Stock Market Today, 28 September : बाजार की मजबूत शुरुआत
बाजार ने तेजी के साथ शुरुआत की है। सेंसेक्स 125.35 अंक या 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 66,244.04 पर और निफ्टी 28.40 अंक या 0.14 फीसदी की तेजी के साथ 19,744.90 पर दिख रहा है। लगभग 1,502 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। 489 शेयरों में गिरावट पर कारोबार हो रहा है। वहीं, 75 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
प्री-ओपनिंग में मजबूत कारोबार
प्री-ओपनिंग में बाजार में मजबूती दिख रही है। सेंसेक्स 506.64 अंक यानी 0.77 फीसदी की बढ़त के साथ 66,625.33 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, निफ्टी 94.45 अंक यानी 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ 19800 के ऊपर दिख रहा है।
कैसा रहेगा आज का बाजार
तेल की कीमतों में बढ़ोतरी और मंथली डेरिवेटिव (एफएंडओ) एक्सपायरी के बीच आज यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
ग्लोबल मार्केट में भी मिले-जुले संकेत देखने को मिल रहे हैं। आज सुबह, गिफ्ट निफ्टी की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। खबर लिखे जाते समय, इसमें हल्की बढ़त देखने को मिली और यह 19,698 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है।
एशियाई बाजारों में भी मिलाजुला कारोबार है। हांगकांग का हैंग सेंग 0.57 प्रतिशत फिसल गया, और जापान का निक्केई 0.8 प्रतिशत गिर गया, जबकि ऑस्ट्रेलिया का ASX200 0.3 प्रतिशत चढ़ गया। बता दें कि साउथ कोरियाई बाजार आज बंद है।
यह भी पढ़ें : FPI: सितंबर में भारतीय बाजारों से विदेशी निवेशकों ने 13 हजार करोड़ से ज्यादा निकाले
रातोंरात, बेंचमार्क 10-वर्षीय अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड 4.6 प्रतिशत तक पहुंच गई – जो 2007 के बाद से इसका उच्चतम स्तर है, और ब्रेंट क्रूड 3 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 97 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.2 प्रतिशत नीचे गिरा। एसएंडपी 500 0.02 प्रतिशत बढ़ा, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 0.22 प्रतिशत बढ़ा।
यह भी पढ़ें : Morgan Stanley ने आईटी शेयरों का टारगेट प्राइस 29 फीसदी बढ़ाया
कल कैसी थी बाजार की चाल?
शेयर बाजार में बुधवार को बेहद उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स (Sensex Today) शुरुआती गिरावट से उबरने के बाद 66 हजार के पार बंद हुआ।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) में शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई । हालांकि, कारोबार के आखिरी एक घंटे में खरीदारी से बाजार को समर्थन मिला और सेंसेक्स 173.22 अंक या 0.26 प्रतिशत चढ़कर 66,118.69 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी 50 (Nifty 50) भी पॉजिटिव रुख के साथ बंद हुआ। निफ़्टी गिरावट के साथ 19,637.05 अंक पर खुला और ट्रेडिंग के दौरान 19,554 अंक के निचले स्तर तक गया। अंत में यह 51.75 अंक या 0.26 प्रतिशत चढ़कर 19,716.45 पर बंद हुआ।