facebookmetapixel
माघ मेले में बसंत पंचमी पर 3.2 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया संगम स्नान, कल्पवासियों की वापसी शुरूBudget 2026: सैलरीड टैक्सपेयर्स को क्या मिलेगी राहत? न्यू टैक्स रिजीम पर बड़ा फोकसBudget 2026: कैपेक्स और रोजगार पर जोर, टैक्स कलेक्शन व विनिवेश बने रहेंगे चुनौतीदेश की अर्थव्यवस्था का रिपोर्ट कार्ड! Budget से पहले आएगा इकोनॉमिक सर्वे, जानें क्या है इसकी अहमियतBudget 2026: अहम तारीखें, इकोनॉमिक सर्वे और लाइव कवरेज; बजट से जुड़ी हर जरूरी जानकारीMarket This Week: FIIs की बिकवाली और सुस्त नतीजों से सहमा बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी 2.5% टूट; निवेशकों के ₹16 लाख करोड़ डूबेJSW Steel Q3 Results: मुनाफा तीन गुना से ज्यादा बढ़कर ₹2,400 करोड़ के पार, कुल आय ₹46,264 करोड़ परसुकन्या समृद्धि योजना के 11 साल पूरे! कैसे इसकी मदद से आप अपनी बेटी के लिए ₹72 लाख का फंड बना सकते हैं?Budget 2026: मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस से लेकर MSME तक; उद्योग जगत इस साल के बजट से क्या चाहता है?Cipla Q3FY26 Results: मुनाफा 57% घटकर ₹676 करोड़, अमेरिकी कारोबार में कमजोरी से झटका; शेयर 3.7% फिसले

Stocks to Watch today: आज फोकस में रहेंगे Rate sensitives, PB Fintech, Vedanta, IndiGo, GCP जैसे स्टॉक्स

Stocks to Watch on Friday, October 6, 2033: सॉफ्टबैंक ग्रुप द्वारा ब्लॉक डील के जरिए PB Fintech में 105 मिलियन डॉलर तक के शेयर बेचने की संभावना है।

Last Updated- October 06, 2023 | 8:45 AM IST
Stock Market

Stocks to Watch on Friday, October 6: सभी की निगाहें शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक के मौद्रिक नीति (MPC) निर्णय पर होंगी। सुबह 7:50 बजे गिफ्ट निफ्टी 36 अंक ऊपर 19,604 पर ट्रेड कर रहा था।

इस बीच, ग्लोबल लेवल पर, ज्यादातर एशिया-प्रशांत मार्केट (Asia-Pacific markets) आज अमेरिकी जॉब्स के आंकड़ों से पहले ऊंचे स्तर पर थे। ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 0.45 प्रतिशत बढ़कर कारोबार कर रहा था। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.31 प्रतिशत बढ़ा। वहीं,जापान में निक्केई 0.08 प्रतिशत गिर गया।

ओवरनाइट, अमेरिका में डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.03 प्रतिशत की गिरावट आई, S&P 500 में 0.13 प्रतिशत की गिरावट आई और नैस्डैक कंपोजिट में 0.12 प्रतिशत की गिरावट आई।

आज इन स्टॉक्स पर फोकस करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है-

Rate sensitives: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के ब्याज दर निर्णय के बीच बैंक, फाइनैंशियल सर्विस कंपनियों, ऑटोमोबाइल और रियल एस्टेट फर्म जैसे रेट सेंसिटिव शेयरों में आज हलचल देखने को मिलेगी।

New listing: वैलिएंट लेबोरेटरीज 6 अक्टूबर को शेयर बाजार में डेब्यू करेगी। इश्यू प्राइस 140 रुपये प्रति शेयर है।

Bajaj Finance: बोर्ड ने QIP और तरजीही इश्यू (preferential issue) के कॉम्बिनेशन के माध्यम से 10,000 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दे दी है।

PB Fintech: रिपोर्ट में कहा गया है कि सॉफ्टबैंक ग्रुप ब्लॉक डील के जरिए पीबी फिनटेक में 105 मिलियन डॉलर तक के शेयर बेचने की संभावना है।

ग्रुप लगभग 2.54 प्रतिशत हिस्सेदारी 752 – 767 रुपये प्रति शेयर पर बेचने पर विचार कर रहा है।

Vedanta: क्रिसिल रेटिंग्स ने गुरुवार को वेदांता लिमिटेड की लॉन्ग-टर्म बैंक सुविधाओं और डेट स्ट्रूमेंट्स को ‘नकारात्मक प्रभाव वाली रेटिंग निगरानी’ के तहत रखा।

InterGlobe Aviation: बढ़ते एविएशन टरबाइन ईंधन (ATF) के असर को कम करने के लिए इंडिगो एयरलाइंस 300 रुपये से 1000 रुपये के बीच फ्यूल चार्ज वसूलेगी। नया प्राइसिंग स्ट्रक्चर 6 अक्टूबर से लागू होगा।

State Bank of India: केंद्र ने चेयरमैन दिनेश खारा का कार्यकाल अगस्त 2024 तक बढ़ा दिया है।

Tinplate Company: टाटा स्टील लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड (TCIL) ने कहा कि वाणिज्यिक कर उपायुक्त (Deputy Commissioner of Commercial Taxes), जमशेदपुर सर्कल के कार्यालय ने कंपनी पर 39.9 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

Akzo Nobel India: कंपनी को जॉइंट कमिश्नर (ऑडिट महाराष्ट्र GST विभाग) से कारण बताओ और डिमांड नोटिस मिला है, जिसमें AY2017-28 से 2021-22 के लिए 12.27 करोड़ रुपये और ब्याज और जुर्माना मांगा गया है। इसी तरह, वित्त वर्ष 2017-18 के लिए जीएसटी कार्यालय, बेंगलूरु से 56.64 करोड़ रुपये का नोटिस मिला है।

Som Distilleries: कंपनी ने 350 रुपये प्रति शेयर की इंडिकेटिव प्राइस पर QIP लॉन्च किया।

Godrej Consumer Products: कठिन व्यापक आर्थिक माहौल में चुनौतियों का सामना करने के बावजूद कंपनी ने सितंबर तिमाही में बिक्री में दोहरे अंक की वृद्धि का अनुमान लगाया। कंपनी का यह अनुमान आर्गेनिक सेल के लिए है। समेकित बिक्री (Consolidated sales ) कम होकर सिंगल डिजिट में हो सकती है।

Adani Wilmar: खाद्य तेल की मात्रा में साल-दर-साल 5 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि खाद्य और रोजाना यूज वाली वस्तुओं (FMCG) की मात्रा Q2-FY24 में सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़ी। हालांकि, वैश्विक खाद्य तेल की कीमतों में भारी गिरावट के कारण कीमतों में कटौती के कारण स्टैंडअलोन बिक्री मूल्य वृद्धि में सालाना आधार पर 13 प्रतिशत की गिरावट आई है।

Laxmi Organics: कंपनी ने 283.27 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य पर QIP लॉन्च किया।

Sun Pharma: कंपनी ने एजेरक्स हेल्थ टेक प्राइवेट लिमिटेड में 37.76 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने का फैसला किया है।

Lupin: कंपनी को टॉल्वाप्टन टैबलेट (Tolvaptan Tablets), 15 मिलीग्राम, 30 मिलीग्राम, 45 मिलीग्राम, 60 मिलीग्राम और 90 मिलीग्राम के लिए यूनाइटेड स्टेट्स फूड ऐंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (US FDA) से अस्थायी मंजूरी मिल गई है।

KPI Green: कंपनी को सौर ऊर्जा परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिए कुल मिलाकर 12.10 मेगावाट के नए ऑर्डर प्राप्त हुए हैं।

First Published - October 6, 2023 | 8:45 AM IST

संबंधित पोस्ट