देश के सबसे बड़े कमोडिटी डेरिवेटिव एक्सचेंज MCX को नए कमोडिटी डेरिवेटिव प्लेटफॉर्म पर कारोबार शुरू करने के लिए सेबी (SEBI) की टेक्निकल एडवाइजरी कमेटी की मंजूरी मिल गई है। इस खबर के आने से ऐसी उम्मीद है कि जल्द ही सेबी भी नए कमोडिटी डेरिवेटिव प्लेटफॉर्म पर कारोबार शुरू करने के लिए मंजूरी दे देगा।
बता दें कि अभी तक MCX में 63 Moons की टेक्नोलॉजी पर ट्रेडिंग हो रही है। एमसीएक्स ने इस साल जून में 63 Moon के साथ अपना कॉन्ट्रक्ट रिन्यू किया है। जिसके बाद से ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के लिए MCX की निर्भरता दिसंबर 2023 तक 63 Moons पर है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नए कमोडिटी डेरिवेटिव प्लेटफॉर्म को टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज(TCS) ने तैयार किया है। बता दें कि कॉन्ट्रक्ट रिन्यू होने की वजह से नए प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल शुरू होने के बाद भी 63 मूंस का प्लेटफॉर्म बैकअप के लिए दिसंबर तक उपलब्ध रहेगा।
मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने 29 सितंबर को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MCX) को अपने नए कमोडिटी डेरिवेटिव प्लेटफॉर्म लॉन्च को स्थगित रखने की सलाह दी थी।
यह भी पढ़ें : नए ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर अभी कारोबार नहीं शुरू करेगा MCX
BSE को लिखे एक पत्र में, एमसीएक्स ने कहा था कि उसे नए प्लेटफॉर्म के संबंध में बाजार नियामक चेन्नई फाइनेंशियल मार्केट्स एंड एकाउंटेबिलिटी (CFMA) से एक ई-मेल मिला है। एमसीएक्स ने बीएसई को सूचित किया कि कमोडिटी डेरिवेटिव्स प्लेटफॉर्म पर सीएफएमए द्वारा दायर रिट याचिकाएं निपटान के लिए मद्रास हाई कोर्ट के समक्ष लंबित हैं।
एमसीएक्स ने जानकारी दी थी कि उसका नया कमोडिटी डेरिवेटिव प्लेटफॉर्म की पूरी ट्रेडिंग टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के नए ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर 3 अक्टूबर से शिफ्ट हो जाएगी।
MCX ने इसको लेकर 27 सितंबर को एक सर्कुलर भी जारी किया था। इस बदलाव को सेबी और एक्सचेंज बोर्ड से भी मंजूरी मिल गई थी। बता दें कि अभी तक MCX में 63 Moons की टेक्नोलॉजी पर ट्रेडिंग हो रही थी।
यह भी पढ़ें : Gold-Silver Price Today: त्योहारी सीजन के पहले बढ़ने लगे सोना- चांदी के दाम, 56 हजार के पार सोना
सितंबर 2014 में MCX और 63 Moons के बीच समझौता हुआ था, जो कि सितंबर 2022 तक के लिए था। हालांकि, सितंबर 2022 के बाद 63 Moons को कई बार एक्सटेंशन मिला। एमसीएक्स ने इस साल जून में 63 Moon के साथ अपना कॉन्ट्रक्ट रिन्यू किया है। 63 Moons के साथ कॉन्ट्रक्ट के इस नवीनीकरण के साथ, एमसीएक्स ने दिसंबर 2023 तक प्लेटफॉर्म सुरक्षित कर लिया है।
यह नवीनीकरण 125 करोड़ रुपये की तिमाही कीमत पर आया है, जिसका अर्थ है जुलाई-दिसंबर 2023 की अवधि के लिए 250 करोड़ रुपये।
सेबी की टेक्निकल एडवायजरी कमेटी से नए प्लेटफॉर्म पर कारोबार शुरू करने की मंजूरी मिलने का असर MCX के शेयरों पर देखने को मिला।
आज सुबह 11:16 बजे, इसके शेयर 4.27 फीसदी चढ़कर 2,032 रुपये पर ट्रेड करते दिखे। पिछले महीने एमसीएक्स के शेयरों में लगभग 13 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। साथ ही इसके निवेशकों को भी 6 महीने में 35 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न प्राप्त हुआ है।