facebookmetapixel
IT कंपनी को मिला ₹ 450 करोड़ का तगड़ा आर्डर! कल शेयर रहेंगे ट्रेंड में, 6 महीने में पैसा किया है डबलकर्मचारियों को बड़ी राहत! EPFO ने PF में ‘पार्ट पेमेंट’ किया लागू, अब पूरी क्लेम एक साथ रिजेक्ट नहीं होगीचुनाव से पहले बिहार की नीतीश सरकार ने की नई योजनाओं की बरसात, विपक्ष ने कहा: हमारी नकल कर रहेH-1B वीजा फीस बढ़ाने से अमेरिका को भारत से ज्यादा होगा नुकसान: GTRI225% का तगड़ा डिविडेंड! 3 साल में 229% का रिटर्न देने वाली कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट कलHindenburg मामले में क्लीनचीट मिलने के बाद अदाणी का सवाल! $150 अरब के नुकसान का जिम्मेदार कौन?PM ने 20 मिनट देश को संबोधित किया, कहा: कल से GST बचत उत्सव शुरू, हर परिवार की खुशियां बढ़ेंगीHousing Sale: भारत के टॉप 9 शहरों में Q3 2025 में हाउसिंग सेल्स में 4% की गिरावटअमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप अफगानिस्तान के बगराम एयरबेस को दोबारा हासिल करना क्यों चाहते हैं?Corporate Actions This Week: इस हफ्ते बाजार में डिविडेंड-बोनस-स्प्लिट की बारिश, निवेशकों की बल्ले-बल्ले!

Stock Market Today: मजबूती के साथ खुले बाजार, 66 हजार के पार सेंसेक्स, 19,744 के स्तर पर निफ्टी

Stock Market Today: ग्लोबल मार्केट में भी मिले-जुले संकेत देखने को मिल रहे हैं। आज सुबह, गिफ्ट निफ्टी की शुरुआत गिरावट के साथ हुई।

Last Updated- September 28, 2023 | 9:35 AM IST
Stock Market

Stock Market Today, 28 September : बाजार की मजबूत शुरुआत

बाजार ने तेजी के साथ शुरुआत की है। सेंसेक्स 125.35 अंक या 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 66,244.04 पर और निफ्टी 28.40 अंक या 0.14 फीसदी की तेजी के साथ 19,744.90 पर दिख रहा है। लगभग 1,502 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। 489 शेयरों में गिरावट पर कारोबार हो रहा है। वहीं, 75 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

प्री-ओपनिंग में मजबूत कारोबार
प्री-ओपनिंग में बाजार में मजबूती दिख रही है। सेंसेक्स 506.64 अंक यानी 0.77 फीसदी की बढ़त के साथ 66,625.33 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, निफ्टी 94.45 अंक यानी 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ 19800 के ऊपर दिख रहा है।

कैसा रहेगा आज का बाजार

तेल की कीमतों में बढ़ोतरी और मंथली डेरिवेटिव (एफएंडओ) एक्सपायरी के बीच आज यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

ग्लोबल मार्केट में भी मिले-जुले संकेत देखने को मिल रहे हैं। आज सुबह, गिफ्ट निफ्टी की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। खबर लिखे जाते समय, इसमें हल्की बढ़त देखने को मिली और यह 19,698 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है।

एशियाई बाजारों में भी मिलाजुला कारोबार है। हांगकांग का हैंग सेंग 0.57 प्रतिशत फिसल गया, और जापान का निक्केई 0.8 प्रतिशत गिर गया, जबकि ऑस्ट्रेलिया का ASX200 0.3 प्रतिशत चढ़ गया। बता दें कि साउथ कोरियाई बाजार आज बंद है।

यह भी पढ़ें : FPI: सितंबर में भारतीय बाजारों से विदेशी निवेशकों ने 13 हजार करोड़ से ज्यादा निकाले

रातोंरात, बेंचमार्क 10-वर्षीय अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड 4.6 प्रतिशत तक पहुंच गई – जो 2007 के बाद से इसका उच्चतम स्तर है, और ब्रेंट क्रूड 3 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 97 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.2 प्रतिशत नीचे गिरा। एसएंडपी 500 0.02 प्रतिशत बढ़ा, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 0.22 प्रतिशत बढ़ा।

यह भी पढ़ें : Morgan Stanley ने आईटी शेयरों का टारगेट प्राइस 29 फीसदी बढ़ाया

कल कैसी थी बाजार की चाल?

शेयर बाजार में बुधवार को बेहद उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स (Sensex Today) शुरुआती गिरावट से उबरने के बाद 66 हजार के पार बंद हुआ।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) में शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई । हालांकि, कारोबार के आखिरी एक घंटे में खरीदारी से बाजार को समर्थन मिला और सेंसेक्स 173.22 अंक या 0.26 प्रतिशत चढ़कर 66,118.69 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी 50 (Nifty 50) भी पॉजिटिव रुख के साथ बंद हुआ। निफ़्टी गिरावट के साथ 19,637.05 अंक पर खुला और ट्रेडिंग के दौरान 19,554 अंक के निचले स्तर तक गया। अंत में यह 51.75 अंक या 0.26 प्रतिशत चढ़कर 19,716.45 पर बंद हुआ।

First Published - September 28, 2023 | 8:45 AM IST

संबंधित पोस्ट