facebookmetapixel
AI में आत्मनिर्भरता की जरूरत, भारत को सभी स्तरों पर निवेश करना होगा: अभिषेक सिंहAI में 33% बढ़ी नौकरियां, सरकार हर स्तर पर कर रही काम; 10 लाख युवाओं को मिलेगी ट्रेनिंग: वैष्णवडिकंट्रोल से लाभ: प्रतिबंध हटाने से देश को मिलेंगे बड़े फायदेEditorial: प्रगति प्लेटफॉर्म से इंफ्रास्ट्रक्चर को रफ्तार, रुकी परियोजनाओं को मिली गतिवेनेजुएला संकट का भारतीय IT कंपनियों पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा, कारोबार रहेगा स्थिरउत्तर प्रदेश की मतदाता सूची में बड़ी छंटनी, SIR में करीब तीन करोड़ लोगों के नाम कटेबांग्लादेश में छात्र नेता की हत्या पर उबाल, भारतीयों के ‘वर्क परमिट’ रद्द करने की मांगकई राज्यों में दूषित पानी से सेहत पर संकट, देशभर में बढ़ रहा जल प्रदूषण का खतरानए हवाई अड्डों से होटल उद्योग को मिलेगी रफ्तार, नवी मुंबई और नोएडा बने नए हॉस्पिटैलिटी हबगांवों में कार बिक्री ने शहरों को पछाड़ा, 2025 में ग्रामीण बाजार बना ऑटो सेक्टर की ताकत

Global Turmeric Conference: हल्दी के उत्पादन और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए NCDEX व हरिद्रा में करार

महाराष्ट्र में उगी हल्दी में करक्यूमिन की मात्रा बाकी हिस्सों में उग रही हल्दी में औसत मात्रा से दोगुनी है। करक्यूमिन औषधीय तत्व होता है, जो गठिया, सूजन आदि से बचाता है।

Last Updated- September 28, 2023 | 6:35 PM IST
Turmeric price hike

Global Turmeric Conference: नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (NCDEX) ने देश में हल्दी के उत्पादन और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए महाराष्ट्र के बालासाहेब ठाकरे हरिद्रा रिसर्च एंड ट्रेनिंग सेंटर के साथ समझौता किया है। समझौते के तहत हल्दी की समूची मूल्य श्रृंखला विकसित करने के उपाय होंगे, जिनमें गुणवत्ता, ग्रेड, फसल उगाने के तरीकों, भाव के उतार चढ़ाव से बचने और वित्त का इंतजाम करने की जानकारी दी जाएगी।

समझौता मुंबई में संपन्न पहले वैश्विक हल्दी सम्मेलन के दौरान हुआ। सम्मेलन में एफपीओ, कंपनियों और निर्यातकों को हल्दी उत्पादन की सर्वश्रेष्ठ विधियों, मार्केटिंग, गुणवत्ता, अंतरराष्ट्रीय व्यापार के साधनों और मौसम के असर के बारे में जानकारी दी गई।

हल्दी के कुल उत्पादन में महाराष्ट्र की हिस्सेदारी करीब 50 फीसदी

देश में हल्दी के कुल उत्पादन में करीब 50 फीसदी योगदान महाराष्ट्र का ही है। विशेषज्ञों के अनुसार वहां उगी हल्दी में करक्यूमिन की मात्रा बाकी हिस्सों में उग रही हल्दी में औसत मात्रा से दोगुनी है। करक्यूमिन औषधीय तत्व होता है, जो गठिया, सूजन आदि से बचाता है। प्रदेश में हल्दी को और बेहतर बनाने तथा देश के बाकी हिस्सों तक उसे पहुंचाने के लिए हरिद्रा शोध केंद्र को NCDEX की पूरी मदद मिलेगी।

हल्दी की फसल अब महाराष्ट्र के किसानों के लिए करेंगी कमाल

NCDEX के प्रबंध निदेशक तथा सीईओ अरुण रास्ते ने कहा कि एक्सचेंज का मकसद बाजार के सभी भागीदारों के लिए सौदों तथा लेनदेन की साझा जगह मुहैया कराना है और पहला वैश्विक हल्दी सम्मेलन यह मकसद पूरा करने में कामयाब रहा है। सम्मेलन ने हल्दी क्षेत्र के विभिन्न घटकों जैसे उत्पादन के सर्वश्रेष्ठ तरीकों, मार्केटिंग, गुणवत्ता, भाव में उतार-चढ़ाव से बचाव और अंतरराष्ट्रीय व्यापार आदि पर चर्चा के लिए अहम मंच उपलब्ध कराया। सम्मेलन में फसल उत्पादन पर बड़ा असर डालने वाले मौसम के हालात पर भी चर्चा की गई।

बालासाहेब ठाकरे हरिद्रा रिसर्च एंड ट्रेनिंग सेंटर से जुड़े व हिंगोली के सांसद हेमंत पाटिल ने कहा कि हल्दी अब महाराष्ट्र के किसानों के लिए कमाल कर रही है। यह फसल किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रमुख जरिया बन गई है और जल्द ही तैयार होने वाला शोध केंद्र इस प्रक्रिया को अगले स्तर पर ले जाएगा।

First Published - September 28, 2023 | 6:35 PM IST

संबंधित पोस्ट