facebookmetapixel
वंदे मातरम् के महत्त्वपूर्ण छंद 1937 में हटाए गए, उसी ने बोए थे विभाजन के बीज: प्रधानमंत्री मोदीअमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप बोले— ‘मोदी मेरे दोस्त हैं’, अगले साल भारत आने की संभावना भी जताईऑफिस मांग में टॉप-10 माइक्रो मार्केट का दबदबाBihar Elections: बिहार में मुरझा रही छात्र राजनीति की पौध, कॉलेजों से नहीं निकल रहे नए नेतासंपत्ति पंजीकरण में सुधार के लिए ब्लॉकचेन तकनीक अपनाए सरकार: सुप्रीम कोर्टदिल्ली हवाई अड्डे पर सिस्टम फेल, 300 उड़ानों में देरी; यात्रियों की बढ़ी परेशानी‘पायलट पर दोष नहीं लगाया जा सकता’ — सुप्रीम कोर्ट ने कहा, एयर इंडिया हादसे में निष्पक्ष जांच जरूरीबिहार में सत्ता वापसी की जंग: लालू की विरासत पर सवार तेजस्वी यादव के लिए चुनौतीढाका से कोलंबो तक: GenZ ने भ्रष्ट शासन पर गुस्सा दिखाना शुरू कर दिया हैसीखने-सिखाने का हाल: QS रैंकिंग ने दिखाई शिक्षा प्रशासन में सुधार की जरूरत

MCX के नए ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म को मिली SEBI की टेक्निकल एडवायजरी कमेटी से हरी झंडी

MCX में 63 Moons की टेक्‍नोलॉजी पर ट्रेडिंग हो रही है । एमसीएक्स ने इस साल जून में 63 Moon के साथ अपना कॉन्ट्रक्ट रिन्यू किया है।

Last Updated- October 06, 2023 | 1:25 PM IST
Adani bribery case: Adani Group on SEBI's radar, may investigate violation of disclosure rules SEBI की रडार पर अदाणी ग्रुप, डिस्क्लोजर नियमों के उल्लंघन की कर सकती है जांच

देश के सबसे बड़े कमोडिटी डेरिवेटिव एक्सचेंज MCX को नए कमोडिटी डेरिवेटिव प्लेटफॉर्म पर कारोबार शुरू करने के लिए सेबी (SEBI) की टेक्निकल एडवाइजरी कमेटी की मंजूरी मिल गई है। इस खबर के आने से ऐसी उम्मीद है कि जल्द ही सेबी भी नए कमोडिटी डेरिवेटिव प्लेटफॉर्म पर कारोबार शुरू करने के लिए मंजूरी दे देगा।

बता दें कि अभी तक MCX में 63 Moons की टेक्‍नोलॉजी पर ट्रेडिंग हो रही है। एमसीएक्स ने इस साल जून में 63 Moon के साथ अपना कॉन्ट्रक्ट रिन्यू किया है। जिसके बाद से ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के लिए MCX की निर्भरता दिसंबर 2023 तक 63 Moons पर है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नए कमोडिटी डेरिवेटिव प्लेटफॉर्म को टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज(TCS) ने तैयार किया है। बता दें कि कॉन्ट्रक्ट रिन्यू होने की वजह से नए प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल शुरू होने के बाद भी 63 मूंस का प्लेटफॉर्म बैकअप के लिए दिसंबर तक उपलब्ध रहेगा।

SEBI ने नए ट्रेडिंग प्‍लेटफॉर्म पर शिफ्ट करने से रोका

मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने 29 सितंबर को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MCX) को अपने नए कमोडिटी डेरिवेटिव प्लेटफॉर्म लॉन्च को स्थगित रखने की सलाह दी थी।

यह भी पढ़ें : नए ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर अभी कारोबार नहीं शुरू करेगा MCX

BSE को लिखे एक पत्र में, एमसीएक्स ने कहा था कि उसे नए प्लेटफॉर्म के संबंध में बाजार नियामक चेन्नई फाइनेंशियल मार्केट्स एंड एकाउंटेबिलिटी (CFMA) से एक ई-मेल मिला है। एमसीएक्स ने बीएसई को सूचित किया कि कमोडिटी डेरिवेटिव्स प्लेटफॉर्म पर सीएफएमए द्वारा दायर रिट याचिकाएं निपटान के लिए मद्रास हाई कोर्ट के समक्ष लंबित हैं।

3 अक्‍टूबर से नए ट्रेडिंग प्‍लेटफॉर्म पर होना था शिफ्ट

एमसीएक्स ने जानकारी दी थी कि उसका नया कमोडिटी डेरिवेटिव प्लेटफॉर्म की पूरी ट्रेडिंग टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के नए ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर 3 अक्टूबर से शिफ्ट हो जाएगी।

MCX ने इसको लेकर 27 सितंबर को एक सर्कुलर भी जारी किया था। इस बदलाव को सेबी और एक्‍सचेंज बोर्ड से भी मंजूरी मिल गई थी। बता दें कि अभी तक MCX में 63 Moons की टेक्‍नोलॉजी पर ट्रेडिंग हो रही थी।

यह भी पढ़ें : Gold-Silver Price Today: त्योहारी सीजन के पहले बढ़ने लगे सोना- चांदी के दाम, 56 हजार के पार सोना

MCX और 63 Moon के बीच हुआ था समझौता

सितंबर 2014 में MCX और 63 Moons के बीच समझौता हुआ था, जो कि सितंबर 2022 तक के लिए था। हालांकि, सितंबर 2022 के बाद 63 Moons को कई बार एक्सटेंशन मिला। एमसीएक्स ने इस साल जून में 63 Moon के साथ अपना कॉन्ट्रक्ट रिन्यू किया है। 63 Moons के साथ कॉन्ट्रक्ट के इस नवीनीकरण के साथ, एमसीएक्स ने दिसंबर 2023 तक प्लेटफॉर्म सुरक्षित कर लिया है।

यह नवीनीकरण 125 करोड़ रुपये की तिमाही कीमत पर आया है, जिसका अर्थ है जुलाई-दिसंबर 2023 की अवधि के लिए 250 करोड़ रुपये।

MCX के शेयरों में तेजी

सेबी की टेक्निकल एडवायजरी कमेटी से नए प्लेटफॉर्म पर कारोबार शुरू करने की मंजूरी मिलने का असर MCX के शेयरों पर देखने को मिला।
आज सुबह 11:16 बजे, इसके शेयर 4.27 फीसदी चढ़कर 2,032 रुपये पर ट्रेड करते दिखे। पिछले महीने एमसीएक्स के शेयरों में लगभग 13 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। साथ ही इसके निवेशकों को भी 6 महीने में 35 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न प्राप्त हुआ है।

First Published - October 6, 2023 | 1:24 PM IST

संबंधित पोस्ट