facebookmetapixel
50% टैरिफ, फिर भी नहीं झुके भारतीय निर्यातक, बिल चुकाया अमेरिकी खरीदारों नेनई नैशनल इले​क्ट्रिसिटी पॉलिसी का मसौदा जारी, पावर सेक्टर में 2047 तक ₹100 लाख करोड़ निवेश का अनुमानखदानें रुकीं, सप्लाई घटी, क्या कॉपर बनने जा रहा है अगली सुपरहिट कमोडिटी, एक्सपर्ट से जानेंभारत-पाकिस्तान परमाणु युद्ध के करीब थे, मैंने संघर्ष रोका: व्हाइट हाउस ब्रीफिंग में ट्रंप ने फिर किया दावाAmagi Media Labs IPO ने निवेशकों को किया निराश, 12% डिस्काउंट पर लिस्ट हुए शेयरGold and Silver Price Today: सोने ने हासिल की नई ऊंचाई, चांदी सुस्त शुरुआत के बाद सुधरीBudget 2026: PSU के भरोसे कैपेक्स को रफ्तार देने की तैयारी, अच्छी कमाई के लिए ब्रोकरेज की पसंद बने ये 6 सेक्टरReliance Share: 30% उछलेगा स्टॉक! ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; कहा – जियो लिस्टिंग और रिटेल ग्रोथ से मिलेगी रफ्तारभारत में एंट्री को तैयार ऐपल पे, साल के अंत तक डिजिटल भुगतान बाजार में मचा सकता है हलचलStocks to watch Today: Dr Reddys से लेकर Eternal और United Spirits तक, बुधवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Gold, Silver Price Today: ऑल टाइम हाई से फिसले सोना-चांदी, चेक करें MCX पर आज का भाव

Gold and Silver Rate today: खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में सोने के वायदा भाव 1,42,450 रुपये, जबकि चांदी के भाव 2,86,650 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे

Last Updated- January 16, 2026 | 10:15 AM IST
Gold and silver rate today
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी नरमी के साथ कारोबार कर रहे हैं। प्रतीकात्मक फोटो

Gold and Silver Rate today: सोने चांदी के वायदा कारोबार में रिकॉर्ड तेजी के बाद अब सुस्ती देखने को मिल रही है। दोनों के वायदा भाव शुक्रवार (16 जनवरी) को गिरावट के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में सोने के वायदा भाव 1,42,450 रुपये, जबकि चांदी के भाव 2,86,650 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी नरमी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

सोना हुआ सस्ता

सोने के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रैक्ट 532 रुपये की गिरावट के साथ 1,42,589 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 1,43,121 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 673 रुपये की गिरावट के साथ 1,42,448 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,42,751 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,42,400 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस साल 1,43,590 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

चांदी भी फिसली

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट 4,450 रुपये की गिरावट के साथ 2,87,127 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 2,91,577 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 4,927 रुपये की गिरावट के साथ 2,86,650 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 2,88,901 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 2,85,513 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने इस साल 2,92,960 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में Gold and Silver Rate लुढ़के

अंतरराष्ट्रीय बाजार में शुक्रवार को सोने-चांदी के वायदा कारोबार की शुरुआत सुस्त रही। Comex पर सोना 4,621.60 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 4,623.70 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 23.20 डॉलर की गिरावट के साथ 4,600.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के भाव ने इस साल 4,650.10 डॉलर के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

Comex पर चांदी के वायदा भाव 92.29 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला क्लोजिंग प्राइस 92.34 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 2.27 डॉलर की गिरावट के साथ 90.07 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। इसके भाव ने इस साल 93.70 डॉलर का उच्चतम स्तर छू लिया।

MCX, Comex पर Gold and Silver Rate

MCX Open Last Close LTP
सोना 1,42,589 1,43,121 1,42,448
चांदी 2,87,127 2,91,577 2,86,650
Comex Open Last Close LTP
सोना 4,621.60 4,623.70 4,600.50
चांदी 92.29 92.34 88.95

(नोट: MCX में सोने के वायदा भाव रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी रुपये प्रति किलो में हैं। कॉमेक्स में दोनों के वायदा भाव डॉलर प्रति ओंस में हैं। last trading price (LTP) खबर लिखे जाने के समय तक के हैं)

First Published - January 16, 2026 | 10:15 AM IST

संबंधित पोस्ट