facebookmetapixel
बिहार चुनाव पर भाकपा माले के महासचिव दीपंकर का बड़ा आरोप: राजग के तीन ‘प्रयोगों’ ने पूरी तस्वीर पलट दीदोहा में जयशंकर की कतर नेतृत्व से अहम बातचीत, ऊर्जा-व्यापार सहयोग पर बड़ा फोकसझारखंड के 25 साल: अधूरे रहे विकास के सपने, आर्थिक क्षमताएं अब भी नहीं चमकींपूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों को भाने लगी ‘काला नमक’ चावल की खेती, रिकॉर्ड 80 हजार हेक्टेयर में हुई बोआईभूख से ब्रांड तक का सफर: मुंबई का वड़ा पाव बना करोड़ों का कारोबार, देशभर में छा रहा यह देसी स्ट्रीट फूडDPDP नियमों से कंपनियों की लागत बढ़ने के आसार, डेटा मैपिंग और सहमति प्रणाली पर बड़ा खर्चजिंस कंपनियों की कमाई बढ़ने से Q2 में कॉरपोरेट मुनाफा मजबूत, पर बैंकिंग और IT में सुस्ती जारीबिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत: अब वादों पर अमल की चुनौती विकसित भारत को स्वच्छ प्रणाली की आवश्यकता: विकास भ्रष्टाचार से लड़ने पर निर्भर करता हैअगर कांग्रेस भाजपा से आगे निकलना चाहती है तो उसे पहले थोड़ी विनम्रता दिखानी होगी

Gold-Silver Price Today: त्योहारी सीजन के पहले बढ़ने लगे सोना- चांदी के दाम, 56 हजार के पार सोना

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने—चांदी के वायदा भाव में तेजी देखी जा रही है। Comex पर सोना 1834.30 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला।

Last Updated- October 06, 2023 | 11:02 AM IST
Gold Silver Price

सोने—चांदी की वायदा कीमतों की शुरुआत आज भी तेजी के साथ हुई। दोनों के वायदा भाव आज तेजी के साथ खुले। चांदी के वायदा भाव 67,000 रुपये के करीब और सोने के वायदा भाव 56,700 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने—चांदी की वायदा कीमतों में तेजी देखी जा रही है।

सोना हुआ महंगा

सोने के वायदा भाव आज तेजी के साथ खुले। MCX पर सोने का दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 127 रुपये की तेजी के साथ 56,735 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 117 रुपये की तेजी के साथ 56,725 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 56,739 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 56,692 रुपये के भाव पर निचला स्तर छू लिया। मई महीने में सोने के वायदा भाव ने 61,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

यह भी पढ़ें: Stocks to Watch today: आज फोकस में रहेंगे Rate sensitives, PB Fintech, Vedanta, IndiGo, GCP जैसे स्टॉक्स

चांदी के वायदा भाव भी चढ़े

चांदी के वायदा भाव में भी आज तेजी देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 58 रुपये की तेजी के साथ 66,825 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 244 रुपये की तेजी के साथ 67,012 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 67,099 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 66,825 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना—चांदी तेज

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने—चांदी के वायदा भाव में तेजी देखी जा रही है। Comex पर सोना 1834.30 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 1831.80 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 6.10 डॉलर की तेजी के साथ 1837.90 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 21.12 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 21.01 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.14 डॉलर की तेजी के साथ 21.15 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

First Published - October 6, 2023 | 10:36 AM IST

संबंधित पोस्ट