facebookmetapixel
Vande Bharat: वाराणसी से बेंगलुरु तक सफर अब और तेज, PM Modi ने 4 नई ट्रेनों को दिखाई हरी झंडीQ2 Results on Nov 8: 113 कंपनियां आज जारी करेंगी दूसरे तिमाही के नतीजे, बजाज स्टील और BMW रहेंगे चर्चा मेंमोटापा या डायबिटीज? अब सेहत के कारण अमेरिका का वीजा हो सकता है रिजेक्टDelhi Pollution: प्रदूषण पर लगाम के लिए दिल्ली सरकार का कदम, कर्मचारियों के लिए बदले गए ऑफिस टाइमवंदे मातरम् के महत्त्वपूर्ण छंद 1937 में हटाए गए, उसी ने बोए थे विभाजन के बीज: प्रधानमंत्री मोदीअमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप बोले— ‘मोदी मेरे दोस्त हैं’, अगले साल भारत आने की संभावना भी जताईऑफिस मांग में टॉप-10 माइक्रो मार्केट का दबदबाBihar Elections: बिहार में मुरझा रही छात्र राजनीति की पौध, कॉलेजों से नहीं निकल रहे नए नेतासंपत्ति पंजीकरण में सुधार के लिए ब्लॉकचेन तकनीक अपनाए सरकार: सुप्रीम कोर्टदिल्ली हवाई अड्डे पर सिस्टम फेल, 300 उड़ानों में देरी; यात्रियों की बढ़ी परेशानी

MCX 3 अक्‍टूबर से नए ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर होगा शिफ्ट, एक्सचेंज ने जारी किया नोटिस

2003 में स्थापित भारत के कमोडिटी एक्सचेंज ने नोटिस में कहा है कि कमोडिटी डेरिवेटिव प्लेटफॉर्म लॉन्च होने से पहले मॉक सेशन 2 अक्टूबर 2023 को होगा।

Last Updated- September 28, 2023 | 11:31 AM IST
MCX

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) 3 अक्टूबर, 2023 को अपना नया कमोडिटी डेरिवेटिव प्लेटफॉर्म को शुरू कर देगा। मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने इसकी मंजूरी भी दे दी थी। इसके अलावा, MCX बोर्ड ने मीटिंग में इस पर सहमति दे दी है। बता दें कि अभी तक MCX में 63 Moons की टेक्‍नोलॉजी पर ट्रेडिंग हो रही थी।

अब 3 अक्टूबर से एक्‍सचेंज की पूरी ट्रेडिंग टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के नए ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट हो जाएगा। एक्सचेंज ने इसको लेकर एक सर्कुलर जारी किया है।

यह भी पढ़ें : Stock Market Today: मजबूती के साथ खुले बाजार, 66 हजार के पार सेंसेक्स, 19,744 के स्तर पर निफ्टी

2003 में स्थापित भारत के कमोडिटी एक्सचेंज ने नोटिस में कहा है कि कमोडिटी डेरिवेटिव प्लेटफॉर्म लॉन्च होने से पहले मॉक सेशन 2 अक्टूबर 2023 को होगा। इस मॉक ट्रेडिंग सेशन के दौरान सदस्यों को भाग लेने, सेटअप और कनेक्शन को सत्यापित करने की अनुमति मिल सकेगी।

CNBC TV की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने पहले जानकारी दी थी कि वो नए ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म का ट्रायल कर रही है, जिसकी सर्विसिंग TCS करेगी। MCX ने लगभग एक महीने से नए ट्रेडिंग प्लैटफॉर्म का ट्रायल कर रही है।

यह भी पढ़ें : व्यापारिक संगठनों, उद्योग निकायों और सरकार को उम्मीद, भारत में खपत से ज्यादा होगा चीनी का उत्पादन

MCX और 63 Moon के बीच हुआ था करार

सितंबर 2014 में MCX और 63 Moons के बीच समझौता हुआ था, जो कि सितंबर 2022 तक के लिए था। हालांकि, सितंबर 2022 के बाद 63 Moons को कई बार एक्सटेंशन मिला। एमसीएक्स ने इस साल जून में 63 Moon के साथ अपना कॉन्ट्रक्ट रिन्यू किया है। 63 Moons के साथ कॉन्ट्रक्ट के इस नवीनीकरण के साथ, एमसीएक्स ने दिसंबर 2023 तक प्लेटफॉर्म सुरक्षित कर लिया है।

यह नवीनीकरण 125 करोड़ रुपये की तिमाही कीमत पर आया है, जिसका अर्थ है जुलाई-दिसंबर 2023 की अवधि के लिए 250 करोड़ रुपये।

First Published - September 28, 2023 | 10:41 AM IST

संबंधित पोस्ट