facebookmetapixel
NPS से UPS में करना है स्विच? 30 सितंबर है आखिरी तारीख, ऐसे करें अपना फॉर्म जमा5 साल में 1100% से ज्यादा रिटर्न देने वाला Energy Stock देगा बोनस शेयर, रिकॉर्ड डेट तयPEL और PFL का विलय तय, रिकॉर्ड डेट को लेकर निवेशकों के लिए बड़ा अपडेटStock Market Update: H1-B वीजा के नए नियमों से बाजार में घबराहट, सेंसेक्स 450 अंक टूटा; निफ्टी 25250 के नीचे फिसलाStocks To Buy Today: एनालिस्ट ने सुझाए ये 3 शेयर, जो आने वाले हफ्तों में दे सकते हैं भारी मुनाफाUpcoming IPO: इस हफ्ते रहेगा आईपीओ का जलवा! 19 SME और 12 मेनबोर्ड इश्यू खुलेंगेStocks To Watch Today: PNC Infratech, RailTel, Lupin समेत कई कंपनियों के स्टॉक्स पर रहेगी नजरH1-B वीजा के नए नियमों से आईटी सेक्टर में घबराहट, भारतीय पेशेवरों और छात्रों में हड़कंपडीलरों के पास 5 लाख कारों का बिना बिका स्टॉक, जीएसटी नई दरों से कारें हुईं सस्तीतिरुपुर निटवियर उद्योग को अमेरिकी ऑर्डर घटने से ₹2,000 करोड़ का नुकसान, सरकार से सहायता बढ़ाने की मांग

MCX 3 अक्टूबर से नए ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर नहीं होगा शिफ्ट! SEBI ने बदलाव टालने का दिया सुझाव

एमसीएक्स ने बीएसई को सूचित किया कि कमोडिटी डेरिवेटिव्स प्लेटफॉर्म पर सीएफएमए द्वारा दायर रिट याचिकाएं निपटान के लिए मद्रास हाई कोर्ट के समक्ष लंबित हैं।

Last Updated- September 29, 2023 | 10:38 AM IST
Adani bribery case: Adani Group on SEBI's radar, may investigate violation of disclosure rules SEBI की रडार पर अदाणी ग्रुप, डिस्क्लोजर नियमों के उल्लंघन की कर सकती है जांच

मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MCX) को अपने नए कमोडिटी डेरिवेटिव प्लेटफॉर्म लॉन्च को फिलहाल के लिए स्थगित रखने की सलाह दी है। इसकी जानकारी एक्सचेंज प्लेटफॉर्म ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को दी है।

BSE को लिखे एक पत्र में, एमसीएक्स ने कहा कि उसे नए प्लेटफॉर्म के संबंध में बाजार नियामक चेन्नई फाइनेंशियल मार्केट्स एंड एकाउंटेबिलिटी (CFMA) से एक ई-मेल मिला है। एमसीएक्स ने बीएसई को सूचित किया कि कमोडिटी डेरिवेटिव्स प्लेटफॉर्म पर सीएफएमए द्वारा दायर रिट याचिकाएं निपटान के लिए मद्रास हाई कोर्ट के समक्ष लंबित हैं।

यह भी पढ़ें : Gold – Silver Price Today: महंगा हुआ सोना, चांदी भी चमकी, जानें आज के ताजा रेट

MCX ने पत्र में कहा, “नियामक ने सूचित किया है कि चूंकि मामले में तकनीकी मुद्दे शामिल हैं, इसलिए सेबी तकनीकी सलाहकार समिति की बैठक में इस पर चर्चा की जाएगी, जो जल्द ही आयोजित की जाएगी।” इस बीच, सेबी ने एक्सचेंज को सीडीपी के प्रस्तावित गो-लाइव को स्थगित रखने की सलाह दी है।” साथ ही एमसीएक्स के पत्र में कहा गया है कि सेबी के अगले निर्देश तक मॉक टेस्ट आयोजित होते रहेंगे।

3 अक्‍टूबर से नए ट्रेडिंग प्‍लेटफॉर्म पर होना था शिफ्ट

एमसीएक्स ने जानकारी दी थी कि उसका नया कमोडिटी डेरिवेटिव प्लेटफॉर्म की पूरी ट्रेडिंग टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के नए ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर 3 अक्टूबर से शिफ्ट हो जाएगी।

MCX ने इसको लेकर 27 सितंबर को एक सर्कुलर भी जारी किया था। इस बदलाव को सेबी और एक्‍सचेंज बोर्ड से भी मंजूरी मिल गई थी। बता दें कि अभी तक MCX में 63 Moons की टेक्‍नोलॉजी पर ट्रेडिंग हो रही थी।

यह भी पढ़ें : Global Turmeric Conference: हल्दी के उत्पादन और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए NCDEX व हरिद्रा में करार

MCX और 63 Moon के बीच हुआ था करार

सितंबर 2014 में MCX और 63 Moons के बीच समझौता हुआ था, जो कि सितंबर 2022 तक के लिए था। हालांकि, सितंबर 2022 के बाद 63 Moons को कई बार एक्सटेंशन मिला। एमसीएक्स ने इस साल जून में 63 Moon के साथ अपना कॉन्ट्रक्ट रिन्यू किया है। 63 Moons के साथ कॉन्ट्रक्ट के इस नवीनीकरण के साथ, एमसीएक्स ने दिसंबर 2023 तक प्लेटफॉर्म सुरक्षित कर लिया है।

यह नवीनीकरण 125 करोड़ रुपये की तिमाही कीमत पर आया है, जिसका अर्थ है जुलाई-दिसंबर 2023 की अवधि के लिए 250 करोड़ रुपये।

First Published - September 29, 2023 | 10:38 AM IST

संबंधित पोस्ट