बजे से ट्रेडिंग शुरू होगी।
समय में ये बदलाव सिर्फ एक दिन यानी सिर्फ सोमवार 16 अक्टूबर के लिए किया गया है। इसके बाद मंगलवार यानी 17 अक्टूबर से दोबारा से एक्सचेंज में पहले की तरह सुबह 9 बजे से ट्रेडिंग शुरू होगी।
एमसीएक्स ने जानकारी दी थी कि उसका नया कमोडिटी डेरिवेटिव प्लेटफॉर्म की पूरी ट्रेडिंग टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के नए ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर 3 अक्टूबर से शिफ्ट हो जाएगी। लेकिन मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने MCX को अपने नए कमोडिटी डेरिवेटिव प्लेटफॉर्म लॉन्च को फिलहाल के लिए स्थगित रखने की सलाह दी थी, जिसके बाद अब ये 16 अक्टूबर से नए ट्रेडिंग प्लेटफार्म पर शिफ्ट हो रहा है। बता दें कि अभी तक MCX में 63 Moons की टेक्नोलॉजी पर ट्रेडिंग हो रही थी।
ये भी पढ़ें- BSE ने किया बड़ा बदलाव, अगले हफ्ते से सोमवार को होगी Bankex की एक्सपायरी
सितंबर 2014 में MCX और 63 Moons के बीच समझौता हुआ था, जो कि सितंबर 2022 तक के लिए था। हालांकि, सितंबर 2022 के बाद 63 Moons को कई बार एक्सटेंशन मिला। एमसीएक्स ने इस साल जून में 63 Moon के साथ अपना कॉन्ट्रक्ट रिन्यू किया है। 63 Moons के साथ कॉन्ट्रक्ट के इस नवीनीकरण के साथ, एमसीएक्स ने दिसंबर 2023 तक प्लेटफॉर्म सुरक्षित कर लिया है।
ये भी पढ़ें- MCX के नए ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म को मिली SEBI की टेक्निकल एडवायजरी कमेटी से हरी झंडी
यह नवीनीकरण 125 करोड़ रुपये की तिमाही कीमत पर आया है, जिसका अर्थ है जुलाई-दिसंबर 2023 की अवधि के लिए 250 करोड़ रुपये।